चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में बीजेपी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। पिछले तीन दिनों से कई विधायकों और मंत्रियों के धड़ाधड़ इस्तीफों से पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई। 72 घंटों में कई मंत्री और विधायक पार्टी का साथ छोड़कर जा चुके है। इसमें अब ताजा नाम शामिल हुआ है योगी सरकार में आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी का। धर्म सिंह सैनी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। बता दें कि वो स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी माने जाते हैं।
इसके अलावा आज यानी गुरुवारों को तीन और विधायकों ने भी बीजेपी छोड़ दी है। औरया से बिधूना विधायक विनय शाक्य, शिकोहाबाद से विधायक मुकेश वर्मा और लखीमपुर खीरी से विधायक बाला प्रसाद अवस्थी ने भी इस्तीफा दे दिया। यही नहीं संभावनाएं तो ये तक जताई जा रही है कि बीजेपी का इस्तीफों का ये दौर यही नहीं थमेगा। आगे आने वाले वक्त और भी कई नेता चुनाव से पहले पार्टी को छोड़ सकते है, जिससे बीजेपी की मुख्सिलें बढ़ेगी।
बीजेपी में इस्तीफा देने का ये सिलसिला श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने शुरू कर दिया। तब से महज तीन दिनों में ये मंत्री और विधायक पार्टी को अलविदा कह चुके हैं…
– स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री
– दारा सिंह चौहान, कैबिनेट मंत्री
– धर्म सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री
– बदायूं जिले के बिल्सी से विधायक राधा कृष्ण शर्मा
– भगवती सागर, विधायक, बिल्हौर कानपुर
– सीतापुर से विधायक राकेश राठौर
– संतकबीरनगर से भाजपा विधायक जय चौबे
– बहराइच के नानपारा से विधायक माधुरी वर्मा
– विधायक बृजेश प्रजापति
– विधायक रोशन लाल वर्मा
– विधायक विनय शाक्य
– विधायक अवतार सिंह भड़ाना
– MLA मुकेश वर्मा
– बाला प्रसाद अवस्थी, विधायक