उत्तर प्रदेश में सपा के महानगर अध्यक्ष के घर चोरी हुई है और यह चोरी इस तरह से की गई है कि कोई यह नहीं बात सकता कि चोर क्या चुरा कर ले गया। अब इस चोरी को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. यूपी में विपक्ष का आरोप है कि नोएडा पुलिस पर से भरोसा उठ गया है और वह घटना की सही तरीके से जांच नहीं कर रही है। दरअसल, यह पूरा मामला समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता के घर का है, जो सेक्टर 51 के शिवकला अपार्टमेंट में रहते हैं। उनके घर से 85 हजार रुपये चोरी हो गए और फ्लैट में आग लगा दी गई। महानगर अध्यक्ष का कहना है कि सेक्टर 59 में मामले की लिखित शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस की लापरवाही को लेकर लोगों में गुस्सा है।
एसी मैकेनिक पर चोरी का शक
पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में डॉ. आश्रय गुप्ता ने बताया कि उनके घर का एसी खराब होने पर उनके पिता संजय गुप्ता ने वोल्टास कंपनी के अधिकृत सर्विस सेंटर पर शिकायत दर्ज कराई थी। रविवार को कंपनी का शाहबाज नामक मैकेनिक एसी ठीक करने उनके फ्लैट पर पहुंचा। एसी ठीक करने के बाद मैकेनिक औपचारिकताएं पूरी करके चला गया। करीब डेढ़ घंटे बाद कमरे से धुआं निकलने लगा। इस पर छोटी बहन ने गार्ड और सुविधा केंद्र को फोन पर सूचना दी।
अलमारी से 85000 गायब, कपड़े जले
गार्ड और परिवार के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, आग पर काबू पाने तक अलमारी में रखे महंगे कपड़े और अन्य सामान जल चुके थे। आग पर काबू पाने तक अलमारी में रखे 85 हजार रुपये भी जल चुके थे। सपा महानगर अध्यक्ष का दावा है कि जब अलमारी से पैसे गायब हुए तो उसके अंदर कोई ज्वलनशील पदार्थ रखा था, जो हवा के संपर्क में आने से जलने लगा। इससे वहां रखे कपड़े और अन्य सामान में आग लग गई। उनके मुताबिक चोरी की घटना को दुर्घटना दिखाने के लिए चोरी की नई तरकीब अपनाई गई है।
आश्रय ने कहा- नोएडा पुलिस से मेरा भरोसा उठ गया है
घटना 18 अगस्त की बताई जा रही है। मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष ने अपने X पर लिखा, ‘कल मेरा @noidapolice से बिल्कुल भरोसा उठ गया।घर पर AC ठीक करने वाला आया और जाने के एक घंटे बाद घर के कमरे में आग लग गई जहाँ मेरे सारे कपड़े जल गए और वहाँ रखे पैसा भी गायब दिखे(जले नही मिले)और कोतवाल 49 ने बिना उसकी जांच कर आरोपी को छोड़ कर इल्जाम हमारे परिवार पर ही लगा दिए।‘
कल मेरा @noidapolice से बिल्कुल भरोसा उठ गया।घर पर AC ठीक करने वाला आया और जाने के एक घंटे बाद घर के कमरे में आग लग गई जहाँ मेरे सारे कपड़े जल गए और वहाँ रखे पैसा भी गायब दिखे(जले नही मिले)और कोतवाल 49 ने बिना उसकी जांच कर आरोपी को छोड़ कर इल्जाम हमारे परिवार पर ही लगा दिए। pic.twitter.com/D1nESoGMIY
— Dr.Ashray Gupta (@ashray_gupta) August 19, 2024
पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
वहीं, नोएडा पुलिस ने भी लिखित शिकायत दर्ज होने के 24 घंटे बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। सपा महानगर अध्यक्ष डॉ. आश्रय गुप्ता ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से घटना में तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
और पढ़ें: यूपी में फील्ड पोस्टिंग से हटाए गए मुस्लिम-यादव अफसर, अखिलेश यादव बोले- ‘उनकी जगह लेने वाले अफसर…’