पंजाब में सत्ता हासिल (Punjab Assembly Election) करने की जंग दिन पर दिन दिलचस्प होती जा रही है। इस वक्त सभी पार्टियां इस मकसद में ही जुटी है कि किस तरह वो पंजाब की जनता का रूख अपनी तरफ मोड़े। इसके लिए बड़े बड़े वादे तक किए जा रहे है।
पंजाब में इस बार केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी काफी मजबूत स्थिति में दिख रही है। चुनाव से जुड़े कुछ ओपिनियन पोल सामने आए है, जिसके मुताबिक पंजाब में AAP का प्रदर्शन शानदार हो सकता है और वो राज्य में सबसे बड़ी पार्टी भी बनकर उभर सकती है।
इस बीच पंजाब की जनता को साधने के लिए केजरीवाल ने मोहाली में अपना पंजाब मॉडल (Kejriwal Punjab Model) पेश किया। इस मॉडल में केजरीवाल ने पंजाब की जनता से 10 बड़े वादे किए हैं और साथ ही ये भी कहा कि इससे पंजाब खुशहाल बनेगा। यही नहीं केजरीवाल ने ये भी बताया कि पंजाब में AAP सीएम चेहरे के साथ उतरेगी, जिसका ऐलान अगले हफ्ते कर दिया जाएगा।
– AAP ने जो वादे किए उसमें सबसे पहला वादा है रोजगार देने का। केजरीवाल ने कहा कि अगर उनकी सरकार पंजाब में सत्ता में आती है ऐसे रोजगार के अवसर पैदा करेंगे कि विदेश से युवा पंजाब आना शुरू करेंगे।
– केजरीवाल ने दूसरा बड़ा वादा पंजाब को नशा मुक्त बनाने का किया।
– अगला वादा पंजाब की शांति और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किया गया। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के अंदर शांति व कानून-व्यवस्था कायम करेंगे। बेअदबी की घटनाएं बढ़ी हैं लेकिन किसी एक भी मामले में सजा नहीं हुई है। उन्होंने बेअदबी के दोषियों को सजा दिलाने की बात कही।
– AAP ने पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की बात कही। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की तरह भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब होगा। सरकारी दफ्तरों में बिना पैसे से काम होगा।
– शिक्षा के स्तर में सुधार लाने की बात कही।
– अगला वादा स्वास्थ्य क्षेत्र को लेकर किया गया। वादे के मुताबिक पंजाब में AAP की सरकार सत्ता में आती है तो 16 हजार मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे। शानदार सरकारी अस्पताल बनाए जाएंगे। हर पंजाबी की छोटी से लेकर बड़ी बीमारी तक का इलाज मुफ्त में होगा होगा।
– AAP ने पंजाब में फ्री और 24 घंटे बिजली देने का वादा किया।
– पंजाब में AAP की सरकार बनने पर 18 साल से ऊपर की महिला के बैंक खाते में हर महीने एक हजार रुपये डाले जाएंगे।
– AAP ने कहा कि पंजाब में खेती व्यवस्था को ठीक किया जाएगा।
– AAP ने कहा कि पंजाब में इंडस्ट्री व उद्योग को उठाने के लिए काम किए जाएंगे। इंस्पेक्टर राज खत्म होगा।