Home Blog Page 23

कार के साथ चाबी का भी कराएं इंश्योरेंस, वरना गाड़ी चोरी होने पर उठाना पड़ेगा भारी नुकसान

0
Benefits or Key Insurance car Insurance
source: google

Benefits or Key Insurance: आज के समय में वाहन मालिकों के लिए कार बीमा (इंश्योरेंस) करवाना एक ज़रूरत बन गया है। हालांकि, ज़्यादातर लोग यह भूल जाते हैं कि सिर्फ़ कार का बीमा करवाना ही काफ़ी नहीं है, बल्कि कार की चाबियों का बीमा (car key insurance) करवाना भी बहुत ज़रूरी है। अगर आपकी कार चोरी हो जाती है और चाबी खो जाती हैं, तो आपको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में, चाबी का बीमा आपके लिए सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत प्रदान करता है।

और पढ़ें: GST on Helmets: IRF ने की बड़ी मांग- हेलमेट पर 18 फीसदी से घटकर शून्य हो GST, जानिए क्या है पूरा मामला

कार की चाबी का इंश्योरेंस क्यों जरूरी? (Benefits or Key Insurance)

एक टाइम था कि कार की सिंपल मैन्युअल चाबी (simple manual key) आती थी। ऐसे में चाबी का इंश्योरेंस नहीं लेते थे तो काम चल जाता था, लेकिन हाल के समय में FOB, इलेक्ट्रिक चाबी आती है जिनकी कीमत हजारों में होती है। इनका इंश्योरेंस नहीं लेने पर आपके ऊपर भारी पड़ सकता है।

Benefits or Key Insurancecar Insurance
source: google

चाबी इंश्योरेंस का महत्व

जब कोई कार चोरी होती है, तो बीमा कंपनियां आमतौर पर कार के इंश्योरेंस के आधार पर क्लेम प्रोसेस करती हैं। लेकिन यदि आपके पास चाबी का इंश्योरेंस नहीं है, तो नई चाबी बनवाने या लॉक सिस्टम बदलवाने का खर्च आपकी जेब से करना पड़ सकता है। चाबी इंश्योरेंस आपके इस खर्च को कवर करने में मदद करता है और यह सुनिश्चित करता है कि गाड़ी चोरी होने या चाबी के खोने की स्थिति में आपको आर्थिक रूप से परेशानी न हो।

इंश्योरेंस पॉलिसी में चाबी कवरेज का लाभ- Why car key insurance necessary

चाबी इंश्योरेंस पॉलिसी एक अतिरिक्त कवर के रूप में उपलब्ध होता है, जिसे आप अपनी मौजूदा कार इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ जोड़ सकते हैं। यह पॉलिसी आपके वाहन की चाबी के खोने, चोरी या नुकसान के मामले में सुरक्षा प्रदान करती है। कई बार चाबी खो जाने पर पूरे लॉकिंग सिस्टम को बदलना पड़ता है, जो काफी महंगा साबित हो सकता है। ऐसे में चाबी का बीमा आपके लिए वित्तीय सहारा बनता है।

Benefits or Key Insurancecar Insurance
source: google

चाबी बीमा के लाभ

– कार की चाबी खोने या चोरी होने की स्थिति में, बीमा पॉलिसी आपको बहुत ज़्यादा पैसे खर्च करने से बचाती है।

– अपनी चाबियों का बीमा करवाने से आपको मानसिक शांति मिलती है क्योंकि आपको पता होता है कि किसी भी अप्रिय घटना के मामले में आप सुरक्षित हैं।

–  चाबी बीमा प्रीमियम आमतौर पर कम होते हैं और इसे अपनी कार पॉलिसी में जोड़ना आसान होता है।

कैसे कराएं चाबी का इंश्योरेंस

अपनी मौजूदा कार बीमा पॉलिसी में चाबी का बीमा जोड़ने के लिए, आपको अपनी बीमा कंपनी से संपर्क करना होगा (How to Get Key Insurance)। सुनिश्चित करें कि आपकी पॉलिसी में यह कवर शामिल है या इसे अलग से जोड़ने की आवश्यकता है। इसके लिए बीमा कंपनी से प्रीमियम की जानकारी लें और पॉलिसी की शर्तों को ध्यान से पढ़ें।

कार के साथ-साथ चाबी का भी बीमा करवाना एक समझदारी भरा कदम है, जो आपको अप्रत्याशित खर्चों से बचा सकता है। यह आपकी कार की सुरक्षा के साथ-साथ आपकी वित्तीय सुरक्षा के लिए भी एक महत्वपूर्ण उपाय है। इसलिए, अगली बार जब आप अपनी कार का बीमा करवाएं, तो चाबी का बीमा करवाना न भूलें।

और पढ़ें: Kawasaki या Royal Enfield? जानें आपके लिए कौन सी मोटरसाइकिल है बेस्ट, दोनों की कीमत में है बड़ा अंतर

19 साल की युवती संग कांग्रेस नेता का कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल, पार्टी ने किया बर्खास्त, पहले भी हो चुका है ऐसा कांड

0
Baghpat Congress leader Yunus Chaudhary MMS
Source: Google

Abhishek Manu Singhvi viral MMS: यूपी कांग्रेस के एक नेता का कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है (UP Congress Leader MMS scandal)। वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के बागपत में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रहे यूनुस चौधरी का है(Baghpat Congress leader Yunus Chaudhary MMS)। एमएमएस सार्वजनिक करने के आरोप में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस घटना को लेकर विपक्षी दलों ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। वीडियो सार्वजनिक होने के बाद कांग्रेस ने चौधरी को बागपत जिला अध्यक्ष पद से हटा दिया है। हालांकि, यह पहला मामला नहीं है जब किसी कांग्रेस नेता का एमएमएस वायरल हुआ हो। इससे पहले 2012 में अभिषेक मून सिंघवी सीडी कांड और 2009 में नारायण दत्त तिवारी कांड भी सुर्खियों में रहा था।

और पढ़ें: लालू यादव का शासन: भारत रत्न की मांग से पहले जानें उनके कार्यकाल के विवाद और घोटाले

यूनुस चौधरी पर होगी कारवाई

बड़ौत थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मनोज चहल ने बताया कि 19 वर्षीय पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर यूनुस चौधरी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 75 (1) (यौन उत्पीड़न और महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना) और 79 (महिला की निजता में दखलंदाजी) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है। एसएचओ ने कहा, “सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।”

Baghpat Congress leader Yunus Chaudhary MMS
Source: Google

दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर जारी बयान में यूनुस चौधरी ने इस घटना को अपने राजनीतिक विरोधियों की साजिश बताया है। उनका कहना है कि उन्हें बदनाम करने के लिए उनके विरोधियों ने वीडियो को एडिट करके वायरल किया है।

अभिषेक मुन सिंघवी का CD कांड(अप्रैल 2012) Abhishek Manu Singhvi viral MMS

देश के मशहूर वकील लक्ष्मीमल सिंघवी के बेटे और कांग्रेस प्रवक्ता और सांसद अभिषेक मनु सिंघवी का एक आपत्तिजनक वीडियो भी वायरल हुआ था। वे 2012 में एक विवाद में फंस गए थे। दरअसल, मनु पर एक महिला वकील के साथ शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगा था। उन पर आरोप था कि एक वीडियो में वे एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं। सिंघवी ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि यह वीडियो फर्जी है और उनकी छवि खराब करने के इरादे से बनाया गया है। इस विवाद के बाद सिंघवी ने कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया था। वे लंबे समय तक पार्टी से भी दूर रहे।

नारायण दत्त तिवारी कांड (दिसंबर 2009) – Narayan Dutt Tiwari viral MMS

नारायण दत्त तिवारी के केस से कौन अनजान है? वे एक मजबूत कांग्रेसी थे और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे, लेकिन चुनाव हार गए। उन्हें उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया। उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनने के बावजूद उनके रंगनी मिजाजी ने उनके करियर को नुकसान पहुंचाया। दिसंबर 2009 में जब उनकी सीडी सामने आई, तब वे आंध्र प्रदेश के राज्यपाल थे। विरोध के कारण पार्टी को उन्हें पार्टी से निकालना पड़ा। तब पूर्व केंद्रीय मंत्री शेर सिंह की बेटी ने दावा किया था कि नारायण दत्त तिवारी उनके बेटे रोहित शेखर के पिता हैं। मेडिकल जांच में यह बात सही साबित हुई।

और पढ़ें: Champa Vishwas Rape Case: बिहार में 90 का वो काला दशक! सत्ता, शासन और यौन शोषण के आरोप की धुंधली दास्तां

मैं जा रही हूँ… MMS वायरल होने पर पाकिस्तानी टिक टॉकर Minahil Malik ने उठाया कठोर कदम, करोड़ों की है मालकिन

0
MMS viral Pakistani Tik Toker Minahil Malik's lifestyle
Source: Google

Minahil Malik lifestyle: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी टिकटॉकर काफी ट्रेंड कर रही है और इस ट्रेंड के पीछे की वजह है उसका पर्सनल वीडियो वायरल होना। दरअसल हम बात कर रहे हैं मिनाहिल मलिक (Pakistani TikToker Minahil Malik MMS) की। मिनाहिल मलिक पाकिस्तान की एक मशहूर टिकटॉक स्टार और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जो अपने मनोरंजक वीडियो और फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं, जो उनकी क्रिएटिविटी और स्टाइल की सराहना करते हैं।

और पढ़ें: छह साल बाद भी ‘स्त्री’ का जादू बरकरार, जानें कम बजट की फिल्म ने कैसे रचा इतिहास

वायरल हुआ MMS (Pakistani TikToker Minahil Malik MMS)

कथित वीडियो मलिक और उनके बॉयफ्रेंड का बताया जा रहा है। कपल के बीच इंटीमेट सीन वाले इस वीडियो को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है। जहां कुछ लोग मीनाहिल मलिका का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं और इसे पीआर स्टंट बता रहे हैं। इसी बीच मलिक ने इस वीडियो को लेकर एक पोस्ट शेयर की है।

मलिक के मैसेज ने बढ़ाई सनसनी

इंस्टाग्राम पर लिखे मैसेज में उन्होंने सभी को अलविदा कह दिया है, जिसके बाद उनके अगले कदम को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। मिनाहिल मलिक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, मेरे लिए ये आसान नहीं था, लेकिन मैं थक गई हूं। अलविदा कहना मुश्किल है। अब और लड़ाई नहीं प्यार फैलाओ।  मैं जा रही हूं। मैं तुम्हें मिस करूंगी. मैं तुमसे प्यार करती हूं। अपना ख्याल रखना।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Minahil malik (@minahilmalik727)

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए जाने के बाद से इस संदेश को 32,000 से अधिक बार देखा जा चुका है और 7,400 से अधिक उपयोगकर्ताओं ने इस पर टिप्पणी की है।

कौन है मिनाहिल मलिक? (Who is Minahil Malik)

28 जुलाई, 1994 को कराची, पाकिस्तान में जन्मी मिनाहिल मलिक 30 वर्षीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और TikTok स्टार हैं। उन्होंने अपने फैशन और लाइफस्टाइल (Minahil Malik lifestyle) कंटेंट के ज़रिए लोकप्रियता हासिल की। ​​मिनाहिल मलिक पाकिस्तान की डिजिटल दुनिया में 1.8 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के साथ एक जानी-मानी हस्ती हैं। वह आकर्षक कंटेंट बनाती हैं, लेकिन हाल ही में वायरल वीडियो लीक सहित विवादों का भी सामना करना पड़ा है।

टिकटॉक स्टार मिनाहिल मलिक की जीवनी

मिनाहिल मलिक (Minahil Malik family) के दो भाई-बहन हैं, मियां अज़ीब और अहमद रेहान। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अविवाहित हैं और उनके मौजूदा बॉयफ्रेंड TikTok स्टार का नाम हारिस अली है।

म्यूज़िक वीडियो में भी आ चुकी हैं नजर

मिनाहिल मलिक कई पाकिस्तानी म्यूज़िक वीडियो में भी नज़र आ चुकी हैं, जिनमें कासिम अली का “जोकर” (2022) और रमन रोमाना का “जेलस” (2022) शामिल हैं। अपने YouTube चैनल पर, जिसका नाम उनके नाम पर रखा गया है, मिनाहिल मलिक अपने व्लॉग शेयर करती हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मौजूदा कुल संपत्ति उनके सभी आय स्रोतों से लगभग $2 मिलियन है।

और पढ़ें: Sunny Deol: 2001 के बाद खत्म होने लगा था करियर, फिर 22 साल बाद मिली एक ऐसी फिल्म जिसने वापस दिलाया खोया हुआ स्टारडम

मध्य प्रदेश में कोदो बाजरा खाने से 10 हाथियों की मौत कैसे हुई? क्या है कोदो बाजरा जानें…

0
Kodo Millet, 10 elephants died after eating Kodo millet
Source: Google

10 elephants died after eating Kodo millet – हाल ही, में मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ नेशनल पार्क से एक खबर सामने आई हैं कि मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ नेशनल पार्क में पिछले तीन दिनों में 13 हाथियों के झुंड में से 10 जंगली हाथियों की मौत हो गई. हाथियों की मौत को लेकर भोपाल से दिल्ली तक हड़कंप मचा हुआ है. सरकार ने दो कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है, लेकिन सवाल उठ रहे हैं क्या कोदो की फसल को खाने के बाद हाथियों की मौत हो सकती है या नहीं? इसे लेकर अभी तक जांच जारी है.

जानें क्या है पूरा मामला  

दरअसल, हाल ही में मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ से एक नया मामला सामने जिसमे बताया जा रहा हैं कि कोदो (Kodo Millet) खाने से 10 हाथियों की मौत हो गई हैं. शुरुआती जांच रिपोर्ट में हाथियों की मौत की वजह कोदो को बताया जा रहा है जिस पर स्थानीय किसानों को रत्ती भर यकीन नहीं है. हाथियों की मौत के बाद से मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मचा हुआ है. सरकार ने दो वन विभाग के दो कर्मचारियों को सस्पेंड भी कर दिया है. वही कुछ लोगो का सवाल है कि आखिर कोदो खाने से कैसे किसी की मौत हो सकती हैं.  हालांकि इसे लेकर अभी तक जांच जारी है.

शुरुआती जांच रिपोर्ट के मुताबिक कोदो की फसल को ही हाथियों की मौत की वजह बताया जा रहा है. जांच रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि कोदो की फसल में जहर था जो हाथियों की मौत का कारण बन गया. इस मामले को लेकर सबसे पहले 29 अक्टूबर को 4 हाथी मृत और 6 हाथी गंभीर रूप से बीमार हालत में पाए गए थे. फिर ठीक उसी के अगले दिन यानी 30 अक्टूबर को इनमें से 4 और हाथियों ने दम तोड़ दिया था. इसके बाद 31 अक्टूबर को भी बाकी 2 बीमार हाथियों की भी जान चले गयी.

आगे पढ़े : Big Boss 18 Wild Card Contestant: कशिश कपूर ने आते ही घर को बनाया जंग का मैदान, ईशा सिंह को बनाया निशाना

क्या हैं कोदो (Kodo Millet)

कोदो बाजरा (Kodo Millet), जिसे हिंदी में “कोदो” भी कहा जाता है, यह एक प्रकार का अनाज है जो मुख्यतः भारत में उगाया जाता है. यह एक पारंपरिक फसल है, जो सूखे और कठिन जलवायु में भी अच्छी तरह से बढ़ती है. कोडो बाजरा पोषक तत्वों से भरपूर होता है और इसमें उच्च फाइबर, प्रोटीन, और विभिन्न विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं. इसमें आयरन, जिंक, और मैग्नीशियम जैसे खनिज होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण हैं. वही कोदो बाजरा (Kodo Millet) ग्लूटेन- फ्री भी होता है. यह एक बढ़िया विकल्प है उन लोगों के लिए जो ग्लूटेन से परहेज करते हैं. दूसरी और कोदो बाजरा का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, जिससे यह मधुमेह के मरीजों के लिए लाभकारी है. इसके अलवा उच्च फाइबर सामग्री पाचन में सहायता करती है.

 

Kodo Millet , Bajra
Source: Google

कैसे किया जाता है कोदो बाजरा का उपयोग

कोदो बाजरा को दाल, खिचड़ी, या रोटी बनाने में इस्तेमाल किया जाता है. इसे उबालकर या भूनकर भी खाया जा सकता है. वही कोदो बाजरा की खेती करने के लिए कम पानी की आवश्यकता होती है, जिससे यह जलवायु परिवर्तन के दौर में एक टिकाऊ विकल्प है. इस प्रकार, कोदो बाजरा एक पोषक तत्वों से भरपूर और स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद अनाज माना जाता हैं. कोदो बाजरा भारत में कई आदिवासी और आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों के लिए मुख्य भोजन है. शोधकर्ताओं के अनुसार, यह ‘सबसे कठोर फसलों में से एक है, जो उच्च उपज क्षमता और उत्कृष्ट भंडारण गुणों के साथ सूखा सहन करती है’

कोदो बाजरा जहरीला क्यों हो जाता है

जर्नल ऑफ साइंटिफिक एंड टेक्निकल रिसर्च में प्रकाशित 2023 के शोध पत्र, ‘कोडुआ विषाक्तता में साइक्लोपियाज़ोनिक एसिड विषाक्तता का संभावित जोखिम’ के अनुसार, कोदो बाजरा मुख्य रूप से शुष्क और अर्ध-शुष्क क्षेत्रों में उगाया जाता है. हालाँकि, कभी-कभी “वसंत और गर्मियों जैसी पर्यावरणीय परिस्थितियाँ एक निश्चित प्रकार के विषाक्तता के लिए उपयुक्त होती हैं, जिससे फसल का अधिक आर्थिक नुकसान होता है.”

आगे पढ़े : कैसे सलमान, शाहरुख़ और आमिर खान के आने के बाद चंकी पांडे का करियर हो गया बर्बाद?

Forex Reserves: चीन, जापान और स्विटजरलैंड के बाद भारत के पास चौथा सबसे बड़ा विदेशी मुद्रा भंडार, अमेरिका को भी टक्कर देने का दम रखते हैं ये देश

0
India Forex Reserve data US Economy
Source: Google

India Forex Reserve data: भारत न केवल दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, बल्कि विदेशी मुद्रा भंडार के मामले में भी उसने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। चीन (China), जापान (Japan) और स्विटजरलैंड (Switzerland) के बाद सबसे ज्यादा विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) वाले देशों की सूची में भारत चौथे स्थान पर आ गया है। अपनी बढ़ती आर्थिक ताकत के कारण भारत ने दुनिया में सबसे ज्यादा विदेशी मुद्रा भंडार वाले देशों की सूची में अपना स्थान हासिल कर लिया है। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार अपने इतिहास में पहली बार 700 बिलियन अमेरिकी डॉलर को पार कर गया है।

और पढ़ें: नरेंद्र मोदी का अधूरा कार्यकाल, भगवंत मान को जेल और मुकेश अंबानी को हार्ट अटैक! प्रसिद्ध ज्योतिषी विवेक त्रिपाठी ने की ये तीन बड़ी भविष्यवाणियां

कितना हो गया मुद्रा विदेशी भंडार-

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की रिपोर्ट के अनुसार, 27 सितंबर को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 12.588 अरब अमेरिकी डॉलर बढ़कर 704.885 अरब अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

India Forex Reserve data
Source: Google

हालांकि, पिछले महीने के विदेशी मुद्रा आंकड़ों में गिरावट का संकेत मिला। ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि आरबीआई ने रुपये को गिरने से रोकने के लिए कदम उठाया। विदेशी मुद्रा भंडार की पर्याप्त मात्रा घरेलू आर्थिक गतिविधियों को बाहरी दुनिया से होने वाले झटकों से बचाने में मदद करती है।

एक साल के आयात के लिए काफी है भंडार

वर्तमान अनुमानों के अनुसार, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार कम से कम एक वर्ष के लिए इसके अनुमानित आयात को कवर करेगा। किसी देश के केंद्रीय बैंक या मौद्रिक प्राधिकरण द्वारा रखी गई संपत्ति को विदेशी मुद्रा भंडार के रूप में जाना जाता है। आरक्षित मुद्राओं का उपयोग आमतौर पर विदेशी मुद्रा भंडार रखने के लिए किया जाता है। आमतौर पर अमेरिकी डॉलर, यूरो, पाउंड स्टर्लिंग और जापानी येन की छोटी मात्रा के साथ।

विदेशी मुद्रा बाजारों पर RBI की कड़ी निगरानी

विदेशी मुद्रा बाजारों पर RBI की कड़ी निगरानी रहती है। यह बाजार को व्यवस्थित रखने के लिए ही कदम उठाता है। इसका लक्ष्य किसी पूर्व निर्धारित लक्ष्य स्तर या बैंड का उपयोग किए बिना विनिमय दर में अत्यधिक उतार-चढ़ाव को सीमित करना है। रुपये में भारी गिरावट को रोकने के लिए, RBI अक्सर तरलता को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाता है, जिसमें डॉलर बेचना भी शामिल है।

India Forex Reserve data
Source: Google

दस साल पहले भारतीय रुपया एशिया की सबसे अस्थिर मुद्राओं में से एक था। हालाँकि, तब से यह सबसे विश्वसनीय मुद्राओं में से एक बन गया है। जब रुपया मजबूत होता है, तो RBI रणनीतिक रूप से डॉलर खरीदता है; जब यह गिरता है, तो वह उन्हें बेच देता है। जब मुद्रा कम अस्थिर होती है, तो भारतीय परिसंपत्तियाँ निवेशकों को अधिक आकर्षित करती हैं। इससे आर्थिक पूर्वानुमान लगाने में सुविधा होती है।

अधिक विदेशी मुद्रा भंडार का क्या लाभ है?

इस रिजर्व से मुद्रा की कीमत स्थिर रहती है। इसके अलावा, यह वित्तीय आपदाओं से भी बचाता है। विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) होने पर देश अंतरराष्ट्रीय व्यापार को अधिक आसानी से संचालित कर सकते हैं। रिजर्व के कारण देशों के लिए अधिक अनुकूल ब्याज दरों पर ऋण प्राप्त करना आसान हो जाता है।

अमेरिका के लिए चुनौती

चीन, जापान और भारत जैसे देशों की बढ़ती आर्थिक ताकत निस्संदेह अमेरिका के लिए एक समस्या है, भले ही अमेरिकी अर्थव्यवस्था (US Economy) दुनिया में सबसे बड़ी बनी हुई है और डॉलर प्राथमिक मुद्रा बनी हुई है। यह दर्शाता है कि दुनिया अधिक बहुध्रुवीय होती जा रही है। कई राष्ट्र अब वैश्विक अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, हालाँकि अमेरिका पहले अग्रणी शक्ति हुआ करता था।

और पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट स्टेटस पैनल को विस्तार मिला: दलित धर्मांतरण पर आयोग को रिपोर्ट सौंपनी बाकी

Big Boss 18 Wild Card Contestant: कशिश कपूर ने आते ही घर को बनाया जंग का मैदान, ईशा सिंह को बनाया निशाना

0
Kashish Kapoor Eisha Singh Fight
Source: Google

Kashish Kapoor latest updates: बिग बॉस 18 में इस वीकेंड 2 वाइल्ड कार्ड एंट्री (Big Boss 18 Wild Card Contestant) हुई हैं। एमटीवी स्प्लिट्सविला 15 की कंटेस्टेंट कशिश कपूर (MTV Splitsvilla 15 contestant Kashish Kapoor) अब बिग बॉस 18 के घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री कर चुकी हैं। उनके साथ इस शो में दिग्विजय सिंह राठी ने भी वाइल्ड कार्ड एंट्री की है। दोनों ने स्टेज पर आते ही पहले ही दिन झगड़ा कर लिया। कशिश ने पहले ही दिन साफ ​​कर दिया था कि वो किसी की बदतमीजी बर्दाश्त नहीं करेंगी। अब घर में आते ही कशिश और ईशा सिंह के बीच काफी गंदी बहस हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

और पढ़ें: Bigg Boss 18: ये होंगे शो के टॉप 3 कंटेस्टेंट? टॉप 5 की लिस्ट में 5वां नाम आपको चौंका देगा

वाइल्ड कार्ड से परेशान हुए सलमान खान?

कशिश कपूर और दिग्विजय राठी बिग बॉस 18 में एंट्री कर चुके हैं। एंट्री करते ही सलमान खान ने उनका परिचय करवाया। इसके बाद स्टेज पर ही दोनों के बीच विवाद हो गया। कशिश कपूर रियलिटी शो स्टार हैं और सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री सलमान खान ने कराई। दिग्विजय राठी और कशिश कपूर स्टेज पर आते ही आपस में भिड़ गए। दोनों एक दूसरे से लड़ने लगे। इस झगड़े पर शो के होस्ट सलमान खान भड़क गए। उन्होंने दोनों को समझाते हुए घर के अंदर जाने दिया। दोनों एक साथ घर में दाखिल हुए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

ईशा-कशिश में हुई जमकर बहस- Kashish Kapoor latest updates

कशिश कपूर शो में आने से पहले ही कहती रही हैं कि उन्हें ईशा सिंह (Kashish Kapoor Eisha Singh Fight) पसंद नहीं हैं। वो सबके पीठ पीछे बातें करती हैं, सबको बुरा-भला कहती हैं। बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में ईशा कशिश से पूछती हैं कि तुमने उसे देखा है ना? इस पर कशिश कहती हैं, ‘पीठ पीछे बिचिंग करती है।’ इस पर ईशा कहती हैं कि आपने तो ढाई एपिसोड देखे हैं। ऐसे में कशिश, ईशा से कहती हैं कि तुम बहुत इनसिक्योर हो। ये सच नहीं बोला किसी ने तुमको। इस पर ईशा पलटवार करते हुए कहती हैं कि मुझे आप लग रही हैं।

“अंधों में काना राजा”

दोनों की बहस और खराब होते चली जाती है। यहां तक की गुस्से में कशिश कहती है, ‘आप में ऐसा है ही क्या जो तुझसे जलू?’ इसके बाद ईशा खड़ी हो जाती हैं और कहती हैं, ‘ऊपर से लेकर नीचे तक सब है।’ बस फिर क्या था कशिश कहती हैं, ‘अंधों में काना राजा बन लो बहुत अच्छा है’।

और पढ़ें: Bigg Boss 18 Eviction: जिसे समझा सुतली बम वो निकला फुसका हुआ पटाखा, चौथे हफ्ते में हुआ घर से बेघर

कैसे सलमान, शाहरुख़ और आमिर खान के आने के बाद चंकी पांडे का करियर हो गया बर्बाद?

0
Chunky Pande, Chunky Pande Career
Source : Google

Chunky Panday on Careerचंकी पांडे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के एक पोपुलर एक्टर हैं. चंकी पांडे ने साल 1980 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की और कई हिट फिल्मों में काम किया. उन्हें खासतौर पर कॉमेडी और ड्रामा फिल्मों में देखा गया. एक वक्त था जब बॉलीवुड में चंकी पांडे हर दूसरी फिल्म में नजर आते थे. लेकिन धीरे-धीरे फिल्मों में काम कम हो गया.

चंकी पांडे का करियर कैसे हुआ खत्म

बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया हैं. लेकिन एक वक़्त के बाद चंकी पांडे करियर खत्म होता चला गया. वहीँ चंकी पांडे ने एक्टर ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपने डूबे करियर को लेकर बात की. चंकी पांडे ने बताया कि लोग आते गए और मेरा सितारा धुंधला होता गया. इसके साथ ही एक्टर ने बॉलीवुड के कुछ सितारों का नाम भी लिया जिसमें उनका मानना है कि इनकी एंट्री ने उनके करियर को और ज्यादा खराब कर दिया.

दरअसल, चंकी पांडे ने स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में अपने करियर पर बात की और बताया कि ‘मैं तब आया जब लोग एक्स्प्लोर करने लगे थे. साल 1986 में गोविंदा, 1987 में आमिर खान, 1989 में सलमान खान, 1990 में अजय देवगन. वो लोग लगातार आए जा रहे थे और बिग स्टार बन चुके थे. मैं देखते ही देखते खो गया और एक साल तक हनीमून टाइम एन्जॉय किया. वो एक साल 1988  मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा साल था, उसके बाद तो सब कुछ खराब होता चला गया’ और मेरा करियर ख़राब होता चला गया था.

आगे पढ़े : कब है छठ पूजा, जानें क्या हैं इसकी विशेषताएँ .

लाइफ में आए कई उतार-चढ़ाव 

बता दें, चंकी पांडे ने फिल्मो के बाद टेलीविजन और रियलिटी शो में भी काम किया था. आगे बात करते हुए चंकी ने कहा कि ‘मैं हमेशा काम करना चाहता था और पैसे कमाने के लिए कोई भी फिल्म का काम ले रहा था. हालांकि इन सबमें आपका लक भी काफी वेल्यू करता है. मैंने कई उतार चढ़ाव देखें और उन्हें एन्जॉय भी किया. मैं आपको ये बताना चाहता हूं कि डाउन फॉल भी काफी अच्छा होता है. आपको कोई भी देख नहीं रहा होता है. ना कोई जज कर रहा होता है. आप कुछ भी कर सकते हो.’

80 से 90 के दशक में रहे लीड हीरो

इसके अलवा चंकी पांडे बॉलीवुड में कई सालों सें हैं. उनकी कुछ प्रमुख फिल्मों में “आँखें”, “कर्मा”, “वक्त का क़द्र” और “शहंशाह” शामिल हैं. उन्होंने कई सफल फिल्में की हैं, जिनमें उनकी कॉमिक टाइमिंग और अदाकारी की काफी तारीफ हुई. वही  80 से 90 के दशक में बतौर लीड रोल काम किया. उसके बाद फिल्मों में सेकेंड लीड बन गए. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत पहलाज निहलानी की ‘आग ही आग’ फिल्म से की थी. इसके बाद ‘तेजाब’, ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘पाप की दुनिया’ में दिखें. गोविंदा के साथ आंखें फिल्म ब्लॉबस्टर फिल्म रही.

आगे पढ़े : Bigg Boss 18 Eviction: जिसे समझा सुतली बम वो निकला फुसका हुआ पटाखा, चौथे हफ्ते में हुआ घर से बेघर.

कब है छठ पूजा, जानें क्या हैं इसकी विशेषताएँ

0
Chhath Puja, When is Chhath Puja?
Source: Google

Chhath Puja 2024 – दिवाली के 6 दिन बाद बड़े उत्साह के साथ छठ महापर्व को मनाया जाता है. इस दौरान कई बड़े घटो में रौनक देखने को मिलती हैं. छठी मैया को समर्पित ये महापर्व तीन दिवसीय का होता है. धर्मिक मान्यता है कि इस व्रत को सच्चे मन से करने से घर में सुख और समृद्धि का आगमन होता है. तो चलिए आपको इस लेख में बताते हैं इस साल Chhath Puja 2024 कब मनाये जायेगी.

कब है छठ पूजा क्या हैं

हिन्दू पंचांग के अनुसार, छठ पूजा की शुरुआत कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी यानी 05 नवंबर (Chhath Puja 2024 Date and Time) से हो रही है. वहीं, इसका समापन अष्टमी तिथि यानी 08 नवंबर को होगा. इस दौरान छठी मैया और सूर्य देव की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की जाएगी. छठ पूजा एक महत्वपूर्ण भारतीय त्योहार है, जिसे मुख्य रूप से बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और नेपाल के कुछ हिस्सों में मनाया जाता है. यह पूजा सूर्य देवता और छठी मैया की आराधना के लिए होती है और यह विशेषकर कार्तिक महीने में, एकादशी के पहले मनाई जाती है. छठ पूजा एक ऐसा पर्व है, जब डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर उपासना की जाती है.

Chhath Puja Bihar, Chhath Puja
Source: Google

आगे पढ़े : नरेंद्र मोदी का अधूरा कार्यकाल, भगवंत मान को जेल और मुकेश अंबानी को हार्ट अटैक! प्रसिद्ध ज्योतिषी विवेक त्रिपाठी ने की ये तीन बड़ी भविष्यवाणियां.

छठ पूजा की विशेषताएँ

  1. समर्पण और श्रद्धा:  छठ पूजा के दौरान लोग अपनी इच्छाओं और समर्पण के साथ सूर्य देवता और छठी मैया की पूजा करते हैं. यह पूजा विशेष रूप से संतान सुख की प्राप्ति के लिए की जाती है.
  2. साधना और व्रत:  इस त्योहार में भक्त कई दिनों तक उपवासी रहते हैं. चार दिनों की इस पूजा में पहले दिन नहाय खाय, दूसरे दिन खरल और तीसरे दिन संध्या की पूजा होती है. चौथे दिन उषा की पूजा की जाती है.
  3. सूर्य को अर्घ्य:  पूजा के दौरान भक्त नदी, तालाब या किसी जलाशय के किनारे इकट्ठा होते हैं और सूर्य को अर्घ्य देते हैं. इस समय भक्त भव्य सजावट के साथ प्रसाद तैयार करते हैं, जिसमें ठेकुआ, चूड़ा और फल शामिल होते हैं.
  4. सामाजिक एकता:  छठ पूजा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि यह सामाजिक एकता और परिवार के बंधनों को मजबूत करने का भी एक माध्यम है. लोग एक साथ मिलकर इस पूजा को मनाते हैं.

छठ पूजा भारतीय संस्कृति का एक अद्वितीय त्योहार है, जो प्रकृति, परिवार और आस्था के प्रति लोगों की श्रद्धा को दर्शाता है. यह पर्व लोगों को एकत्रित करने और उन्हें अपने सांस्कृतिक मूल्यों की याद दिलाने का कार्य करता है.

आगे पढ़े : छह साल बाद भी ‘स्त्री’ का जादू बरकरार, जानें कम बजट की फिल्म ने कैसे रचा इतिहास.

नरेंद्र मोदी का अधूरा कार्यकाल, भगवंत मान को जेल और मुकेश अंबानी को हार्ट अटैक! प्रसिद्ध ज्योतिषी विवेक त्रिपाठी ने की ये तीन बड़ी भविष्यवाणियां

0
Signature Astrologer Vivek Tripathi India Prime Minister Narendra Modi
source: Google

Signature Astrologer Vivek Tripathi: ज्योतिष में रुचि रखने वाले और मशहूर हस्तियों के सिग्नेचर पढ़ने वाले सिग्नेचर एस्ट्रोलॉजर विवेक त्रिपाठी ने हाल ही में कुछ बड़ी भविष्यवाणियां की हैं जो देश-दुनिया में हलचल मचा सकती हैं। उनकी भविष्यवाणियों में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी से जुड़े कुछ गंभीर दावे शामिल हैं।

और पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट स्टेटस पैनल को विस्तार मिला: दलित धर्मांतरण पर आयोग को रिपोर्ट सौंपनी बाकी

नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल: चुनौतियों से घिरा- Signature Astrologer Vivek Tripathi

विवेक त्रिपाठी (Signature Astrologer Vivek Tripathi) ने अपनी भविष्यवाणी में कहा है कि नरेंद्र मोदी (India Prime Minister Narendra Modi) प्रधानमंत्री के रूप में अपना तीसरा कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे। त्रिपाठी के अनुसार, मोदी के सिग्नेचर में ग्रहों की स्थिति ऐसे संकेत दे रही है जो उनके राजनीतिक सफर में बड़े संकटों और चुनौतियों का सामना करने का इशारा करते हैं। इसमें उनके राजनैतिक संघर्ष शामिल हो सकते हैं, जो उन्हें कार्यकाल पूरा करने में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं।

भगवंत मान की कानूनी परेशानियां: जेल की संभावनाएं

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) के लिए भी त्रिपाठी ने एक अप्रत्याशित भविष्यवाणी की है। उनका कहना है कि आने वाले समय में भगवंत मान को कानूनी मुद्दों का सामना करना पड़ सकता है, जिसके चलते उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है। ज्योतिषीय अध्ययन में मान के सिग्नेचर में कुछ अशुभ ग्रह योग देखे गए हैं, जो कानूनी परेशानियों की ओर इशारा करते हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि ये कानूनी मामले किस प्रकार के होंगे, लेकिन त्रिपाठी ने इसे एक गंभीर चेतावनी के रूप में देखा है।

मुकेश अंबानी को स्वास्थ्य संबंधी खतरे

देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के लिए विवेक त्रिपाठी की भविष्यवाणी चिंताजनक है। त्रिपाठी ने बताया कि अंबानी के सिग्नेचर में स्वास्थ्य से संबंधित ग्रहों की स्थिति हृदय से जुड़ी समस्याओं की ओर संकेत कर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ वर्षों में मुकेश अंबानी को हार्ट प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ सकता है और उन्हें अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस भविष्यवाणी ने देश के कॉर्पोरेट जगत में भी चिंता का माहौल बना दिया है।

ज्योतिष की सटीकता और सावधानियां

विवेक त्रिपाठी की ज्योतिषीय भविष्यवाणियां हमेशा से ही चर्चा का विषय रही हैं। ऐसे में ये भविष्यवाणियां कई सवाल खड़े करती हैं और आने वाले समय में इनकी सत्यता पर भी नजर रखी जाएगी। नरेंद्र मोदी, भगवंत मान और मुकेश अंबानी जैसे बड़े नामों से जुड़ी इन भविष्यवाणियों ने आम जनता के साथ-साथ राजनीतिक और कारोबारी हलकों में भी हलचल मचा दी है। अब देखना यह है कि इन भविष्यवाणियों में कितनी सच्चाई है और समय क्या करवट लेता है।

और पढ़ें: दो साल तक अमेरिका ने भारत को नहीं दिया तेजस लड़ाकू विमान के लिए इंजन, मोदी सरकार ने लगाया जुर्माना

59वें जन्मदिन पर शाहरुख ने छोड़ी ये गंदी आदत, ‘मुंह से आने लगी थी बदबू’ सेहत पर डाल रही थी असर

0
Shahrukh Khan, Shahrukh quit bad habit
Source: Google

Shahrukh Khan Cigarette story – शाहरुख़ ख़ान, बॉलीवुड के बादशाह, एक अद्वितीय एक्टर और दिलों के राजा हैं. उनकी मुस्कान और एक्टिंग का जादू हर किसी को दीवाना बना देता है. ‘किंग’ शाहरुख खान ने हाल ही में 2 नवंबर को अपना 59वां जन्मदिन मनाया. इतना ही नहीं, इस दौरान उन्होंने अपने फैंस के सामने लिए बेहद ही शॉकिंग खुलासा भी किया. जिसने सभी को हैरान कर दिया. शाहरुख खान ने अपने बर्थडे पर हुए मीट-एंड-ग्रीट में फैंस के सामने ये अनाउंस किया है कि उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी एक बहुत गंदी आदत को छोड़ दिया है, जो उनकी सेहत पर असर डाल रही थी.

ये सालो पुरानी गंदी आदत – Shahrukh Khan Cigarette story

बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ खान आज किसी पहचान के मोहताज़ नहीं हैं. उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मे दी हैं. फिल्म “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे” से लेकर “चक दे! इंडिया” तक, उन्होंने हर भूमिका में अपनी छाप छोड़ी है. उनका करियर प्रेरणा और जुनून की मिसाल है. हाल ही में शाहरुख़ खान ने अपना उन्होंने अपना 59वां जन्मदिन मनाया. जिसमे बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तिया शामिल हुई थी. जिसमे शाहरुख़ खान ने अनाउंसमेंट की कि उन्होंने लंबे समय से सिगरेट पीने की अपनी आदत को छोड़ दिया है.

शाहरुख़ खान ने इस बात को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए उन्होंने कहा, ‘अब मैं सिगरेट नहीं पीता, दोस्तों. ये अच्छी बात है’. इस बुरी आदत को छोड़ने के साथ उन्होंने ये उम्मीद जताई कि इससे उनकी सांस कम फूलेगी, लेकिन साथ ही कहा कि अभी उन्हें इसके असर महसूस हो रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा था कि मुझे इतनी सांस फूलने की दिक्कत नहीं होगी, लेकिन अभी भी ऐसा ही महसूस हो रहा है’. Shahrukh Khan Cigarette story

also read : बॉलीवुड पर 30 साल से राज कर रहा है यह सुपरस्टार, बेटे के कारण हुई थी बदनामी फिर….

शाहरुख खान ने छोड़ दी ये गंदी आदत

जहाँ एक तरफ शाहरुख़ खान ये बताया उन्होंने अपनी सिगरेट पीने की आदत को छोड़ दिया हैं. वही उन्होंने बताया कि वे अब भी इस बदलाव को अपनाने की कोशिश कर रहे हैं और कहा, ‘इंशाअल्लाह, सब ठीक हो जाएगा’. शाहरुख खान ने ये कदम अपनी स्मोकिंग और कैफीन की आदतों पर कई सालों तक चर्चा करने के बाद लिया है. इससे पहले 2011 में एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल के बारे में बताया था कि उनको स्मॉकिंग की आदत है और वे एक दिन में लगभग 100 सिगरेट पीते थे, खाना भूल जाते थे, पानी नहीं पीते थे और 30 कप ब्लैक कॉफी पीते थे’.

also read : Bigg Boss 18: ये होंगे शो के टॉप 3 कंटेस्टेंट? टॉप 5 की लिस्ट में 5वां नाम आपको चौंका देगा .