उत्तर प्रदेश में चुनावी (Uttar Pradesh Election) माहौल के बीच हर राजनीतिक पार्टी द्वारा तरह तरह के दावे और वादे किए जाने का सिलसिला जारी है। यूपी चुनाव में सभी पार्टियां अपने घोषणापत्र में जनता को लुभाने के लिए हर वर्ग के लिए तरह तरह के दावे कर रही है। इस बीच आम आदमी पार्टी ने इन चुनावों के लिए अपने घोषणापत्र (AAP Manifesto for UP Election) में लोगों से किए गए वादों को सच में बदल देनी की बात कहीं है।
इस घोषणा पत्र में आप पार्टी ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली और सभी को बिजली बकाया माफ करने का वादा किया। साथ ही साथ पार्टी ने किसानों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति देने का भी वादा किया है। AAP कर्जमाफी का लाभ भी किसानों को देगी। इसके अलावा युवाओं के लिए बी आप ने कई तरह के ऐलान किए है, जिसमें 10 लाख नौकरियां देने के साथ 5,000 रुपये बेरोजगारी भत्ते देने का भरोसा दिया।
अपने घोषणापत्र में AAP ने कहा कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती हैं तो यूपी में महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये मिलेंगे। घोषणापत्र जारी करते हुए सांसद संजय सिंह ने कहा कि पार्टी बजट का 25% शिक्षा पर खर्च करेगी। साथ में शहीदों के परिवारों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने ये भी वादा किया कि सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाएगा। आउटसोर्सिंग के चलन को रोका जाएगा।