Home Blog Page 1106

‘8 सालों से ट्राफी नहीं जीता पाए, तो जिम्मेदार कौन?’ गौतम गंभीर ने उठाए सवाल

0

रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर (RCB) के आईपीएल का खिताब जीतने का सपना एक बार फिर से टूट गया। शुक्रवार को एलिमिनेटर मैच में सनराइडर्स हैदराबाद ने जीत हासिल की और आरसीबी मैच में हारकर ट्रॉफी जीतने की रेस से बाहर हो गई। आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद फैंस को टीम से काफी उम्मीदें थी, लेकिन टीम के हार से उनको निराशा हाथ लगी।

मैच में विराट का खराब प्रदर्शन

मैच में हारने के बाद आरसीबी की टीम को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। खासकर टीम के कप्तान विराट कोहली को। विराट कोहली बीती रात खेले गए मैच में ओपनिंग करने के लिए मैदान में उतरे थे, जिसके बाद फैंस को उनसे एक अच्छी पारी की पूरी उम्मीद थी। लेकिन वो केवल 6 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए।

साल 2013 में विराट कोहली को आरसीबी का कप्तान बनाया गया था। लेकिन अब तक वो टीम को एक भी ट्रॉफी जिताने में कामयाब नहीं हो पाए। विराट के खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनको कप्तानी से हटाने की मांग कर रहे है। ऐसा ही कुछ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने भी कहा है।

गंभीर ने कहा- कप्तान बदलना चाहिए

आरसीबी की एलिमिनेटर में हार के बाद गौतम गंभीर ने कप्तान कोहली पर हमला बोला। उन्होनें कहा कि ये टीम प्लेऑफ में पहुंचने लायक भी नहीं थी। साथ ही गंभीर ने आरसीबी टीम को कप्तान बदलने की सलाह भी दी।

गंभीर से जब पूछा गया कि क्या आरसीबी को कप्तानी को लेकर कोहली के आगे सोचना चाहिए। तो इसके जवाब में उन्होनें कहा- ‘सौ प्रतिशत। क्योंकि यहां परेशानी जवाबदेही की है। बिना ट्रॉफी के टूर्नामेंट में 8 साल हो गए। 8 साल बहुत लंबा समय होता है। मुझे कोई भी ऐसे कप्तान, कप्तान छोड़िए खिलाड़ी के बारे में बता दें, जो 8 साल हो गए और खिताब नहीं जीता हो और टीम ने बरकरार रखा गया है। ये जवाबदेही होनी चाहिए। एक कप्तान को जिम्मदारी लेनी होती है।’

गौतम गंभीर ने आगे कहा- ‘ये सिर्फ एक साल की ही बात नहीं है। ना केवल इस साल के बारे में। मैं विराट के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन कहीं ना कहीं उनको अपना हाथ ऊपर करने की जरूरत है। उनको कहने की जरूरत है- ‘हां, मैं जिम्मेदार हूं, मैं जवाबदेह हूं।’ गंभीर ने ये भी कहा कि मैं सपोर्ट स्टाफ, कोच, बैटिंग कोच हर किसी के लिए दुखी हूं। हर साल कोच बदला जाता है, लेकिन समस्या कहीं और है।

बल्लेबाजी में फ्लॉप रहीं RCB की टीम

शुक्रवार को खेले गए मैच में विराट कोहली की टीम आरसीबी पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी थीं। विराट कोहली इस सीजन में पहली बार ओपनिंग के लिए आए और उनका साथ देने देवदत्त पडिकल देने मैदान में उतरे। लेकिन दोनों ही खिलाड़ी जल्द ही पेवलिनय लौट गए। विराट 6 रन तो पडिकल 1 रन पर ही आउट हो गए। मैच में किसी का भी बल्ला नहीं चला। केवल एबी डीविलयरर्स ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। मोईन अली तो नो बॉल पर ही रन आउट हो गए, जिसके बाद उनको काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 131 रन ही बनाए। इसके बाद सनराइडर्स हैदराबाद की टीम मैदान में उतरी। हालांकि आरसीबी के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन जरूर किया और टीम की उम्मीद को आखिरी तक बरकरार रखा। इस लो स्कोरिंग मैच में भी आरसीबी के गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा था। लेकिन केन विलियनसन की अर्धशतकीय पारी के आगे टीम को जीत नहीं मिल पाई। 19.4 ओवर में 4 विकेटों के नुकसान पर सनराइडर्स हैदराबाद की मैच में जीत गई और क्वालिफायर 2 में पहुंच गई। अब हैदराबाद की टीम का मुकाबला रविवार को दिल्ली कैपिटल्स से होगा।

ऐसी थी ‘विरुष्का’ की पहली मुलाकात, विराट ने कुछ इस तरह उड़ाया था अनुष्का का मजाक

0

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का आज जन्मदिन है। विराट कोहली 32 साल के हो गए है। वो इन दिनों आईपीएल के लिए यूएई में है। विराट की कप्तानी में आरसीबी की टीम प्लेऑफ में क्वालिफाई कर गई है। शुक्रवार को आरसीबी का मैच हैदराबाद के साथ है। अगर आरसीबी की टीम मैच में हार जाती है, तो ट्रॉफी जीतने की रेस से बाहर हो जाएगी। वहीं अगर जीतने में कामयाब हो जाती है, तो आईपीएल 2020 का खिताब जीतने में एक कदम और करीब पहुंच जाएगी।

विराट के साथ यूएई में उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी साथ मौजूद है। वो कई मैचों में नजर आ रही है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का कपल काफी फेमस है। क्रिकेट और बॉलीवुड की इस जोड़ी की लवस्टोरी काफी दिलचस्प है। विराट और अनुष्का की जोड़ी जिसे उनके फैन्स ‘विरुष्का’ बुलाते है हर किसी की फेवरेट है। दोनों ही अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चाओं का हिस्सा बने रहते है। एक तस्वीर से लेकर इनकी हर वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती है।

विराट-अनुष्का की पहली मुलाकात

2017 में इटली में दोनों ने शादी रचा ली थी जिसके बाद ये कपल हमेशा के लिए एक हो गए। अब दोनों जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। विरुष्का की लवस्टोरी तो हर किसी ने सुनी होगी। सभी को पता है कि विराट और अनुष्का पहली बार एक शैम्पू की एड शूट के दौरान मिले थे। लेकिन किसी को ये नहीं पता होगा कि दोनों के बीच जब पहली मुलाकात हुई थी तब क्या हुआ था। कुछ समय पहले खुद कप्तान कोहली ने इसके बारे में एक इंटरव्यू में बताया था।

इस वजह से नर्वस थे विराट कोहली

विराट कोहली ने बताया था कि जब वो पहली बार अनुष्का से मिलने वाले थे तो वो काफी नर्वस थे। उन्होनें बताया कि पहले उन्हें नहीं पता था कि वो अनुष्का के साथ काम करने वाले है, लेकिन जब उन्हें पता चला तो वो काफी घबरा गए। उन्हें लगा कि वो एक प्रोफेशनल एक्टर के साथ स्क्रीन कैसे शेयर करेंगे। लेकिन जब अनुष्का उनके सामने आईं तो उन्होनें कई अजीबों-गरीब जोक्स मारे, जो अनुष्का को कुछ खास पंसद नहीं आए। जिसके बाद विराट और परेशान हो गए।

विराट ने आगे बताया था कि जब वो अनुष्का से मिले तो उस समय उन्होनें हील्स पहन रखीं थी। जिस वजह से अनुष्का काफी लंबी लग रही थी। दोनों जब साथ चल रहे थे तो विराट उनके आगे छोटे लग रहे थे। इसको लेकर भी विराट ने उनका मजाक बनाया। विराट ने कहा कि मैनें मान लिया कि उस समय मेरा जो व्यवहार था वो काफी बेवकूफी भरा था।

टीम इंडिया के कप्तान ने आगे कहा था कि भले ही उनकी पहली मुलाकात की अच्छी ना रही हो, लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक हो गया। ये एड की शूटिंग 3 दिनों तक चली थी। इस दौरान वो काफी अच्छे दोस्त बन गए थे और वक्त के साथ उन्हें एहसास हो गया कि वो दोनों काफी हद तक एक जैसे हैं और एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते। इसलिए दोनों ने हमेशा के लिए एक होने का फैसला ले लिया।

इस गांव में करवाचौथ का व्रत रखने से डरती हैं महिलाएं, गांववालों ने बयां किया पूरा सच

करवाचौथ का व्रत हर शादीशुदा जोड़े के लिए कुछ ख़ास होता है। पत्नी अपने पति के लिए सूर्योदय से लेकर रात में चांद का दीदार करने तक एक अन्न का निवाला और पानी की एक बूंद लिए बिना अपना दिन गुजारती है। मान्यता है कि इससे उनके पति की आयु लंबी होती है। अपने पति को देख कर ही महिलाएं भोजन ग्रहण करती हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के मथुरा के एक गांव में ऐसा कोई व्रत मनाया ही नहीं जाता। यहां की ज्यादातर महिलाएं अपने पतियों के लिए व्रत रखने से बचती हैं। आइये जानें क्या है इसके पीछे की वजह।

मथुरा के इस गांव में अजीबोगरीब है प्रथा 

ये परंपरा उत्तर प्रदेश के मथुरा के मऊ गांव की है। यहां महिलाएं करवाचौथ का व्रत रखने से कतराती हैं। जहां एक तरफ ये व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं। वहीं दूसरी ओर यहां की महिलाओं का मानना है कि ये व्रत रखने से उनके पति की उम्र घट जायेगी। हालांकि इसके पीछे न ही कोई वैज्ञानिक तर्क है और न ही कोई पुरानी मनगड़ंत कहानी। लेकिन कुछ घटनाओं के चलते यहां की महिलाओं ने कुछ ऐसा कदम उठाया है।

गांव के लोगों ने बयां की हकीकत 

गांव में इस प्रथा के पीछे की हकीकत स्थानीय लोगों ने बताई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब 200 साल पहले करवाचौथ के दिन एक ब्राह्मण को बुरी तरीके से पीटा गया था और उसकी हत्या कर दी गई थी। जिसके  बाद उसकी पत्नी ने पूरे इलाके को श्राप दे दिया था। दरअसल वो ब्राह्मण राम नगला गांव से अपनी दुल्हन के साथ करवा चौथ के दिन वहां से गुजर रहा था। लेकिन कुछ लोगों ने उसे बैलों की चोरी के शक में रास्ते में रोक लिया और उसको पीट पीटकर हत्या कर दी।

करवाचौथ के दिन ये करती है गांव की महिलाएं 

ग्राम प्रधान मुरारी लाल के मुताबिक उस विधवा ने अपने पति की हत्या से आक्रोशित गांव वालों को श्राप दिया था। और सती प्रथा का पालन करते हुए उसने खुद को जला डाला था। जिसके बाद इस गांव की महिलाओं को करवाचौथ के दिन अपने पतियों को खोने का डर बैठ गया है।  यहां की महिलाएं इस दिन व्रत न रखकर सती  मंदिर जाती हैं और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं।  गांव का हर पुरुष भी सती माता का आशीर्वाद लेना नहीं भूलता।

जेहन में बैठ गया ये डर 

एक बुजुर्ग महिला बताती हैं कि उन्होंने इसी डर से कभी करवाचौथ का व्रत नहीं रखा। उन्होंने ये भी बताया कि वो खुद से सिन्दूर खरीद कर लाती हैं और पति और सास के दिए हुए सिंदूर का इस्तेमाल नहीं करती। एक दूसरी महिला ने बताया कि विधवा के श्राप के डर से यहां कोई व्रत नहीं रखता। इसके अलावा पुरुषों की असामयिक मौत से गांव की महिलाओं का विश्वास और पुख्ता हो गया।

“…आप हमेशा सुपर किंग्स रहेंगे”, CSK के आईपीएल से बाहर होने पर इमोशनल हुईं साक्षी

0

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में प्लेऑफ में क्वालिफाई करने की जंग लगातार तेज होती जा रही है। तीन टीमें (MI, DC, RCB) का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय हो ही गया है। ये तीनों टीमें 7-7 जीत के साथ टॉप-3 पॉजिशन पर है। चौथे नंबर पर कोई-सी टीम क्वालिफाई कर पाएगी, इस पर संस्पेंस बना हुआ है।

राजस्थान की जीत से टूटी CSK की उम्मीदें

धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल का ये सीजन काफी खराब रहा। सीएसके की टीम 12 में से केवल 4 मैच ही जीतने में कामयाब हुई है। बीते दिन रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेटों से जीत हासिल हुई। लेकिन इसके बावजूद सीएसके की टीम बीते दिन ही प्लेऑफ से बाहर हो गई। रविवार को राजस्थान ने रात में खेले गए मैच में जीत हासिल कर, सीएसके की टीम की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

ऐसा पहली बार होगा जब धोनी की टीम क्वालिफाई नहीं करेगी। अब तक जितने भी सीजन सीएसके ने खेले है, टीम ने हर बार क्वालिफाई किया है। लेकिन इस बार 12 में से 4 मैच जीतकर धोनी की टीम प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे 8 नंबर पर बनी हुई है। अगर सीएसके आगे खेले जाने वाले दो मैच जीत भी जाती है तो टीम के पास केवल 12 ही प्वाइंट होंगे।

साक्षी ने कविता के जरिए फैंस को दिया मैसेज

चेन्नई सुपर किंग्स के टूर्नामेंट से बाहर होने जाने के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी ने एक इमोशनल पोस्ट किया है। साक्षी ने फैंस को दिए इस स्पेशल मैसेज में कहा- “ये एक खेल ही तो हैं..आप कुछ जीतते हैं और कुछ में हार का सामना करते हैं।”

साक्षी ने एक कविता के जरिए फैंस को खास मैसेज दिया। उन्होनें लिखा- “ये एक खेल ही हैं..इसमें आप कुछ जीतते है, तो कुछ हारते हैं। सालों से हम कई शानदार जीत देखते आ रहे हैं, तो कुछ दर्दभरी हार भी हमने देखी। हमने एक का जश्न मनाया, तो दूसरे पर दिल टूट गया। कुछ के जवाब मिले, कुछ के नहीं…! कुछ में जीते, कुछ में हारे और बाकी में चूक गए…ये सिर्फ एक खेल ही तो है!!”

साक्षी ने इस दिल छू लेने वाले मैसेज में आगे कहा- “कई उपदेश दे रहे हैं और कई अलग-अलग प्रतिक्रियाएं…अपनी भावनाओं को खेल भावना के आड़े मत आने देना…ये बस खेल ही तो हैं। कोई हारना नहीं चाहता..लेकिन हर कोई तो नहीं जीत सकता ना। जब हार हुई हो, हैरानी हो तो मैदान से लौटना भारी लगता है…जोशीले नारे और आहें दर्द बढ़ा देती हैं, तब अंदर की मजबूती काम आती है..ये बस खेल ही तो हैं।”

साक्षी अपनी इस भावुक पोस्ट में आगे बोलीं- “आप तब भी एक विजेता थे और अभी भी एक विजेता ही हैं…असली योद्धा लड़ने के लिए बने होते हैं…वो हमारे दिल और हम मन में हमेशा सुपर किंग्स रहेंगे।”

टीम को खेलने हैं अब बस दो मुकाबले

गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स बेहतरीन टीमों में से एक है। तीन बार ये टीम आईपीएल का खिताब जीत चुकी है। ऐसे में पहली बार टीम का क्वालिफाई नहीं कर पाना, फैंस के लिए बड़ा झटका है। फैंस काफी निराश है, जिसकी वजह से ही कप्तान धोनी की पत्नी साक्षी ने इस स्पेशल कविता के जरिए मैसेज दिया। आपको बता दें कि चेन्नई को अब टूर्नामेंट के बाकी बचे हुए दो मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलने हैं।

भगत सिंह ने देखा था ऐसे भारत का सपना, जानें वीर सपूत के बारे में कुछ खास बातें…

भारत को अंग्रेजों से स्वतंत्रता दिलवाने में यूं तो लाखों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान दी थीं। लेकिन भगत सिंह के व्यक्तित्व का प्रभाव कुछ अलग ही पड़ा। महज़ 23 साल का युवा अपने 2 साथियों के साथ गर्व से मां भारती के लिए फांसी पर झूल गया। इस शहादत का प्रभाव इतना हुआ कि पूरे देश के युवाओं के अंदर भगत सिंह ने जन्म ले लिया। भगत सिंह के बलिदान ने उस वक़्त युवाओं के अंदर ऐसा जोश भर दिया कि वे सीधा अंग्रेज़ी हुकूमत से टक्कर लेने को तैयार रहते थे।

जब हक के लिए लड़ने का रास्ता चुना

ऐसा नहीं है कि भगत सिंह शुरू से ही इस उग्र विचारधारा के इंसान थे। भगत सिंह भी छुटपन से गांधी के विचारों को मानते थे। लेकिन 1921 में जब महात्मा गांधी के नेतृत्व में चलने वाले असहयोग आंदोलन को वापस ले लिया गया, तो एक खास वर्ग गांधी जी के इस फैसले से सहमत नहीं था। इस घटना ने 14 साल के किशोर भगत सिंह पर ज़बरदस्त असर डाला और भगत सिंह ने गांधी के अहिंसा का रास्ता छोड़ कर अपने हक के लिए लड़ने का रास्ता चुना।

ऐसे भारत का देखा था सपना

भगत सिंह का मकसद सिर्फ भारत को अंग्रेज़ी हुकूमत से आज़ादी दिलाने तक ही सीमित नहीं था। भगत सिंह ने जिस भारत की कल्पना की थी उसमें वो भारत का निर्माण एक अशोषित समाज के रूप में करना चाहते थे। जहां ताक़तवर वर्ग कमज़ोरों को ना दबाए, जहां धर्म के नाम पर बंटवारा और मार-काट ना हो। वो हमेशा कहते थे कि सिर्फ अंग्रेज़ो से आज़ादी हमारा मकसद नहीं है, मकसद है देश को एक ऐसा नेतृत्व देना जो इसे एक भ्रष्ट, शोषक और साम्प्रदायिक समाज ना बनने दें।

क्यों हुईं थीं भगत सिंह को फांसी?

1928 में जब भारत में साइमन कमीशन आया तो उसका पूरे भारत मे विरोध हुआ और “साइमन गो बैक” नारे की गूंज ब्रिटिश सरकार को परेशान करने लगी। जिसके चलते हर जगह भारतीय प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया गया, जिसमें शेर-ए-पंजाब के नाम से प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी लाल लाजपत राय की मौत हो गई। इस घटना में भगत सिंह को भीतर तक झकझोड़ दिया था। उनकी मौत का बदला लेने के लिए 17 दिसंबर 1928 को अंग्रेज़ी मुलाज़िम स्कॉट की हत्या का प्लान बना। लेकिन निशाना चूक गया और स्कॉट की जगह असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस जॉन पी सांडर्स क्रांतिकारियों का निशाना बन गए, जिसके बाद भगत सिंह और उनके साथियों के साथ अंग्रेज़ी हुकूमत के लुका छुपी का दौर शुरू हो गया।

1929 में अंग्रेज़ी हुकूमत पब्लिक सेफ्टी और डिस्प्यूट्स बिल लाने की तैयारी में, जो भारत के बेहद घातक माना जा रहा था। तय हुआ कि इस बिल का विरोध किया जाएगा और असेंबली में बम फेंका जाएगा। मकसद किसी को चोट पहुंचना नहीं सिर्फ अंग्रेज़ी हुकूमत को नींद से जगाना था। इस बार निशाना नहीं चूका, जो मकसद था पूरा हुआ। भगत सिंह में अपनी गिरफ्तारी अपनी सहमति से दी। वो चाहते भी यही थे कि जेल जाएं और युवाओं को संदेश दे कि सिर्फ अहिंसा के रास्ते पर चल कर ही अपना हक नहीं मिलता। हक मांग कर नहीं छीन कर लिया जाता है। आज़ादी कुर्बानी मांगती है, जिसे देने के लिए वो हमेशा कतार में सबसे आगे खड़े रहे।

भगत सिंह सिर्फ एक स्वतंत्र सेनानी नहीं, वो एक विचारधारा है। युवाओं के लिए प्रेरणा।

सरकार की नाक के नीचे 10 साल तक लगाया साबले ने CDSCO को चूना, आखिर कैसे खुली पोल देखें...

0

14 सितम्बर 2020 को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने भष्ट्राचार के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए एक फैसला किया। केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (उत्तरीय खंड) के शीर्ष अधिकारी धनन्जय साबले को भ्रष्टाचार करने, भारतीय कंपनियों के साथ भेदभाव करने और मेक इंन इंडिया की मुहीम को फेल करने की कोशिश करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। इस जांच के बाद साबले को लेकर जो सच सामने आया, उसने सरकारी तंत्र की नींव हिला कर रख दी है। कुछ ऐसे अनगिनत सवाल सामने आए जिसने सभी को असमंजस में डाल दिया…

सबसे पहले रुख करते हैं एक बड़े सवाल पर आखिर क्यों साबले पर लग रहा है भष्ट्राचार का आरोप, इसके पीछे का कारण जानकर आपकी भी नींदे उड़ जाएगी।

जब NEDRICK NEWS ने खुद को एक पारंगत सरकारी अधिकारी कहने वाले साबले का बीता हुआ कल खंगाला, तो जो सच सामने आया, वो ये बताता है कि आज भी हमारे सरकारी विभाग में नौकरियां मेरिट के बजाए धोखाधड़ी से हासिल की जाती है और वो भी करोडों लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करके। केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (उत्तरीय खंड) के शीर्ष अधिकारी धनन्जय साबले की नियुक्ति दिल्ली में एक ड्रग इंस्पेक्टर के तौर पर हुई थी। साबले के अनुसार वो खुद इस पद के लिए काबिल समझता था, इसका प्रूफ भी दिया था, लेकिन फर्जी।

जी हां, साबले ने ड्रग इंस्पेक्टर की पोस्ट के लिए 3 सालों का एक ड्रग फैक्टी बिदवई कैमिकल प्राइवेट लिमीटेड नांदेड से Manufacturer होने का अनुभव लेटर दिया था, लेकिन जब हमारे संवाददाता ने इसकी जांच की तो पता चला कि साबले तो 2006 से 2009 तक B.E.S INSTITUTE OF PHARMACY, VELSHET, NAGOTHANE में प्रिंसिपल के तौर पर काम कर रहा था।

हमारे पास एक रिकॉर्डिंग है, जिसमें साबले खुद को ड्रग एवं Cosmetic के क्षेत्र में 5 साल का अनुभवी बताता है! आपको बता दे कि केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन में ड्रग इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी पाने के लिए 3 सालों Manufacturing या टेस्टिंग का ड्रग एवं Cosmetic के क्षेत्र में अनुभव होना अनिवार्य बताया है। लेकिन साबले ने फर्जी दस्तावेज देते हुए कॉलेज में प्रिंसिपल होने का कहीं जिक्र नहीं किया, जबकि एक फैक्ट्री का वर्क Experience दिया।

इतना ही नहीं साबले ने 2014 में Assistant Drugs Controller (ADCI) के पद के लिए अप्लाई किया था, इसमें भी कम से कम 5 साल का अनुभव होना अनिवार्य होता है लेकिन इस वक्त भी साबले के पास अनुभव कम था। लेकिन फिर भी उसे पद पर नियुक्त कर दिया गया, जो कि पूरी तरह से गैर कानूनी था। साथ ही ये भी सवाल उठता है कि जब कार्यरत था उसकी सैलरी का प्रमाण, अटेंडेंस रजिस्टर, प्रोस्पेक्टर्स विद्यार्थियों को असाइंमेंट और ऐसे तमाम सबूतों को क्यों संज्ञान में नहीं लिया गया। हमारे पास वो call recording है जो इस बात का प्रमाण देती है की ये वो ही धनंजय साबले है जो दिल्ली में posted है और ये उसी की कहानी है जो एक भ्रष्ट सरकारी अधिकारी है..

अब ये भी जान लेते हैं की आखिर ये साबले शिकंजे में कैसे आया–

देशभर में कोरोना संकट बढ़ रहा है लेकिन इन हालातों में साबले ने भ्रष्टाचार की सारी हदों को पार कर दिया है। दरअसल साबले ने कोरोना वायरस से लड़ने में मददगार जांच करने वाले चिकित्सा उपकरण (medical device/diagnostic kit ) बनाने वाली कंपनियों के आवेदन को आगे ही नहीं बढ़ने दिया, ये सभी कंपनियां भारत की है। जबकि पीएम मोदी के मेक इन इंडिया की मुहिम के तहत भारतीय कंपनियों को बढ़ावा देने के निर्देश दिए गए है लेकिन बावजूद इसके साबले ने भारतीय कंपनियों के आवेदन को आगे ही नहीं बढ़ने दिया। इस समय कोरोना की जांच के लिए जो भी उपकरण होते है, उसकी उपलब्धता सबसे पहले होनी चाहिए थी, लेकिन साबले ने इन आवेदनों को सिरे से खारिज कर दिया। जिसके बाद ही साबले के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है।

साबले की लापरवाही की शिकार 13 कंपनियों ने कोरोना वायरस के इलाज और बचाव से जुडे़ उपकरणों के लिए आवेदन किया था, लेकिन इस लापरवाही की बड़ी कीमत देश और देशवासियों को चुकानी पड़ी। भारत को मजबूरन अमेरिका से PM CARES फण्ड का पैसा इस्तेमाल करके अमेरिका से वेंटिलेटर्स आयात करने पड़े तो वहीं चीन से भी सर्जिकल मास्क की बड़ी खेप मंगवानी पड़ी। इसके अलावा कई इलाकों में टेस्टिंग की सुविधा को पूरा करने के लिए भी विदेशों से किट आयात करके मंगवाए गए। जबकि अगर साबले उन 13 कंपनियों के आवेदन पर वक्त रहते कार्रवाई करते तो भारत को शायद ये दिन न देखना पड़ता।

साबले के खिलाफ कई और भी शिकायतें है। साबले की इस घपलेबाजी के खिलाफ पहली बार 6 मार्च 2016 को मनोज पिम्पालसाकर नाम के व्यक्ति ने की थी, उसने साबले के खिलाफ भ्रष्टाचार करने, और धोखाधड़ी करके ड्रग इंस्पेक्टर के पद को पाने के खिलाफ शिकायत की थी।

मगर हैरानी की बात ये है कि इस शिकायत के बाद से ही मनोज लापता है और आज तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। लेकिन इस शिकायत के बाद से ही साबले की हरकतों पर नजर रखी जाने लगी और आखिरकार उसके गुनाहों से पर्दा उठ ही गया।

साबले का भारतीय कंपनियों के आवेदन पर मंजूरी ना देना, मेक इन इंडिया मुहिम की धज्जियां उड़ाई जा रही है। साबले जैसे अधिकारी जो बिना काबिलियत के ऐसे पदों पर पहुंच जाते है, जो ना केवल लाखों लोगों की जान को खतरे में डाल देते है। बल्कि दूसरों के नौकरियों का हक भी मारते है। ऐसे में साबले का कच्चा चिट्ठा सामने आने के बाद क्या होगा सरकार का अगला कदम, इसका इंतजार सभी को है।

ऐसा क्या कह दिया सुनील गावस्कर ने जो आगबूबला हो गई अनुष्का, जानिए पूरा मामला?

0

इंडियन प्रीमियर लीग के हुए छठे मुकाबले में मिली बड़ी हार के बाद रॉयल चैंलजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. पंजाब के खिलाफ खेलते हुए RCB 97 रनों से हार गई. मैच में कप्तान कोहली के प्रदर्शन को लेकर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.

विराट के परफॉर्मेंस को लेकर अनुष्का हुई ट्रोल

दरअसल, कोहली ने मैच में पंजाब टीम के सबसे अहम खिलाड़ी कप्तान केएल राहुल के दो बार कैच छोड़े. वहीं इसके अलावा वो बल्लेबाजी में भी फेल रहे. 207 जैसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली केवल एक ही रन बना पाए. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनको काफी ट्रोल किया जा रहा है. इस दौरान कई ट्रोलर्स विराट की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को भी हर बार की तरह इस बार भी टारगेट कर रहे हैं.

सुनील गावस्कर के कमेंट पर भड़के फैंस

विराट के साथ-साथ ट्रोलर्स के निशाने पर अनुष्का भी हैं. सिर्फ सोशल मीडिया पर लोग ही नहीं, पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कॉमेंटेटर सुनील गावस्कर ने भी अनुष्का शर्मा पर एक भद्दा कमेंट कर दिया, जिसको लेकर काफी हंगाामा हो रहा है. विराट और अनुष्का के तमाम चाहने वाले इस कमेंट के लिए सुनील गावस्कर की काफी आलोचना करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा उनको BCCI के कमेंट्री पैनल से हटाने की भी मांग की जा रही है.

अनुष्का ने भी दिया करारा जवाब

वहीं इस पूरे विवाद पर अब एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का भी रिएक्शन सामने आ गया है. विराट के खराब परफॉर्मेंस को लेकर खुद पर किया गया भद्दा कमेंट अनुष्का को भी रास नहीं आया और उन्होनें अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिखकर सुनील गावस्कर को करारा जवाब दिया है.

अनुष्का ने कहा- ‘मिस्टर गावस्कार ये बात सही है कि आपके जो कुछ भी कहा वो अच्छा नहीं था, लेकिन मुझे ये जानकर अच्छा लगेगा कि आपने पति के खेल का आरोप उसकी पत्नी पर लगाते हुए ऐसा बयान देने के बारे में क्यों सोचा? मैं ये बात जानती हूं कि आपने इतने सालों में कॉमेंट्री के दौरान क्रिकेटर्स की निजी जिंदगी का सम्मान किया है. क्या आपको नहीं लगता कि ये सम्मान मेरे और हमारे लिए भी रखना चाहिए था?’

अनुष्का शर्मा ने आगे लिखा- ‘मुझे यकीन है कि बीती रात मेरे पति की परफॉर्मेंट पर कमेंट करने के लिए आपके पास और भी कई शब्द और वाक्य होंगे. या फिर आपके शब्द सिर्फ तभी मायने रखते हैं जब उनमें मेरा नाम आया हो?’

एक्ट्रेस ने आगे गावस्कार को जवाब देते हुए कहा- ‘ये साल 2020 है, लेकिन मेरे लिए कुछ चीजें अभी भी नहीं बदली. आखिर कब ऐसा होगा जब मेरा नाम क्रिकेट में घसीटना बंद किया जाएगा और इस तरह की टिप्पणियां नहीं की जाएगी? रिस्पेक्टेड मिस्टर गावस्कार, आप एक दिग्गज खिलाड़ी हैं, जिनका नाम इस जेंटलमैन के खेल में काफी ऊंचे स्थान पर हैं. मैं बस आपको ये बताना चाहिए थीं कि आपने जो कुछ भी कहा उससे मुझे कैसा लगा.’

गौरतलब है कि ये पहला मौका नहीं जब विराट के परफॉर्मेंस के लिए अनुष्का को ब्लेम किया गया हो, या फिर उनका नाम बीच में घसीटा गया हो. ऐसा पहले भी बहुत बार देखने को मिला है. विराट भी पहले अपने परफॉर्मेंस को लेकर अनुष्का पर टिप्पणी करने वाले लोगों को करारा जवाब दे चुके हैं. वहीं अनुष्का भी समय-समय पर ट्रोलर्स को जवाब देती रही हैं.

IPL में कमेंट्री कर रहे मशहूर खिलाड़ी का मुंबई में निधन, क्रिकेट जगत में छाई शोक की ल...

0

क्रिकेट जगत से बेहद ही बुरी खबर आ रही हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज और रिटायरमेंट के बाद कमेंट्री के लिए फेमस डीन जोन्स का निधन हो गया है. 59 साल की उम्र में डीन जोन्स ने आखिरी सांस ली. उनका निधन मुंबई में ही हुआ है. वो स्टार स्पोर्ट्स की कमेंट्री टीम का भी हिस्सा थे और IPL के लिए कमेंट्री कर रहे थे. दिग्गज खिलाड़ी की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है.

क्रिकेट के बाद कॉमेंट्री में बनाई पहचान

मेलबर्न में जोन्स का जन्म हुआ था. बात अगर उनके क्रिकेट की करियर की करें तो उन्होनें 52 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 3631 रन बनाए. डीन जोन्स का बेस्ट स्कोर 216 था. उन्होनें 11 शतक जड़े हैं. वहीं डीन ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 164 वनडे मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होनें 6068 रन बनाए. वनडे में उन्होनें 7 शतक और 46 अर्धशतक लगाए.

IPL में भी कर रहे थे कमेंट्री

जोन्स ऑस्ट्रेलिया को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाली टीम का भी हिस्सा रहे है. रिटायरमेंट के बाद डीन जोन्स ने कमेंट्री में अपनी पहचान बनाई. कमेंट्री की दुनिया के वो काफी चर्चित नाम थे. उनको प्रोफेसर डीनो के नाम से भी जाना जाता था. अभी खेला जा रहा IPL के लिए वो मुंबई से कॉमेंट्री कर रहे थे. जोन्स IPL पैनल कमेटी का हिस्सा थे, जिसमें ब्रेट ली, ब्रायन लारा, ग्रीम स्वान और स्कॉट स्टायरिस शामिल हैं.

आज IPL का छठा मैच खेला जाने वाला है. आज का मुकाबला रॉयल चैंलजर्स बेंगलुरु और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच कुछ ही घंटों में शुरू होना है. इस मैच से पहले क्रिकेट जगत से ये दुखद खबर आई है. डीन जोन्स के निधन पर फैन्स समेत तमाम दिग्गज सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

दिग्गजों ने जताया दुख

टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने डीन जोन्स के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया. उन्होंने कहा- ‘अपने सहकर्मी और प्यारे दोस्त को खोकर मुझे गहरा सदमा लगा. डीन जोन्स, आप काफी कम उम्र में हमें छोड़कर चले गए. परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं, आपकी आत्मा को शांति मिले.’

11 सालों तक खुद यौन शोषण का शिकार हुए हैं अनुराग कश्यप, काफी Controvesial रही हैं इनक...

बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं. अनुराग कश्यप पर एक्ट्रेस पायल घोष ने यौन शोषण के आरोप लगाए है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं और गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. हालांकि अपने ऊपर लगे इन गंभीर आरोपों पर अनुराग की तरफ से भी सफाई दी गई हैं और उन्होनें पायल के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं जब फेमस डायरेक्टर विवादों में घिरे हों. चाहे पर्सनल हो या फिर प्रोडेफेशनल लाइफ अनुराग कश्यप अक्सर ही चर्चाओं में बने रहते हैं. आइए आज हम आपको उनकी कॉन्ट्रोवर्सिल लाइफ के बारे में…

बतौर डायरेक्टर अनुराग ने करियर की शुरुआत एक ‘पांच’ नाम की फिल्म से की थी. हालांकि उनकी ये फिल्म आज तक रिलीज नहीं हो पाई. इसके बाद अनुराग ने ब्लैक फ्राई डे, नो स्मोकिंग, देव डी, गुलाल, द गर्ल इन येलो बूट्स, गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी कई फिल्में बनाई है. अनुराग कश्यप की अधिकतर फिल्में सामाजिक मुद्दों पर होती हैं.

11 साल तक हुए यौन शोषण के शिकार

अनुराग के इस तरह की फिल्में बनाने की एक वजह ये हैं कि वो खुद यौन शोषण का शिकार हो चुके हैं. अनुराग ने बताया था कि वो 11 सालों तक इसका सामना करना पड़ा था. एक इंटरव्यू में उन्होनें इसका खुलासा किया था. उन्होनें बताया था कि जिसने मेरा शोषण किया था वो 22 साल का था. हालांकि अब मैं उस व्यक्ति को माफ कर चुका हूं. जब मैं उससे कई सालों के बाद मिला था तो उसे भी इसका पछतावा था. लेकिन ये सब भूला पाना मेरे लिए आसान नहीं था.

अनुराग ने ये भी कहा था कि वो तनाव, गुस्से और फ्रस्टेशन में मुंबई आए थे. उन्होनें बताया था कि डिप्रेशन से निकलने में कल्कि ने उनकी काफी मदद की थीं. आपको बता दें कि एक्ट्रेस कल्कि, अनुराग की दूसरी पत्नी हैं. हालांकि अब दोनों अलग हो चुके हैं.

दो बार की हैं शादी…

अनुराग कश्यप ने दो शादियां की है. उनकी पहली शादी आरती बजाज से साल 1997 में हुई थी. दोनों का साल 2009 में तलाक हो गया था. अनुराग और आरती की एक बेटी भी हैं, जिनका नाम आलिया हैं. इसके बाद साल अनुराग एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन के साथ शादी के बंधन में बंध गए. दोनों ने साल 2011 में शादी की थी. हालांकि ये भी ज्यादा वक्त तक चल नहीं पाई और 2015 में दोनों अलग हो गए. लेकिन अब जब पायल घोष ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं, तब दोनों पत्नियां अनुराग के समर्थन में उतर आई हैं.

20 साल छोटी लड़की को कर रहे हैं डेट

इन दिनों अनुराग कश्यप अपने से 20 साल छोटी शुभ्रा शेट्टी को डेट करने की खबरों को लेकर सुर्खियों में है. शुभ्रा ने 2014 में मुंबई से कॉलेज से पढ़ाई पूरी की है. वो फिलहाल अनुराग की प्रोडेक्शन कंपनी फैंटम फिल्म्स में काम कर रही हैं. हाल ही में आई अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित वेब सीरीज चोक्ड की स्क्रिप्ट भी शुभ्रा ने ही लिखी है.

कब खतरनाक हो जाता हैं Pancreatic Cancer, इन लक्षणों को गलती से भी नहीं करना चाहिए नजर...

0

पैन्क्रियाटिक कैंसर जो कि एक स्टेज पर जाकर जानलेवा साबित हो सकता है। आज हम इसी पैन्क्रियाटिक कैंसर के बारे में विस्तार से जानेंगे। यह बीमारी जानलेवा इसलिए भी है क्योंकि शुरू के स्टेज में इसके लक्षण के बारे में पता ही नहीं चल पाता है। ज्यादातर केसेज में इस कैंसर के लक्षण तब दिखाई पड़ते हैं जब या तो ये प्रभावित सेल्स बड़ा हो जाता है या फिर पैंक्रियाज के बाहर ये पूरी तरह से फैल चुके होते हैं। पैन्क्रियाटिक कैंसर के बारे में अडवांस स्टेज में पता चलने पर अगर उसका इलाज किया भी जाए तो मरीज के पूरी तरह से स्वस्थ्य होने की उम्मीद बेहद कम होती है।

आखिर ये कैंसर कैसे होता हैं?

पैन्क्रियाटिक कैंसर की स्थिति तब पैदा होता है जब पैंक्रियाज के सेल काउंट में काफी तेजी से इजाफा होने लगता है। बेकाबू हो चुकी कोशिकाएं बड़े ही घातक तरीके से ट्यूमर बनाती हैं जो शरीर के अन्य हिस्सों पर ब्लड स्ट्रीम के जरिए हमला करता है जिससे ऑर्गन फेलियर के साथ साथ मौत हो सकती है।

पैन्क्रियाटिक कैंसर दो तरह के होते हैं

पैंक्रियाज में ग्रंथियां होती हैं जो बॉडी के लिए पैन्क्रियाटिक जूस, हार्मोन के साथ साथ इंसुलिन भी बनाती हैं। पैंक्रियाज के एक्सोक्राइन और एंडोक्राइन भाग में कैंसर पनप जाता है। पैन्क्रियाटिक ग्लैंड के अंदर एक्सोक्राइन कैंसर होता है वहीं शरीर के लिए जो हार्मोन प्रड्यूस करता है एंडोक्राइन ट्यूमर उस भाग में होता है।

अब जानते हैं पैन्क्रियाटिक कैंसर के लक्षण

पैन्क्रियाटिक कैंसर के लक्षण तब तक नहीं दिखाई पड़ते हैं जब तक कि ये क्रिटिकल कंडिशन में ना पहुंच जाए। इसके जो शुरू के लक्षण हैं वो अन्य बीमारियों के लक्षण जैसे ही होते हैं। ऐसे में ज्यादातर केसेज में मरीज उन अन्य बीमारियों का ही उपचार करवाने लगते हैं जिससे शरीर में पैन्क्रियाटिक कैंसर को बढ़ने का मौका मिलने लगता है।

कुछ ऐसे लक्षण है जो अगर शरीर में अचानक दिखने लगें और लंबे समय तक वे दिखाई पड़ते रहे तो व्यक्ति को एक बार जरूर पैन्क्रियाटिक कैंसर का टेस्ट करवाना चाहिए। साथ ही अपने डॉक्टर से इस बारे में सलाह लेनी चाहिए।

1. पेट और पीठ में लगातार दर्द बना रहना

2. एकाएक वजन घटने लगना
3. पाचन से जुड़ी समस्याएं पैदा होना
4. बार बार बुखार का आना
5. भूख का न लगना
6. त्वचा का रूखापन बढ़ते जाना
7. बेचैनी सा लगना या फिर उल्टियां होना
8. पीलिया होना
9. पेल या ग्रे मल का होना
10. हाई ब्लड शुगर होना

रिस्क फैक्टर पर गौर कर लेते हैं

पैन्क्रियाटिक कैंसर आखिर क्यों होता है इस बारे में कोई वजह अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन कई तरह के फैक्टर्स व्यक्ति को ऐसे कैंसर का मरीज बना सकते हैं जिनमें मोटापा, काफी देर तक बैठे रहने की आदत होना, स्मोकिंग, जेनेटिक्स, डायबीटीज जैसे फैक्टर्स शामिल हैं।

इलाज कैसे करा सकते हैं?

  • सर्जरी या कीमो के जरिए पैन्क्रियाटिक कैंसर का इलाज होता है।
  • विपल प्रसीजर- पैंक्रियाज, स्मॉल इंटेस्टाइनि के साथ ही गॉलब्लैडर के छोटे भाग को निकाला जाता है।
  • डिसटल पैंक्रियाटेक्टमी- पैंक्रियाज के लंबे हिस्से या टेल को हटा दिया जाता है।
  • टोटल पैंक्रियाटेक्टमी- इस पद्धति को कम इस्तेमाल में लाया जाता है जिसमें पैंक्रियाज के साथ ही स्प्लीन यानि कि ऐब्डमन के ऊपर के भाग को हटा दिया जाता है।
  • कीमोथेरपी- इसमें पैन्क्रियाटिक कैंसर के लिए कीमोथेरपी या फिर इसी के साथ रेडियोथेरपी का प्रयोग किया जाता है। इस पद्धति में सर्जरी भी कर दी जाती है।

Disclamier- किसी भी कंक्लूजन पर पहुंचने से पहले अपने डॉक्टर या सलाहकार से जरूर मिलें। ये जानकारियां अलग-अलग स्रोतों से जुटाई गई है, इनकी पुष्टि नेड्रिक न्यूज नहीं करता है।