Home Blog Page 27

Sundargarh News: प्रेम प्रसंग का खूनी नतीजा, 3 महिलाओं समेत पांच लोगों की हत्या, एक महिला और बच्चों को बनाया बंधक

0
Jodhpur Beautician murder
Source: Google

कहते हैं कि प्यार करना गलत नहीं है लेकिन एक ही वक्त पर दो लोगों से प्यार करना किसी अपराध से कम नहीं है। और कभी-कभी इस अपराध का खूनी परिणाम भी हो सकता है। इसका अंदाजा आप मंगलवार रात ओडिशा (Odisha) के सुंदरगढ़ (Sundergarh) जिले में हुई खौफनाक घटना से लगा सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक यहां प्रेम प्रसंग को लेकर हिंसक झड़प हुई, जिसमें तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। इलाके में इस समय दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात का जायजा लिया। साथ ही, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

और पढ़ें: कानपुर DM आवास कैंपस में मिला कारोबारी की पत्नी का शव, हत्या के पीछे जिम ट्रेनर का हाथ, 4 महीने पहले दिया था साजिश को अंजाम

ये है पूरा मामला- Odisha love affair murder news

जानकारी के अनुसार यह घटना सुंदरगढ़ सदर पुलिस स्टेशन (Sundergarh Sadar Police Station) के पास हुई। घटना का कारण प्रेम संबंध था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महाराष्ट्र के खानाबदोश समुदाय (Nomadic communities) के अविनाश पवार नामक व्यक्ति का स्थानीय लोगों से झगड़ा हो गया। पवार के दोनों ही विवाहों से बच्चे हैं। स्थानीय लोगों के साथ अविनाश के प्रेम संबंधों को लेकर बढ़ते विवाद के परिणामस्वरूप हिंसक झड़प हुई।

Odisha love affair murder news
Source: Google

रात को खानाबदोश समूह पर हुआ अचानक हमला

खबरों की मानें तो, खानाबदोश समूह सो रहा था जब रात करीब 11 बजे चाकूधारी हमलावरों ने उन पर हमला किया। हमले में पांच लोगों की मौत हो गई, जिसमें अविनाश और एक अन्य महिला भी घायल हो गई। इसके बाद हमलावरों ने अविनाश की दूसरी पत्नी और दो बच्चों को बंधक बना लिया और भाग गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और सूचना मिलते ही तलाशी शुरू कर दी। आदिवासी गांव के दो गुटों के बीच कथित बड़े संघर्ष की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने तीन महिलाओं और दो पुरुषों को मृत पाया। घटना के पीड़ितों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। डॉग स्क्वॉड, फोरेंसिक

 crime news
Source- Google

हमलावरों की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस

सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है, जिसमें पांच प्रभारी निरीक्षक (आईआईसी) और चार पुलिस प्लाटून शामिल हैं। यह टीम हमलावरों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

स्थिति पर नज़र रखने और मामले की जांच के लिए पश्चिमी डीआईजी और सुंदरगढ़ एसपी ने सुंदरगढ़ जिला अस्पताल में घायलों से मुलाक़ात की। हमलावरों को पकड़ने और बंधकों को छुड़ाने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। उनके अनुसार इस घटना में कुछ आदिवासी शामिल हो सकते हैं जो यहां काम के लिए आए थे। हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।

और पढ़ें: Rajasthan Dalit Girl Rape: आरोपी बाबा बालकनाथ हुआ फरार, भीम आर्मी ने सीकर में किया प्रदर्शन, घोषित किया  ₹1 लाख का इनाम 

Bareilly: तांत्रिक मियां तो निकले करोड़पति, बोरी में 25 लाख कैश और करोड़ों के जेवर बरामद, हैरान कर देगा पूरा ममाला

0
Bareilly Tantrik Miyan
Source: Google

दिवाली (Diwali) का समय है और हर कोई मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) और कुबेर जी को प्रसन्न करने की कोशिश में लगा हुआ है ताकि भगवान उन पर कृपा करें और उन पर धन की वर्षा हो। इसके लिए लोग कई तरह के जादुई टोटके भी करते हैं। हालांकि अब तक ये असंभव लगता था कि कोई व्यक्ति सिर्फ जादुई टोटकों से करोड़पति बन सकता है, लेकिन अब उत्तर प्रदेश के बरेली से ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसे जानने के बाद आप भी कहेंगे कि इस दुनिया में कुछ भी संभव है। दरअसल, झाड़-फूंक करने वाले एक तांत्रिक (Bareilly Tantrik Miyan) के घर से लाखों रुपये नकद मिले हैं। इतना ही नहीं उसके यहां से बोरों में रखे सोने-चांदी के गहने भी बरामद हुए हैं। जिनकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।

और पढ़ें: कानपुर DM आवास कैंपस में मिला कारोबारी की पत्नी का शव, हत्या के पीछे जिम ट्रेनर का हाथ, 4 महीने पहले दिया था साजिश को अंजाम

पुलिस को इस बात का पता तब चला जब तांत्रिक बीमार पड़ गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। तांत्रिक के साथ रहने वाली दो शिष्याओं को पता था कि उसके पास कितना पैसा है और कहां रखा है। जब मकान मालिक और उन शिष्याओं के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ तो मामला पुलिस तक पहुंचा।

25 लाख कैश हड़पने को लेकर विवाद- Bareilly Tantrik Miyan money Dispute

खबरों के मुताबिक, बरेली के बहेड़ी इलाके में ताबीज देने वाले व्यक्ति के बीमार पड़ने के बाद शिष्यों और मकान मालिक के बीच एक करोड़ रुपये के जेवरात और करीब 25 लाख रुपये की नकदी को लेकर विवाद हो गया। विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और सामान जब्त कर लिया। लाखों रुपये के जेवर और करीब 25 लाख रुपये पुलिस के हाथ में देखकर सभी हैरान रह गए। पैसे एक बोरे में मिले और पुलिस ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया। मियां के घर से पुलिस ने करीब 25 लाख रुपये नकद और एक करोड़ रुपये के कीमती सोने-चांदी के जेवर जब्त किए हैं।

Bareilly Tantrik Miyan
Source: Google

तांत्रिक की खराब हो गई थी तबीयत 

जानकारी के अनुसार संभल के रहने वाले सैयद अतहर मियां लोगों के लिए ताबीज का काम करते हैं और गुरसोली गांव में किराए के मकान में रहते हैं। जानकारी के अनुसार शनिवार को मियां की तबीयत अचानक खराब हो गई। इसके बाद मियां को अस्पताल लाया गया। अस्पताल लाए जाने के बाद मियां के साथ रहने वाली शिष्याओं और मकान मालिक के बीच मियां के पैसे और चांदी को लेकर झगड़ा हो गया। जब पुलिस पहुंची तो एक हाथ में 500 रुपये के नोट और दूसरे हाथ में सोने-चांदी के जेवर से भरा बोरा देखकर सभी हैरान रह गए।

Bareilly Tantrik Miyan
Source: Google

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल से लौटने के बाद पुलिस मियां को यह सामान सौंप देगी। बोरे में नकदी समेत करीब एक करोड़ रुपये का सोना-चांदी मिला है। इसे कब्जे में लेने को लेकर मारपीट भी हुई।

पुलिस नहीं दे रही संपत्ति का ब्योरा 

तांत्रिक मियां के घर से मिली करोड़ों रुपए की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात के बारे में पुलिस अभी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। थानेदार के मुताबिक, तांत्रिक (Bareilly Tantrik Miyan) की तबीयत ठीक होने पर उसे थाने बुलाकर नकदी और सामान दे दिया जाएगा।

और पढ़ें: Rajasthan Dalit Girl Rape: आरोपी बाबा बालकनाथ हुआ फरार, भीम आर्मी ने सीकर में किया प्रदर्शन, घोषित किया  ₹1 लाख का इनाम 

अमेरिका ने माना रूसी सेना दुनिया में सबसे ताकतवर! भारत को नहीं माना टॉप 10 के लायक, जानें क्या है पूरा माजरा  

0
world most powerful army Russian
Source: Google

हाल ही में अमेरिका की एक बड़ी डिफेंस मैगजीन ने रूसी सेना (world most powerful army Russian) को दुनिया की सबसे ताकतवर सेना माना है, जबकि भारत इस सूची में टॉप 10 से बाहर हो गया है। हैरानी की बात ये हैं कि ग्लोबल फायरपावर रिपोर्ट 2024 (Global Firepower Report 2024) के अनुसार भारत की सेना चौथे स्थान (India’s army ranking) पर है। लेकिन यहां गौर करने वाली बात है कि पिछले साल ग्लोबल फायरपावर की सैन्य शक्ति रैंकिंग में रूसी सेना को अमेरिकी सेना के बाद दूसरे स्थान पर रखा गया था। कई अन्य सैन्य रैंकिंग संस्थाओं और मीडिया समूहों ने अब तक रूसी सेना को अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर रखा है। जिसके चलते इस रैंकिंग पर सैन्य विशेषज्ञों द्वारा कई सवाल भी उठाए जा रहे हैं।

और पढ़ें: आखिर Mark Cuban ने क्यों किया Elon Musk को ब्लॉक, क्या राजनीतिक मतभेद का है नतीजा?

मैगजीन की रैंकिंग में क्या कहा गया- Global Firepower Report 2024

यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट मैगजीन की रैंकिंग के अनुसार, रूस की सेना दुनिया में सबसे मजबूत है। समाचार साइट ने कहा कि 22 मार्च से 23 मई, 2024 के बीच, सर्वेक्षण में “विभिन्न विशेषज्ञताओं और देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले दुनिया भर के लगभग 17,000 लोगों का सर्वेक्षण किया गया।” रैंकिंग में दूसरे स्थान पर अमेरिकी सेना है, उसके बाद इजरायली सेना है।

Vladimir Putin vs Joe Biden
Source- Google

शीर्ष 10 सेनाओं में भारत नहीं शामिल

चीन, दक्षिण कोरिया, ईरान, यूनाइटेड किंगडम, यूक्रेन, जर्मनी और तुर्की भी दुनिया के सबसे शक्तिशाली सैन्य शक्ति वाले शीर्ष दस देशों में शामिल हैं। खास बात यह है कि भारत इस रैंकिंग में शीर्ष 10 में नहीं है। इस संदर्भ में, यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट मैगजीन (US News and World Report Magazine) की रैंकिंग पर भी चिंता व्यक्त की जा रही है। ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स जैसी अंतरराष्ट्रीय सैन्य रैंकिंग के अनुसार, भारत चौथे स्थान पर है। केवल चीन, रूस और संयुक्त राज्य अमेरिका ही उन श्रेणियों में भारत से ऊपर हैं।

पुतिन ने सैनिकों की संख्या बढ़ाने का दिया आदेश

पिछले महीने ही राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने रूसी सेना को अपने सैनिकों की संख्या 180,000 बढ़ाकर कुल 1.5 मिलियन सक्रिय सैनिक करने का आदेश दिया था। इससे रूसी सेना चीन के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सेना बन जाएगी। आधिकारिक सरकारी वेबसाइट पर प्रकाशित यह आदेश 1 दिसंबर से प्रभावी होगा। इसमें कहा गया है कि सशस्त्र बलों का कुल आकार 2.38 मिलियन (2380000) लोगों तक बढ़ाया जाना है।

fighter jets of Russia
Source: Google

रूस के पास होगी दूसरी सबसे बड़ी सेना

एक प्रमुख सैन्य थिंक टैंक, इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटेजिक स्टडीज (IISS) के आंकड़ों के अनुसार, इस तरह के विस्तार से रूस की सेना आकार में चीन के बाद दूसरे स्थान पर आ जाएगी और उसे अमेरिका और भारत के संयुक्त सैनिकों से भी अधिक सक्रिय लड़ाकू सैनिक मिलेंगे। IISS की रिपोर्ट के अनुसार बीजिंग के पास 2 मिलियन से अधिक सैनिक सक्रिय ड्यूटी पर हैं। पुतिन का निर्देश रूसी सेना द्वारा रूस के कुर्स्क क्षेत्र से यूक्रेनी सेना को खदेड़ने और पूर्वी यूक्रेन में आगे बढ़ने के प्रयास के साथ मेल खाता है।

और पढ़ें: ‘तुम मेरे राजा नहीं हो!..’ भरे हॉल में हुई King Charles III की घोर बेइज्जती! ऑस्ट्रेलियाई संसद में महिला सीनेटर का फूटा गुस्सा

रामभद्राचार्य महाराज विवाद पर अभिनव अरोड़ा ने तोड़ी चुप्पी, चिकन वाले विडिओ को लेकर भी दी सफाई, इन 7 यूट्यूबर के खिलाफ की कोर्ट में शिकायत

0
Abhinav Arora controversy
Source: Google

इन दिनों बाल संत के नाम से मशहूर अभिनव अरोड़ा (Baal saint Abhinav Arora) विवादों में घिरते जा रहे हैं। पहले उन्हें उनके पिता का बिजनेस प्रोडक्ट कहा गया और उनकी भक्ति को फ्रॉड बताया गया।  इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें अभिनव चिकन खाने की बात करते नजर आए और उसके बाद उनका एक और ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद अभिनव ने अपनी छवि सुधारने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और 7 यूट्यूबर्स के खिलाफ केस दर्ज कराया।

और पढें: Abhinav Arora exposed! भगवान की भक्ति नहीं बल्कि पिता की ब्रांडिंग शक्ति ने बनाया “यंगेस्ट बाबा”, पूरी सच्चाई जानकर चौंक जाएंगे आप

दरअसल हाल ही में अभिनव अरोड़ा जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य (Rambhadracharya Maharaj) की एक धार्मिक सभा में मौजूद थे। अभिनव मंच पर जोर-जोर से राम का नाम जप रहे थे। लेकिन तभी स्वामी रामभद्राचार्य ने उन्हें टोकते हुए कहा, ‘उसे नीचे उतारो, मेरी भी मर्यादा है।’ जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अभिनव अरोड़ा ने क्या कहा? (Abhinav Arora Rambhadracharya Maharaj controversy)

वीडियो वायरल होते ही अभिनव अरोड़ा का बयान सामने आया। उन्होंने कहा, ‘इसे इतना बड़ा मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है? किसी ने यह क्यों नहीं बताया कि इसके बाद रामभद्राचार्य जी ने उन्हें अपने कमरे में बुलाया और आशीर्वाद दिया।’ उन्होंने ये भी बताया कि यह वीडियो प्रतापगढ़ का नहीं है, बल्कि एक साल पुराना है और वृंदावन का है।

अभिनव ने बताया कि रामभद्राचार्य ने उन्हें क्यों डांटा। अभिनव ने कहा, मैं सद्गुरु रामभद्राचार्य जी के दर्शन करके भक्ति में डूब गया था। मुझे लगता है कि मैंने मंच की मर्यादा का उल्लंघन किया। यह मेरी गलती थी। मैंने फिर कभी ऐसा नहीं किया।

मां चिकन बनाती है- Abhinav Arora chicken video

दूसरी तरफ अभिनव का एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह अपनी मां की तारीफ करते हुए ऐसी सच्चाई का खुलासा करते हैं, जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती है। अभिनव वीडियो में कहते सुनाई देते हैं, ‘वह मेरे लिए चिकन बनाती हैं, लेकिन खुद नहीं खातीं। वह हम दोनों भाई-बहनों से बहुत प्यार करती है।’

अभिनव के यह स्वीकार करने के बाद कि वह चिकन खाते हैं, लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। क्योंकि अभिनव खुद अपने इंटरव्यू में कहते हैं कि वह शाकाहारी हैं और वह खुद नॉनवेज खाने का विरोध करते हैं।

अभिनव ने दी चिकन वीडियो पर अपनी सफाई

हाल ही में ABP न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में अभिनव अरोड़ा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों पर खुलकर बात की और उन्होंने यह भी कहा कि चिकन वाला वीडियो कोरोना के दौरान लगाए गए लॉकडाउन के दौरान का है। उन्होंने कहा कि मैंने एक कविता से चिकन वाली ये लाइनें पढ़ी थीं और मैं बस उन्हीं लाइनों को दोहरा रहा था। उन्होंने कहा वो चिकन बिल्कुल नहीं खाते। वो प्याज़ और लहसुन भी नहीं खाते। अभिनव ने कहा कि इन सभी वीडियो के पीछे एक ही मकसद है कि उनकी भक्ति पर सवाल उठाए जाएं और उन्हें फ़र्जी भक्त करार दिया जाए।

अभिनव ने कहा उन्हें धमकी मिल रही

यहां तक ​​कि अभिनव ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं, उनके साथ गाली-गलौज की जा रही है। अब वह इन सभी शिकायतों को लेकर कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं और उन्होंने उन सभी यूट्यूबर्स के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है जो उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं। अभिनव ने बताया उन्होंने कोर्ट में 7 यूट्यूबर के खिलाफ शिकायत की है (Abhinav Arora file case against youtuber)।

अभिनव ने आगे बताया, ‘मेरे घर के बाहर हल्ला हो रहा है। जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मैं कब तक बर्दाश्त करूंगा। मैं कोर्ट नहीं जाना चाहता था लेकिन मुझे जाना ही पड़ा।’

ये हैं वो यूट्यूबर

News24 हिन्दी के मुताबिक पहला आरोपी यूट्यूब चैनल ‘Only Desi’ का संचालक अंकित पटेल है, दूसरा आरोपी यूट्यूब चैनल गैंगस्टा पर्सपेक्टिव्स का संचालक श्वेताभ गंगवार है, तीसरा आरोपी यूट्यूब चैनल @RakeshIndliaofficial का संचालक राकेश कुमार है। चौथा आरोपी अनुराग जोशी यूट्यूब चैनल MR AJ @a_j का संचालक है। पांचवां आरोपी अभिजीत वैष्णव है जो यूट्यूब चैनल @Abhijeet Vaishnav चलाता है, जबकि छठा आरोपी नितिन है जो यूट्यूब चैनल @OyeVelle2016 चलाता है। सातवां आरोपी देवांग कनाबर है जो चैनल @DevangKanabar चलाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

कौन है अभिनव अरोड़ा

बाल संत (Baal saint Abhinav Arora) के नाम से मशहूर 10 साल के अभिनव अरोड़ा के वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं। ऐसे में कोई उन्हें फ्रॉड कहता है तो कोई कहता है कि उनके माता-पिता ने उन्हें फर्जी बाबा बना दिया है। लेकिन कई लोग इस छोटे से बच्चे को संत मानते हैं।

और पढ़ें: भगवान बुद्ध ने कभी मांसाहारी भोजन खाने को नहीं कहा, फिर बौद्ध धर्म में मांसाहारी भोजन की अनुमति क्यों है?

जानें कब है छोटी दिवाली? इस दिन भूलकर भी न करें ये काम, मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज

0
Diwali Laxmi Puja
source: google

दिवाली का पर्व धन और समृद्धि की देवी लक्ष्मी (Mata Lakshmi) को प्रसन्न करने के लिए मनाया जाता है। लोग अपने घरों में माता लक्ष्मी का स्वागत करते हैं और धन, सुख-समृद्धि की प्राप्ति की कामना करते हैं। वहीं, दिवाली से एक दिन पहले छोटी दिवाली आती है जिसे नरक चतुर्दशी (Naraka Chaturdashi) भी कहा जाता है। इस त्यौहार का विशेष महत्व है क्योंकि कहा जाता है कि इस दिन भगवान कृष्ण ने नरकासुर नामक राक्षस का वध किया था। इस दिन का महत्व जानते हुए आइए आपको बताते हैं कि छोटी दिवाली पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।

और पढ़ें: दिवाली पर इन 7 चीजों का दान करने से देवी लक्ष्मी होती हैं नाराज, घर में आती है दरिद्रता

कब है छोटी दिवाली (Naraka Chaturdashi)?

नरक चतुर्दशी का दूसरा नाम छोटी दिवाली है। पंचाग के अनुसार चतुर्दशी तिथि 30 अक्टूबर को दोपहर 1:16 बजे से शुरू होकर 31 अक्टूबर को दोपहर 3:53 बजे समाप्त होगी। चूंकि छोटी दिवाली शाम को मनाई जाती है, इसलिए यह आयोजन 30 अक्टूबर 2024 को बुधवार को होगा।

Diwali Mela, Banaras
Source: Google

छोटी दिवाली के दिन करें ये उपाय-

इस दिन यमराज की पूजा की जाती है और घरों में दीप जलाए जाते हैं। मान्यता है कि इस दिन पूजा करने से पापों से मुक्ति मिलती है। साथ ही इस दिन यम देव की पूजा करने से अकाल मृत्यु का भय भी समाप्त हो जाता है।

– नरक चतुर्दशी के दिन सुबह उठकर पूरे शरीर पर तेल की मालिश करनी चाहिए। इसके बाद स्नान करना चाहिए। मान्यता है कि चतुर्दशी के दिन तेल में देवी लक्ष्मी और सभी जल में मां गंगा का वास होता है। इसलिए ऐसा करने से देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

diwali laxmi puja
Source: Google

– छोटी दिवाली के दिन भगवान कृष्ण की पूजा करना शुभ माना जाता है। इसके अलावा नरक चतुर्दशी को काली चौदस के नाम से भी जाना जाता है। इसलिए मान्यता है कि इस दिन मां कालिका की पूजा करने से दुख दूर होते हैं।

नरक चतुर्दशी पर ना करें ये काम-

  • चूँकि नरक चतुर्थी पर यमराज का पूजन (Worship of Yamraj) किया जाता है, इसलिए इस दिन किसी भी जीव की मृत्यु नहीं होनी चाहिए।
  • इस दिन देर से सोना उचित नहीं है। ऐसा करने से देवी लक्ष्मी नाराज़ होती हैं, जिससे घर में दरिद्रता आती है।
  • नरक चतुर्थी पर तेल चढ़ाना अच्छा विचार नहीं है क्योंकि इससे देवी लक्ष्मी नाराज़ होती हैं। इसके अलावा, इस दिन मांसाहारी भोजन से बचना चाहिए।

 (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Nedrick News किसी भी तरह की मान्यता, सूचना की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।)

और पढ़ें: धनतेरस से भाई दूज तक जानें अलग-अलग परंपराएं | Rituals of Dhanteras, Bhai Dooj in Hindus

अब जनगणना में शामिल होगा ‘संप्रदाय’ का कॉलम, जानिए जाति और धर्म से कैसे होगा अलग?

0
census data
Source: Google

India Census 2025 Schedule: भारत में जनगणना 2021 में होनी थी, लेकिन COVID-19 महामारी के कारण इसे टाल दिया गया। तब से इसकी तारीखों के बारे में कोई निश्चित जानकारी (India Ki Janganana Kab Hogi) नहीं मिल पाई। हालांकि, अब जानकारी सामने आई है कि जनगणना अगले साल से शुरू होने जा रही है। इसके आंकड़े साल 2026 में जारी किए जा सकते हैं। इस बार की जनगणना कई मायनों में अलग होने जा रही है। दरअसल, कहा जा रहा है कि इस बार की जनगणना में संप्रदाय (Sect column in Census) को लेकर भी सवाल पूछे जाने की संभावना है। लोगों से उनके संप्रदाय से जुड़ी जानकारी भी जुटाई जा सकती है।

और पढ़ें: सितंबर से शुरू हो सकती है जनगणना! भारत में कितनी जातियां हैं, जानिए क्या कहता है 2011 की जनगणना का डेटा

जनगणना में संप्रदाय का कॉलम- Sect column in Census

अब तक जनगणना पैटर्न में केवल धर्म और वर्ग के बारे में पूछताछ की गई है। इसके अलावा, एससी, एसटी और सामान्य श्रेणियों को ध्यान में रखा जाता है। लेकिन इस बार, यह भी पूछा जा सकता है कि वह किस संप्रदाय से संबंधित है। आइए अब इसे एक उदाहरण से समझाने का प्रयास करें। उदाहरण के लिए, जातियों में ब्राह्मण, क्षत्रिय और वैश्य जैसे समूह शामिल हैं, जबकि इस्लाम में शिया और सुन्नी शामिल हैं। केंद्र सरकार संप्रदाय, वर्ग और धर्म के आधार पर जनगणना के आह्वान पर विचार कर रही है।

caste census
Source – Google

इसे जाति और धर्म से कैसे अलग समझा जा सकता है?

जनगणना में ‘संप्रदाय’ का कॉलम आमतौर पर किसी व्यक्ति की धार्मिक या सांस्कृतिक पहचान से संबंधित होता है, लेकिन इसे जाति और धर्म (Caste and Religion in Census) से अलग तरीके से देखा जाता है। इसका उद्देश्य है कि यह व्यक्ति के धार्मिक समुदाय या उप-समुदाय को दर्ज करे, जो कि मुख्य धर्म के भीतर एक विशिष्ट समूह या परंपरा हो सकता है।

  1. धर्म: धर्म से तात्पर्य उस प्रमुख धार्मिक समूह से है, जिससे व्यक्ति संबंधित है, जैसे हिंदू, मुस्लिम, ईसाई, सिख, आदि।
  2. जाति: जाति का संबंध भारत के सामाजिक ढांचे से होता है, खासकर हिंदू धर्म में विभिन्न जातियों और उपजातियों से। उदाहरण के लिए, ब्राह्मण, क्षत्रिय, यादव आदि।
  3. संप्रदाय: संप्रदाय का संबंध धर्म के भीतर एक उप-समूह या परंपरा से होता है। यह एक ऐसी पहचान हो सकती है जो व्यक्ति की धार्मिक मान्यताओं या परंपराओं में अधिक बारीकी से परिलक्षित होती है।

उदाहरण द्वारा समझें

  • धर्म: यदि एक व्यक्ति हिंदू धर्म से संबंधित है, तो उसका धर्म कॉलम में ‘हिंदू’ दर्ज होगा।
  • जाति: यदि वही व्यक्ति हिंदू धर्म में ब्राह्मण जाति से संबंधित है, तो उसका जाति कॉलम में ‘ब्राह्मण’ लिखा जा सकता है।
  • संप्रदाय: यदि वह व्यक्ति ‘वैष्णव’ संप्रदाय का अनुयायी है, तो संप्रदाय कॉलम में ‘वैष्णव’ दर्ज किया जा सकता है, जो कि हिंदू धर्म के भीतर भगवान विष्णु के अनुयायियों का एक संप्रदाय है।

इसी तरह, मुस्लिम समुदाय में भी धर्म ‘मुस्लिम’ होगा, जाति ‘सैयद’ या ‘पठान’ हो सकती है, और संप्रदाय में ‘सुन्नी’ या ‘शिया’ दर्ज किया जा सकता है। इस तरह, संप्रदाय एक ऐसा कॉलम है जो व्यक्ति की धार्मिक पहचान को और बारीकी से समझने में सहायक होता है, जबकि जाति और धर्म उससे व्यापक और विभिन्न सामाजिक ढांचे को दर्शाते हैं।

डिजिटल तरीके से जुटाए जाएंगे आंकड़े

साथ ही, यह देश में पहली बार होगा जब जनगणना के आंकड़े जुटाने के लिए डिजिटल तरीकों का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए एक अनूठा पोर्टल बनाया गया है। आपको बता दें कि कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने समुदाय के हिसाब से जनगणना कराने की मांग की है। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि समुदाय के आंकड़े ज़्यादा सटीक नियम बनाने में काफ़ी उपयोगी हो सकते हैं।

Indian population
Source: Google

जनगणना में कितने सवाल किए जाएंगे?

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जनगणना में 31 सवाल पूछे जाएंगे। इसमें परिवार का कुल संख्या,  परिवार की मुखिया महिला है या नहीं, कमरों की संख्या और परिवार के पास फोन, स्कूटर या बाइक है या नहीं, जैसे सवाल शामिल हैं। रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े कई सवाल भी पूछे जाएंगे।

और पढ़ें: उत्तराखंड में जाति का इतिहास है बहुत पुराना, जानिए राज्य की सबसे पुरानी जाति कौन-सी रही है

दिवाली ग्लोअप के लिए चेहरे पर लगाएं ये 5 चीजें

0
Face pack, Face mask
Source: Google

इस दिवाली अगर आप भी सुन्दर दिखाना चाहते हैं. अगर आपको भी दिवाली ग्लो की तरह ग्लोइंग स्किन चाहिए है. तो इस दिवाली ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए आपको महंगे प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं है. कुछ घरेलू चीजें आपकी त्वचा को ग्लोइंग बना सकती हैं.

ये 5 आसान मास्क हैं जो आप घर पर आसानी से बना सकते है. 

शहद और दही का मास्क – शहद और दही का फेस मास्क स्किन को मॉइस्चराइज और ब्राइटन करता है. इस मास्क को बनाने के लिए आपको शहद और दही को मिलाकर एक पेस्ट बनाना होगा. उसके बाद 15-20 मिनट तक चेहरे पर अप्लाई करके रखें. इसके बाद इसे ठंडे पानी से धो लें.

टमाटर और नींबू का रस – टमाटर और नींबू का रस स्किन को  विटामिन सी और लाइकोपीन से भर देता है, जिससे    स्किन सईनी और ग्लोइंग होती है. इस मास्क को बनाने के लिए एक कटोरी में टमाटर का रस और नींबू का रस मिलाकर एक पेस्ट बना लें. इसके बाद अपने चेहरे पर 10-15 मिनट तक अप्लाई करके रखें और ठंडे पानी से धो लें.

एलोवेरा जेल और गुलाब जल
एलोवेरा जेल और गुलाब जल त्वचा को हाइड्रेट और ठंडक पहुंचाते हैं.  इस मास्क को बनाने के लिए आप एलोवेरा जेल और गुलाब जल को मिलाकर एक अच्छा सा पेस्ट बना लें. 15-20 मिनट तक लगाकर रखें और पानी से धो लें. इस मास्क को लगाने से पहले अपनी त्वचा को अच्छी तरह साफ करें और मास्क को लगाने के बाद ठंडे पानी से धो लें.

Also Read : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी में नहीं थम रहा अवैध निर्माण का सिलसिला, हादसों से नहीं ली कोई सीख, जानें क्या है पूरा मामला.

एग मास्क का करें यूज
आपको बता दें कि चेहरे पर से ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए आप एग मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसे बनाने के लिए चेहरे पर अंडे का सफेद भाग में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इसे 20 से 30 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में चेहरे को नॉर्मल पानी से धो दें. आपका चेहरा चमक उठेगा और सारे ब्लेक हेट्स निकल जाएंगे.

फलों का फेस पैक का करें यूज
अगर आपके पास दिवाली से पहले फेशियल करने का समय नहीं है तो आप घर पर फलों का फेस पैक बना सकती हैं. यह आपके चेहरे पर निखार को दोगुना कर देगा. पपीता फेस पैक एक बेहद अच्छा ऑप्शन है. इस फेस पैक को बनाने के लिए आप सबसे पहले पपीते के गूदे को निकाल लें और उसमें नींबू और दही मिलाकर इसे चेहरे पर लगाएं. इसके बाद चेहरे को पानी से धो दें. चेहरा कुछ ही देर में चमकने लगेगा.

also read : Bigg Boss 18 Highlights: विवेन ने दिया चाहत को अनोर्गनाइज्ड सदस्य का टैग, बिग बॉस ने सजा देने की बजाय दे डाली बड़ी जिम्मेदारी . 

Bigg Boss 18 Highlights: विवेन ने दिया चाहत को अनोर्गनाइज्ड सदस्य का टैग, बिग बॉस ने सजा देने की बजाय दे डाली बड़ी जिम्मेदारी

0
Bigg Boss 18 Vivian Dsena
Source: Google

Bigg Boss 18 Highlights: बिग बॉस 18 में इस बार काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। शो इस समय लड़ाई-झगड़ों से भरा हुआ है। हाल ही में शो से जुड़ा एक प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बिग बॉस घरवालों से पूछते हैं कि सबसे अनोर्गनाइज्ड सदस्य कौन है। इस पर सलमान खान के शो (Salman Khan Show Bigg Boss 18)  के कंटेस्टेंट विवियन डीसेना (Vivian Dsena) चाहत पांडे का नाम लेते हैं। और यहीं से शुरू हुआ बड़ा ट्विस्ट। दरअसल, अनोर्गनाइज्ड सदस्य को सजा देने की जगह उसे क्लास मॉनिटर बना दिया जाता है। जिसका मतलब ये हुआ कि बिग बॉस घरवालों को घर के काम बांटने की जिम्मेदारी चाहत को देते हैं। वहीं, जब तक रजत घरवालों को ट्रेनिंग देंगे, तब तक चाहत तय करेंगी कि उन्हें किस सदस्य को कौन सा काम सौंपना है।

और पढ़ें: Bigg Boss 18: अजय देवगन ने किया चौंकाने वाला खुलासा, सिंघम अगेन की शूटिंग के दौरान 3 महीने के लिए हो गए थे अंधे

चाहत-अविनाश मिश्रा में हुई लड़ाई- Chahat Pandey-Avinash Mishra fight

चाहत बिग बॉस के निर्देशों के अनुसार घरवालों को काम सौंपती हैं, जिसपर कई सदस्य आपत्ति जताते हैं। चाहत फिर अविनाश से रात में खाने की मेज साफ करने के लिए कहती है। हालांकि, अविनाश अपना काम पूरा नहीं करते, इसके बाद अविनाश और चाहत में बहस होती है। इसके बाद चाहत रोने लगती है। रजत और श्रुतिका उसे इस बात पर दिलासा देते हैं। चाहत कहती हैं कि, ‘वो लोग मुझे परेशान कर रहे हैं।’ इसपर रजत दलाल कहते हैं ‘जब तुम्हारा मौका आएगा, तब तुम भी मत करना।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

दरअसल, टेबल की सफाई को लेकर चाहत अविनाश से कहती हैं, ‘अविनाश तुमने रात को टेबल साफ नहीं की? ये सुनकर अविनाश कहता है, मैं क्यों बताऊं? इस पर रजत दलाल भड़क जाते हैं और अविनाश को खूब डांटते हैं। वो अविनाश से कहते हैं, तुम रात को यहां बैठकर उसे दुखी क्यों कर रहे हो? फिर वो घर के सभी लड़कों से कहते हैं कि यहां कोई भी किसी लड़की को बिना वजह दुखी नहीं करेगा।’

बात हाथापाई तक पहुंची

रजत दलाल (Rajat Dalal) की बातों से अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) चिढ़ जाते हैं। वह रजत दलाल से भिड़ जाते हैं और चिल्लाते हैं, ‘ये सब करके तू क्या दिखाना चाहता है?’ रजत अविनाश को चेतावनी देते हैं कि ऐसा मत कर। ये तेरे बाप का घर नहीं है।’ दोनों के बीच हाथापाई होती है और घर के बाकी लोग बीच-बचाव करने के लिए बीच में आते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

20 दिन में 3 एलिमिनेशन, अब घर में ये कंटेस्टेंट्स

6 अक्टूबर को ‘बिग बॉस 18’ शुरू होने के बाद से पिछले 20 दिनों में तीन एलिमिनेशन हो चुके हैं। इसमें मुस्कान और नायरा के अलावा हेमा शर्मा का नाम भी शामिल है। वहीं, इस घर में विवियन डीसेना, चाहत पांडे, ऐलिस कौशिक, शिल्पा शिरोडकर, अविनाश मिश्रा, तजिंदर सिंह बग्गा, करणवीर मेहरा, शहजादा धामी, रजत दलाल, चुम दरंग और ईशा प्रतियोगी के रूप में बने हुए हैं।

और पढ़ें: Bigg Boss 18 Double Eviction: मुस्कान बामने के बाद ये कंटेस्टेंट हुई घर से बेघर! शो में 400 जोड़ी कपड़े लेकर पहुंची थीं

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी में नहीं थम रहा अवैध निर्माण का सिलसिला, हादसों से नहीं ली कोई सीख, जानें क्या है पूरा मामला

0
Greater Noida West's Shahberi Illegal construction
Source: Google

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी (Greater Noida West Shahberi) इलाके में अवैध निर्माण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस इलाके में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, जिनसे प्रशासन ने कोई खास सबक नहीं लिया है। यह इलाका 155 हेक्टेयर जमीन पर फैले अवैध निर्माण के जाल से घिरा हुआ है, जिसमें चार साल पहले एक इमारत गिरने से नौ लोगों की जान चली गई थी। शाहबेरी में लगातार अवैध निर्माण कार्य चल रहा है, जो न सिर्फ नियमों का उल्लंघन है बल्कि स्थानीय निवासियों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा बन गया है।

और पढ़ें: नोएडा प्राधिकरण के आरोपों में घिरे 100 से अधिक अफसरों पर हो सकती है कार्रवाई, बड़ा घोटाला आया सामने

आईआईटी दिल्ली की रिपोर्ट से अनदेखी- Greater Noida West Shahberi illegal Construction

छोटे बिल्डर शाहबेरी की उस संपत्ति पर आठ मंजिला इमारतें और व्यावसायिक परिसर बना रहे हैं, जो अब प्राधिकरण के नियंत्रण में नहीं है। आईआईटी दिल्ली की ऑडिट रिपोर्ट (IIT Delhi Audit Report) में इन इमारतों को खतरनाक माना गया था और बाद में अधिकारियों ने उनमें से कुछ को सील कर दिया था। हालांकि, उस सील को तोड़ने के बाद, लोग इन खतरनाक संरचनाओं में रहने लगे हैं। सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने के अलावा, यह परिस्थिति सरकार के कामकाज के तरीके पर भी सवाल उठाती है।

Greater Noida West's Shahberi Illegal construction
Source: Google

अधिकारियों की मिलीभगत

खबरों की मानें तो, शाहबेरी में हो रहे अवैध निर्माण के पीछे जिला खेल अधिकारी, एडीएम और अन्य उच्च पदस्थ अधिकारी हैं। यह चौंकाने वाला तथ्य है। प्राधिकरण के डिवीजन वन के अधिकारियों के अनुसार वे इस अवैध निर्माण को रोकने में असमर्थ हैं। इस अवैध निर्माण के खेल में मिलीभगत का स्तर इसी से पता चलता है।

पुलिस और प्राधिकरण के बीच का विवाद

शाहबेरी मामले (Greater Noida West Shahberi illegal Construction) की विडंबना यह है कि स्थानीय पुलिस चौकी का प्रभारी लोगों को अधिकारियों के खिलाफ विद्रोह करने के लिए उकसाता है जबकि स्थानीय पुलिस बल की आवश्यकता होती है। इस संदर्भ में, एक जूनियर इंजीनियर (जेई) ने शिकायत दर्ज कराई है कि पुलिस लोगों को अधिकारियों पर पत्थर फेंकने के लिए उकसाती है। इस गंभीर आरोप ने यह दर्शाया है कि स्थानीय सरकार कानून प्रवर्तन और अवैध विकास के साथ मिलकर कैसे काम करती है।

Greater Noida West's Shahberi Illegal construction
Source: Google

वसूली की संभावना

इस मामले में एक और गंभीर आरोप यह है कि कुछ अधिकारी हर महीने शाहबेरी से बड़ी रकम ले रहे हैं। नतीजतन, अनधिकृत विकास को रोकने के लिए कोई वास्तविक कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। प्राधिकरण की अतिक्रमण विरोधी टीम भी इस मामले में मूकदर्शक बनी हुई है। यह मामला दर्शाता है कि स्थानीय सरकार और प्राधिकरण के सहयोग ने अवैध विकास के जाल को कैसे मजबूत किया है।

खतरे में आम जनता

शाहबेरी में चल रहे अवैध निर्माण (Shahberi illegal Construction) से न केवल प्राधिकरण की छवि धूमिल हो रही है, बल्कि आम जनता की सुरक्षा भी खतरे में पड़ रही है। ऐसे में जरूरी है कि स्थानीय प्रशासन इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करे और अवैध निर्माण के खिलाफ ठोस कदम उठाए। इस मुद्दे की गंभीरता को समझने के लिए जरूरी है कि प्रशासन सख्त कार्रवाई करे और नियमों का उल्लंघन कर ऐसे निर्माण कार्य करने वालों पर लगाम लगाए।

और पढ़ें: हिंडन और यमुना के खादर में कृषि भूमि की बिक्री पर प्रतिबंध हटा, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डीएम नोएडा के इस आदेश पर भी लगाई फटकार

अमेरिका, फ्रांस, आर्मेनिया… बन गए हैं भारत के डिफेंस खरीदार, यह देश तो धड़ाधड़ खरीद रहा भारतीय हथियार

0
India's Defence Exports
Source: Google

भारत का रक्षा उद्योग (India’s Defence Industry) वैश्विक स्तर पर तेजी से बढ़ रहा है और अमेरिका, फ्रांस और आर्मेनिया प्रमुख रक्षा खरीदार बनकर उभरे हैं। तीनों ही देश भारतीय रक्षा उपकरणों (Indian Defence Equipment) की बढ़ती गुणवत्ता और विश्वसनीयता पर भरोसा जता रहे हैं। वहीं अगर भारत के रक्षा निर्यात की बात करें तो इसमें भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 10 सालों में भारत के रक्षा निर्यात में 30 गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। रविवार को आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारत इस समय दुनिया भर के 100 से ज्यादा देशों को सैन्य उपकरण निर्यात कर रहा है। ये सौदे न सिर्फ भारत की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दे रहे हैं बल्कि इससे देश की सामरिक क्षमता और वैश्विक स्तर पर इसकी रक्षा तकनीक की साख भी बढ़ रही है। आइए जानते हैं किस देश ने क्या खरीदा:

और पढ़ें: पुतिन से दोस्ती से लेकर 5 साल बाद जिनपिंग से बातचीत और ब्रिक्स के भावी एजेंडे तक, यहां पढ़ें पीएम मोदी के 16वें ब्रिक्स सम्मेलन में क्या रहा खास

भारत के रक्षा निर्यात में बढ़ोतरी (India’s Defence Exports)

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार 2023-2024 में भारत के रक्षा निर्यात (India’s Defence Exports) में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। भारत ने इस वर्ष अन्य देशों को 21,083 करोड़ रुपये (2.6 बिलियन डॉलर) से अधिक मूल्य के सैन्य हार्डवेयर बेचे हैं। सूत्रों का दावा है कि सरकारी और निजी भारतीय व्यवसाय पहले से ही लगभग 100 देशों को फ़्यूज़, गोला-बारूद और हथियारों सहित बड़ी मात्रा में सैन्य हार्डवेयर निर्यात कर रहे हैं। ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल, डोर्नियर-228 विमान, तोपें, रडार, आकाश मिसाइल, पिनाका रॉकेट और बख्तरबंद वाहन इन पूर्ण हथियार प्रणालियों और प्लेटफार्मों के कुछ उदाहरण हैं।

India's Defence Exports
Source: Google

रक्षा उत्पादन में तीन गुना की वृद्धि

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, रक्षा क्षेत्र में पहले से ही 16 सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाएँ, 430 लाइसेंस प्राप्त व्यवसाय और 16,000 मध्यम और लघु व्यवसाय हैं, जो दर्शाता है कि रक्षा औद्योगिक आधार बढ़ रहा है। सूत्रों के अनुसार, 2014-15 से देश के रक्षा उत्पादन में काफी वृद्धि हुई है। 2014-2015 से, उत्पादन मूल्य लगभग तीन गुना हो गया है। उनके अनुसार, भारतीय उद्यमों ने हाल के वित्तीय वर्ष में 1,27,265 करोड़ रुपये मूल्य के उपकरण बनाए, जो 2014-15 में 46,429 करोड़ रुपये से अधिक है।

भारत से किस देश ने क्या खरीदा

सूत्रों के अनुसार, लॉकहीड मार्टिन और बोइंग जैसी बड़ी अंतरराष्ट्रीय रक्षा कंपनियों के लिए भारतीय कंपनियों द्वारा बनाए गए हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर के महत्वपूर्ण कलपुर्जे अमेरिका भेजे जाते हैं। कई सॉफ्टवेयर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फ्रांस को निर्यात किए जाते हैं, जबकि एटीएजीएस आर्टिलरी गन, पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम, स्वाथी वेपन लोकेटिंग रडार और अन्य महत्वपूर्ण सिस्टम आर्मेनिया को निर्यात किए जाते हैं। वहीं, अर्मेनिया भारत से सबसे अधिक हथियार खरीदने वाला देश है।

India's Defence Exports
Source: Google

भारत कौन-कौन से हथियार बना रहा

इस उत्पादन मूल्य का इक्कीस प्रतिशत हिस्सा निजी क्षेत्र से आता है। एलसीए तेजस लड़ाकू विमान (LCA Tejas fighter aircraft), विमान वाहक, युद्धपोत, पनडुब्बी, एमबीटी अर्जुन, एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम, लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल, हाई मोबिलिटी व्हीकल, वेपन लोकेटिंग रडार, 3डी टैक्टिकल कंट्रोल रडार, सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो और आकाश मिसाइल सिस्टम देश के सबसे महत्वपूर्ण रक्षा प्लेटफॉर्म में से हैं।

और पढ़ें: ‘तुम मेरे राजा नहीं हो!..’ भरे हॉल में हुई King Charles III की घोर बेइज्जती! ऑस्ट्रेलियाई संसद में महिला सीनेटर का फूटा गुस्सा