Home Blog Page 1096

जेपी नड्डा के सवालों पर बोले राहुल- वो मेरे प्रोफेसर हैं, जो उन्हें जवाब दूं? सरकार प...

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच जुबानी जंग तेज हो रही हैं। नए कृषि कानून के खिलाफ बीते डेढ़ महीनों से भी ज्यादा वक्त से किसान सड़कों पर है। किसानों के इस प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार बीजेपी पर हमला बोल रही है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर लगातार हमलावर है।

जेपी नड्डा के सवालों पर ये बोले राहुल 

मंगलवार को राहुल गांधी ने ‘खेती का खून’ बुकलेट जारी की। इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी से कुछ सवाल किए थे। जिस पर जवाब देते हुए राहुल नड्डा और साथ साथ बीजेपी पर जमकर बरसे। जेपी नड्डा के सवालों पर राहुल बोलें कि वो कौन हैं? वो मेरे प्रोफेसर हैं, जो मैं उनको जवाब दूं?

जेपी नड्डा ने राहुल पर किसानों को भ्रमित करने और बरगलाने का आरोप लगाया था। जिसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि उनके दिल में जो कुछ भी आता हैं, वो मेरे बारे में बोलते हैं। किसान जानते हैं कि राहुल गांधी कौन है? क्या करता है? ये हिंदुस्तान का हर किसान जानता हैं।

इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि मेरा कैरेक्टर है। मैं ना तो नरेंद्र मोदी से डरता हूं और ना ही इन लोगों से। मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं एकदम साफ सुधरा आदमी हूं। ये लोग मुझे छू भी नहीं सके। हां, गोली मार सकते हैं, वो अलग बात है। लेकिन छू नहीं सकते।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि किसानों को पता हैं कि भट्टा परसौल में क्या जेपी नड्डा नहीं खड़े थे। भूमि अधिग्रहण कानून में भी नड्डा नहीं खड़े थे, मोदी जी नहीं खड़े थे। जब किसानों की जमीन की बात आती हैं, तो कांग्रेस वहां खड़ी रहती हैं। किसानों का कर्ज माफ करने की बात होती है, तो कांग्रेस खड़ी होती है।

किसान आंदोलन पर सरकार को घेरा

केंद्र पर तीखा हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि सरकार किसानों को भटकाने की कोशिश में हैं। किसानों से बात करने के लिए कह रही है। 9 बार की बात हो चुकी, सरकार मामले के कोर्ट में घसीट रही है। ये तीन कानून एक प्रक्रिया है, ये यहीं पर नहीं रूकने वाले। इनका लक्ष्य हिंदुस्तान के किसानों को खत्म कर देना और पूरे कृषि सिस्टम को अपने तीन-चार दोस्तों को देने का है।

चीन के मुद्दे पर भी साधा निशाना

चीन के मसले पर सरकार को घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा कि चीन भारत की कमजोरी देख रहा है। चीन के पास स्ट्रेटजिक विजन है, जो हिंदुस्तान के पास नहीं। चीन ने भारत को डोकलाम और लद्दाख में टेस्ट किया। चीन को अगर साफ संदेश नहीं दिया जाता, तो वो इसका फायदा उठाएगा।

जेपी नड्डा ने पूछे थे ये सवाल

बता दें कि इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से कुछ सवाल पूछे थे। एक के बाद एक कई ट्वीट कर नड्डा ने पूछा था कि राहुल गांधी चीन पर झूठ बोलना कब बंद करेंगे? क्या वो इस बात से इनकार करेंगे कि हजारों किलोमीटर जमीन, यहां तक वो भूमि भी जिसमें अरुणाचल प्रदेश में गांव बताने की बात कही जा रही है, उसे खुद पंडित नेहरू ने चीन को तोहफे में दे दी थी? क्यों कांग्रेस ने बार-बार चीन के आगे आत्मसमर्पण किया?

नड्डा ने चीन के अलावा कोरोना और किसानों के मुद्दे को लेकर भी राहुल से सवाल पूछे थे। उन्होनें पूछा कि वैक्सीन बनाने पर उन्होनें हमारे देश के वैज्ञानिकों को बधाई क्यों नहीं दी? साथ ही बीजेपी अध्यक्ष ने पूछा था कि कांग्रेस कब भारत के किसानों को भड़काना और गुमराह करना बंद करेगी? नड्डा ने कहा था कि उन्हें उम्मीद हैं कि राहुल इन सवालों का जवाब प्रेस कॉन्फ्रेंस में देंगे।

'दोस्त' मलेशिया ने जब्त किया पाकिस्तान का विमान…दो दिन तक भूखे पेट जमीन...

0

कंगाल पाकिस्तान की हालत दिन पर दिन और खस्ता होती जा रही है। इस मुश्किल वक्त में पाकिस्तान का साथ अब दोस्त भी छोड़ने लगे है। हाल ही में पाकिस्तान को दोस्त मलेशिया से जब तगड़ा झटका मिला, पाकिस्‍तान इंटरनेशनल एयरलाइन्‍स (PIA) द्वारा लीज पर लिए गए विमान को जब्त कर लिया और साथ ही यात्रियों को भी उतार दिया। लीज पर लिए गए विमान का पैसा नहीं चुकाने की वजह से ऐसा किया गया था।

खाने और रहने की कोई व्यवस्था नहीं

इस मामले को लेकर अब एक और खुलासा हुआ है। इस दौरान यात्रियों का ना केवल जबरन प्लेन से उतार गया था बल्कि उनको खाने को भी नहीं दिया गया और साथ में रुकने की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई। पाकिस्तानी यात्रियों ने जमीन पर ही सोकर दो दिन बिताए।

दो दिनों तक मुश्किलों में फंसे रहने के बाद जब यात्री पाकिस्तान लौटकर वापस आए, तो उन्होनें अपनी आपबीती बताई। यात्रियों ने बताया कि उन्होनें कुआलालंपुर एयरपोर्ट पर ही जमीन पर सोना पड़ा। इस मामले को लेकर पाकिस्तानी सरकार और प्रधानमंत्री इमरान खान की खूब किरकिरी हो रही है।

सिर्फ इतना ही नहीं इस करतूत को दुनिया से छिपाने के लिए यात्रियों को इस दौरान किसी से बात भी नहीं करने दी थीं। इसके अलावा फोटो लेने की भी इजाजत नहीं थी। जानकारी के मुताबिक प्लेन में 170 से अधिक पाकिस्तानी यात्री सवार थे।

आपको बता दें कि पाकिस्तान की सरकारी विमानन कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने प्लेन लीज पर लिए हुए थे, जिसका पैसा नहीं चुकाने की वजह से मलेशिया में जब्त कर दिया गया। कुआलालंपुर एयरपोर्ट पर विमान को जब्त किया गया। इस दौरान प्लेन में चालक दल और यात्री सवार थे, जिन्हें जबरन उतार दिया गया।

भारतीय बताया जा रहा कंपनी का मालिक

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा भी किया जा रहा है कि जिस कंपनी ने PIA को ये बोइंग 777 यात्री विमान लीज पर दिया था, उस कंपनी काम मालिक और डायरेक्टर भारतीय हैं। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का ऑफिस दुबई में है, जहां पर भारतीय मूल के कर्मचारी काम करते हैं।

‘आज विमान रोका, कल प्रधानमंत्री को रोकेंगे’

इस घटना को लेकर पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की विपक्षी दलों ने भी खूब बेइज्जती की। सांसद गफूर हैदरी ने कहा कि आज मेलिशया ने हमारे जहाज को कर्ज के चलते रोक लिया। कल को अगर किसी एयरपोर्ट पर कर्जे के चलते हमारे प्राइम मिनिस्टर को रोक लिया जाए तो क्या होगा। और वो रोकेंगे भी। अगर आप कर्ज नहीं चुकाएंगे तो वो रोकेंगे। ये शर्मिंदगी भरी बात है। मलेशिया हमारा दोस्त है, एक इस्लामी मुल्का है। अगर वो मजबूर होकर प्लेन रोक सकता है तो कल को प्रधानमंत्री को भी रोक लेगा।

गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार कर्जों को लेकर पाकिस्तान का मजाक बन चुका है। हाल ही में पाकिस्तानी के एक और दोस्त सऊदी अरब ने अपने 3 अरब डॉलर वापस मांग ल‍िए थे। इस दौरान चीन से लोन लेकर इमरान सरकार ने चीन सऊदी अरब का कर्ज चुकाया।

युवा खिलाड़ी छाए, पुजारा बने दीवार….Team India ने टेस्ट सीरीज में दर्ज की यादगा...

0

चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में शानदार जीत हासिल कर ली और साथ ही साथ इस सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया। टीम इंडिया ने ये सीरीज 2-1 से जीती है। ब्रिस्बेन टेस्ट में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और कंगारुओं को उनके घर पर ही धूल चटा दी।

तोड़ दिए कई सारे रिकॉर्ड्स

इस मैच में जीत हासिल करके टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। बीते 33 सालों से ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्बेन टेस्ट में नहीं हारी, लेकिन टीम इंडिया ने इस कारनामे को कर दिखाया और गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत खत्म की। सिर्फ इतना ही नहीं टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के 70 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तो दिया है। इससे पहले गाबा के मैदान पर 1951 में वेस्टइंडीज ने सर्वोच्च लक्ष्य का पीछा किया था और जीत भी हासिल की थीं। उस दौरान वेस्टइंडीज ने 236 रन बनाए थे।

यह भी पढ़े: …जब रोहित शर्मा ने बीच मैच में लिए स्मिथ के मजे, मिला कुछ ऐसा रिएक्शन, सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो

यादगार बन गई ये जीत

टीम इंडिया के लिए ये जीत यादगार बन गई है। कई बड़े बड़े खिलाड़ी मैच का हिस्सा नहीं थे, लेकिन तब ही टीम इंडिया ने दिखाया कि क्यों वो दुनिया की बेस्ट टीमों में से एक हैं। विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी जैसे कई बड़े खिलाड़ी ने ये टेस्ट मैच नहीं खेला। 

युवा खिलाड़ियों का कमाल

युवा खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की टीम पर भारी पड़े। शुभमन गिल, ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों ने इस जीत में अपना बहुत बड़ा योगदान दिया। गिल ने 91 रनों की जबरदस्त पारी खेली, तो वहीं ऋषभ पंत ने 89 रन बनाकर अंत तक मैदान नहींं छोड़ा। वो नॉट आउट रहे। वॉशिंगटन सुंदर ने भी 29 बॉल में 22 रनों की दमदार पारी खेली। इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने मैच में फिफ्टी जड़ी।

पुजारा ने घायल शेर की तरह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का मुकाबला किया। मैच के दौरान उनको कई बार चोट लगी, लेकिन फिर भी वो मैदान पर डटे रहे।

नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया

दरअसल, टीम इंडिया को आखिरी दिन जीत के लिए 324 रनों की जरूरत थीं। चौथे दिन के अंत तक टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी खेलते हुए केवल 4 ही रन बना पाई थी। किसी को उम्मीद नहीं थी कि भारतीय टीम ये कमाल करके दिखा पाएगी। ज्यादा संभावनाएं ये जताई जा रही थी कि मैच ड्रा होगा। लेकिन टीम इंडिया ने इस नाममुकिन काम को भी मुमकिन करके दिखा दिया और मैच के साथ साथ सीरीज पर भी कब्जा जमाया।

गेंदबाजों का भी कमाल

बात अगर गेंदबाजी की करें तो ब्रिस्बेन टेस्ट में बुमराह की गैरमौजूदगी में भी टीम इंडिया के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। दूसरी पारी में सिराज ने 5 तो शॉर्दुल ठाकुर ने 4 विकेट ऑस्ट्रेलियाई टीम के झटके थे और कंगारुओं की दूसरी पारी का अंत 294 रनों पर ही कर दिया था।

पहले ही मैच में छाए सुंदर

इस मैच में वॉशिंगटन सुंदर और टी नटराजन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया है। पहले ही मैच में सुंदर का प्रदर्शन कमाल का रहा। उन्होनें बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी कमाल किया। पहली पारी में सुंदर ने 3 विकेट लिए और 62 रनों की जबरदस्त पारी खेली। वहीं दूसरी पारी में उन्होनें 29 बॉल पर 22 रन बनाए और डेविड वॉर्नर जैसे बड़े खिलाड़ी का विकेट भी झटका। वहीं टी नटराजन अपने पहले मैच की पहली पारी में तीन विकेट लेने में कामयाब हुए थे।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जीत की हैट्रिक

लगातार दूसरी बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात दी है। इससे पहले 2018-19 में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने कंगारुओं को टेस्ट सीरीज में  हराया था। वहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ये टीम इंडिया की लगातार तीसरी जीत हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पिछली दोनों सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। 2018-19 में टीम इंडिया 2-1 से सीरीज जीती थीं। तो वहीं उससे पहले 2016-17 में भी कंगारुओं को मात दी थीं।

तीन महीनों तक अमेरिकी एयरपोर्ट पर छिपा रहा ये भारतीय शख्स, वजह कर देगी आपको हैरान!

0

2019 के अंत में कोरोना महामारी ने चीन के वुहान शहर में दस्तक दी थीं। उस वक्त किसी को भी ये अंदाजा नहीं था कि ये वायरस पूरी दुनिया में इस तरह तबाही मचाएगा। शायद ही ऐसा कोई देश होगा, जो कोरोना के कहर से बच पाया हो। दुनियाभर में करोड़ों लोग इस वायरस की चपेट में आए, वहीं लाखों लोगों को इसने मौत की नींद सुला दिया। हालांकि अब दुनिया इससे उभरती हुई नजर आ रही हैं।

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ अमेरिका

सुपरपॉवर देश अमेरिका में तो कोरोना महामारी ने जो तबाही मचाई, वैसे किसी भी देश में देखने को मिली। अमेरिका में कोरोना का सबसे भयंकर साया छाया। कोरोना के मामलों में अमेरिका अभी भी पहले नंबर पर हैं। केवल अमेरिका में ही कोरोना के 2 करोड़ से भी ज्यादा मामले अब तक सामने आ चुके हैं। जबकि 4 लाख से भी ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

कोरोना के डर का अजीब मामला

2020 में जब ये खतरनाक वायरस चीन से होता हुआ, पूरी दुनिया में अपने पैर पसार रहा था, तब लोगों में इसको लेकर काफी डर बना हुआ था। कोरोना के डर का अब एक बेहद ही अजीब मामला सामने आया है।कोरोना के डर के चलते एक शख्स तीन महीनों तक एयरपोर्ट पर ही छिपा रहा।

जी हां, ये मामला अमेरिका के शिकागो एयरपोर्ट से सामने आया है। जहां अमेरिका में रह रहे 36 साल का भारतीय शख्स आदित्य सिंह शिकागो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तीन महीनों तक छिपा रहा। युवक ने कोरोना के डर की वजह से किया। हालांकि इस बात का खुलासा होने के बाद आदित्य को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में आदित्य ने बताया कि उसको कोरोना महामारी के दौरान यात्रा करने से डर लग रहा था। इस वजह से वो शिकागो एयरपोर्ट पर ही रहने लगा। वो कोरोना से डर के कारण बाहर नहीं जाना चाहता था और तीन महीनों तक वहीं पर छिपकर रहा। बता दें कि आदित्य 19 अक्टूबर को लॉस एंजीलिस से शिकागो एयरपोर्ट आया था।

ऐसे हुआ खुलासा

एयरलाइन स्टाफ में एक व्यक्ति ने आदित्य से पहचान बताने के लिए कहा, तो इसके बारे में खुलासा हुआ। अपनी पहचान दिखाने के लिए उसने एक फेक बैज दिखा दिया। तब ही आदित्य की चोरी पकड़ी गई। स्टाफ ने बैज देखा तो वो चौंक गया। क्योंकि ये बैज एक ऑपरेशन मैनेजर का था, जो अक्टूबर में ही खोया था। दरअसल, ऑपरेशन मैनेजर का बैज आदित्य को एयरपोर्ट पर ही मिल गया  था और फिर वो तीन महीनों तक एयरपोर्ट पर ही रहा।

मामला जानकर जज भी हैरान

गिरफ्तार किए जाने के बाद आदित्य को कोर्ट में भी पेश किया गया। असिस्टेंट स्टेट अटॉर्नी कैथलीन हेगर्टी (वकील) ने बताया कि कोरोना के डर की वजह से आदित्य अपने घर नहीं गया और वो वहां  पर बाकी यात्रियों से खाना मांगकर खा रहा था। इसके अलावा उसने पैसें मांगकर तीन महीनों तक गुजारा चलाया। वकील की इस बात ने जज को भी हैरत में डाल दिया।

असिस्टेंट पब्लिक डिफेंडर कर्टनी (अन्य वकील) स्मॉलवुड ने बताया कि आदित्य लॉस एंजिल्स में रहता हैं। उसका कोई भी आपराधिक बैकग्राउंड नहीं हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने आदित्य पर गैरकानूनी ढंग से रहने और चोरी करने का आरोप लगाया। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अपनी जांच में ये पाया कि आदित्य ने एयरपोर्ट और यात्रियों पर सुरक्षा पर कोई भी खतरा पैदा नहीं किया।

साजिद ने जिया खान से कहा था- 'टॉप और ब्रा उतारो और…', एक्ट्रेस की बहन न...

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर साजिश खान बीते कई सालों से विवादों में घिरे हुए हैं। कई महिलाएं साजिद खान पर मीटू के आरोप लगा चुकी हैं। एक बार फिर से साजिद खान पर कई गंभीर आरोप लगाए गए और इस बार ये आरोप दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान की बहन ने लगाए। जिया की बहन करिश्मा ने साजिश खान को लेकर कई ऐसी बातें बोली हैं, जो आपको चौंका कर रख देंगी। करिश्मा ने सैक्युअल हैरेसमेंट का आरोप लगाते हुए ये कहा कि सिर्फ जिया खान ही नहीं बल्कि साजिद खान ने उनके साथ भी गलत व्यवहार किया।

करिश्मा ने किए चौंकाने वाले खुलासे

दरअसल, दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान पर बीबीसी ने एक ड्रॉक्यूमेंट्री बनाई। हाल ही में इसका दूसरा पार्ट सामने आया है, जिसमें जिया की बहन करिश्मा ने साजिद खान को लेकर कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए। इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें करिश्मा ने बताया- ‘रिहर्सल हो रही थी। वो (जिया खान) स्क्रिप्ट पढ़ रही थीं। उसने (साजिद खान) जिया से टॉप और ब्रा उतारने के लिए कह दिया। उस समय उसको कुछ भी समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें, क्या ना करें। उसने कहा था कि फिल्म तो अभी तक शुरू भी नहीं हो पाई और ये सब हो रहा है। इसके बाद वो घर आई और खूब रोई।’

‘नहीं की फिल्म तो…’

करिश्मा ने आगे ये भी बताया- ‘उसने कहा था कि मेरा एग्रीमेंट है, अगर मैं फिल्म को छोड़ दिया तो वो मेरे ऊपर केस कर देंगे और साथ में बदनाम भी करेंगे। वो मेरा करियर खत्म कर देंगे और अगर मैं इस मूवी को करती हूं तो मेरे साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट होगा। हर हालात में मुझे कुछ खोना ही पड़ेगा।’ करिश्मा ने कहा कि इस वजह से उसने वो फिल्म की।

करिश्मा ने बताई अपनी भी आपबीती

जिया की बहन ने आगे अपने साथ हुई घटना के बारे में भी बताया। करिश्मा बोलीं- ‘मुझे याद हैं जब मैं अपनी बड़ी बहन (जिया) के साथ साजिद खान के घर पर गई थीं। उस दौरान मैं मुश्किल से 16 साल की होगी। तब मैनें स्ट्रैपी टॉप पहना हुआ था। वो (साजिद खान) मुझे घूर रहा था और उसने कहा- ‘वो सेक्स चाहती है क्या?’ जिसके बाद जिया तुरंत ही मेरे बचाव में उतर आई और बोली कि ‘नहीं, ये क्या बकवास कर रहे हो।’ जिस पर उसने (साजिद खान) ने कहा कि ‘देखो वो किस तरह बैठी है।’ फिर जिया बोलीं- ‘नहीं वो छोटी है। तुम्हें उसके बारे में ऐसे नहीं कहना चाहिए।’ करिश्मा ने बताया कि इसके तुरंत बाद वो वहां से चले गए थे।

हाउसफुल में जिया ने किया था काम

आपको बता दें कि जिया खान ने साजिद के साथ हाउसफुल मूवी के पहले पार्ट में काम किया था। जिसमें उनके अलावा अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रितेश देशमुख जैसे कई बड़े सितारे थे। मीटू के आरोपों में घिरने के बाद हाउसफुल फ्रेंचाइजी से साजिद खान को हटा दिया गया था। बता दें कि जिया खान ने साल 2013 में सुसाइड कर अपनी जान दे दी थीं। वो उस वक्त केवल 25 साल की थीं। जिया की मौत को 7 साल हो चुके हैं, लेकिन उनका केस अब तक नहीं सुलझ पाया।

गौरतलब है कि साल 2018 में जब मीटू मूवमेंट चला था तब बॉलीवुड के कई बड़े लोगों का नाम सामने आया था। साजिद पर भी तीन महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे, जिसमें एक पत्रकार भी शामिल थी। अब फिर से साजिद इन गंभीर आरोपों को लेकर विवादों में घिर गए हैं।

ऐसे लोग बिलकुल ना लगवाएं भारत बायोटेक की Covaxin, कंपनी ने खुद फैक्टशीट जारी कर दी पू...

0

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में भारत अब काफी आगे निकल गया है। देश में कोरोना की दो दो वैक्सीन लगनी शुरू हो गई, जिसमें भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड शामिल है। 16 जनवरी से वैक्सीन लगाने का महाअभियान शुरू हुआ है और अब तक लाखों लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

लेकिन वैक्सीन को लेकर कुछ सवाल भी उठ रहे हैं। वैक्सीन के बाद कुछ लोगों में साइड इफेक्ट देखने को मिल रहे हैं, जिसके चलते लोगों की चिंता बढ़ी हुई है। खासकर की भारत बायोटेक पर लोग ज्यादा सवाल खड़े कर रहे हैं। इसी बीच भारत बायोटेक के चेयरमैन कृष्णा एल्ला ने कोवैक्सीन के 200 फीसदी सुरक्षित होने का दावा किया। साथ ही कंपनी की तरफ से वैक्सीन को लेकर लोगों को चेतावनी भी दी गई है।

इन लोगों को नहीं लगवानी चाहिए वैक्सीन

भारत बायोटेक ने कहा है कि अगर किसी व्यक्ति की इम्युनिटी कमजोर है या फिर वो पहले से किसी गंभीर बीमारी की दवा ले रहे हैं, तो वो लोग अभी कोवैक्सीन ना लगवाएं। कंपनी की ओर से एक फैक्टशीट जारी कर ये बताया गया कि किन-किन लोगों को कोवैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए।

सोमवार को भारत बायोटेक ने एक फैक्टशीट के जरिए उन लोगों को कोवैक्सीन नहीं लगवानी की हिदायत दी, जो कुछ समय से बुखार, एलर्जी या फिर ब्लीडिंग डिसऑर्डर की समस्या का सामना करना पड़ रहा हो। इसके अलावा वो लोग जिनकी इम्युनिटी कमजोर है या फिर कोई दवाई ले रहे हैं या जिसका प्रतिरक्षा प्रणाली पर असर हो सकता है, उनको भी टीका नहीं लगवाने की सलाह दी गई है।

साथ ही भारत बायोटेक ने कहा है कि गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए भी कोवैक्सीन नहीं लगवा सकती। इसके अलावा किसी ने दूसरी कोई वैक्सीन ली हो या फिर किसी गंभीर बीमारी का सामना कर रहा हो, वो भी टीका ना लगवाएं।

वहीं इससे पहले सरकार ने कहा था कि वो लोग जिनकी इम्युनिटी कमजोर है, वो भी वैक्सीन लगवा सकते हैं। लेकिन वैक्सीन के ट्रायल के दौरान ऐसे लोगों पर असर थोड़ा कम देखने को मिला। वैसे आमतौर पर कीमोथेरेपी करा रहे कैंसर के पेशेंट, HIV पॉजिटिव लोग और स्टेरॉयर्ड लेने वाले लोग इम्यूनो-सप्रेस्ड होते हैं, यानी इनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है।

वैक्सीन लगवाने के बाद दिखे साइड इफेक्ट तो…

इसके अलावा भारत बायोटेक ने फैक्टशीट में ये भी सलाह दी कि अगर कोवैक्सीन का टीका लगने के बाद किसी व्यक्ति में कोरोना से संक्रमित होने के लक्षण दिखें, तो RT-PCR टेस्ट कराना पड़ेगा। कंपनी ने कहा कि वैक्सीनेशन के बाद कोविड के लक्षण दिखे भी तो वो काफी हल्के होंगे। कोवैक्सीन से एलर्जी होने की भी कम संभावना है। ऐसा केवल रेयर केस में ही हो सकता है।

फैक्टशीट में कहा गया- ‘वैक्सीन लेने के कुछ घंटों बाद कोई साइड इफेक्ट देखने को मिले, या कोरोना के लक्षण दिखाई दें। तो इसके बारे में तुरंत ही वैक्सीन लगाने वालों को जानकारी दे। इसके अलावा वैक्सीन से पहले या फिर बाद में कोई दवा ली हो तो भी इसकी सही और साफ जानकारी दी जाए।’ भारत बायोटेक ने कहा है कि अगर किसी को वैक्सीन का टीका लग जाए तो इसका मतलब ये नहीं कि वो कोरोना से बचाव के लिए निर्धारित दूसरे मानकों का पालन करना बंद कर दें।

कंपनी ने मुआवजा का भी किया ऐलान

इसके अलावा भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन का टीका लगने के बाद साइड इफेक्ट सामने आने पर मुआवजा देने भी बात कही है। कंपनी ने कहा है कि वैक्सीन लगाने वाले शख्स से एक सहमति पत्र पर साइन कराया जाएगा। कोई अनहोनी होती है, तो कंपनी उसका मुआवजा देगी। भारत बायोटेक ने कहा कि कोवैक्सीन लगाने के  बाद किसी को स्वास्थ्य संबंधी समस्या होती है, तो सरकारी अस्पताल में देखरेख की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

बता दें कि भारत बायोटेक द्वारा तैयार की गई कोवैक्सीन ट्रायल के तीसरे फेज में हैं। फिलहाल क्लीनिकल ट्रायल के तीसरे फेज के आंकड़ों को स्टडी किया जा रहा है।

Ram Mandir के नाम पर हो रही अवैध वसूली, जानिए इससे बचने और सही जगह पर दान करने का तरी...

0

अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश से चंदा इकट्ठा किया जा रहा है। देशभर से चंदा इकट्ठा करने के लिए कई हिंदू संगठन अभियान चला रहे हैं। राम मंदिर निर्माण के लिए लोग बढ़-चढ़कर दान करते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन इसकी आड़ में कुछ लोग अवैध वसूली भी करने लगे हैं। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से हाल ही में ऐसा मामला सामने आया।

मुरादाबाद से सामने आया अवैध वसूली का मामला

राम मंदिर निधि समर्पण समिति के मंत्री प्रभात गोयल ने मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस में अवैध चंदा वसूली के लिए 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है, जिसमें विश्व हिंदू संगठन के पूर्व कार्यकर्ता भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने  राम मंदिर निर्माण के लिए मिलते जुलते नाम की रसीद बना ली और लोगों से अवैध रूप से चंदा लेना शुरू कर दिया।

मिलती-जुलती रसीद छापकर की जा रही वसूली

गौरतलब है कि राम मंदिर के लिए चंदा इकट्ठा करने का अभियान शुक्रवार से शुरू हुआ। आरएसएस और उसके अनुषांगिक संगठनों ने इसकी जिम्मेदारी संभाली है। चंदा इकट्ठा करने के लिए राम मंदिर निधि समर्पण समिति बनाई गई है, जो लोगों को रसीद देकर धनराशि एकत्रित कर रही है। समिति के सदस्य जब मुरादाबाद में उस क्षेत्र में पहुंचे तो उनको पता चला कि कुछ लोगों ने उनसे पहले ही चंदा इकट्ठा कर लिया। इस दौरान लोगों ने उनको रसीद भी दिखाई, जो मूल रसीद से अलग थी।

इससे पहले भी राम मंदिर के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आ चुका है। बीजेपी जिलाध्यक्ष राजपाल चौहान ने एक व्यक्ति के खिलाफ उनकी और कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी की फोटो छपवाकर राम मंदिर के नाम पर चंदा लेने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। कई ऐसे मामले अब तक सामने आ चुके हैं, जिसमें लोग राम मंदिर के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं।

दान से जुड़ी जानकारी के लिए जारी किए गए टोल फ्री नंबर

तो ऐसे में अगर आप राम मंदिर के चंदे के नाम पर हो रहे इस फ्रॉड से बचना चाहते हैं और मंदिर के लिए दान करना चाहते हैं..तो आइए हम आपको बताते हैं कि ऐसा कैसे करें।

इस तरह के फ्रॉड से लोग बच सकें, इसके लिए बैंकों के टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं। इन नंबर पर फोन करके आप दान करने से संबंधित सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं।फ्रॉड के मामले सामने आने के बाद मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने लोगों को सचेत किया और बैकों के टोल फ्री नंबर जारी किए। चंपत राय ने बताया कि ट्रस्ट के बैंक अकाउंट तीन बैकों स्टेट बैंक अयोध्या, बैंक आफ बड़ौदा और पंजाब नैशनल बैंक में खोले गए हैं। इन अकाउंट में ऑनलाइन राशि जमा करने के लिए अकाउंट नंबर और IFSC कोड भी दिए गए हैं।

SBI का टोल फ्री नंबर- 18001805155
पीएनबी का टोल फ्री नंबर- 18001809800

राम मंदिर निर्माण के लिए एक ट्रस्ट बनाई गई है, जिसका नाम श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट। अपनी इच्छानुसार लोग ट्रस्ट में दान दे सकते हैं। ट्रस्ट में लोग अलग-अलग तरीके से दान कर सकते हैं, जिसमें कैश, अकाउंट में भेजकर या फिर ऑनलाइन दान दिया जा सकता है। ट्रोल फ्री नंबर पर कॉल करके इससे संबंधित जानकारी हासिल की जा सकती हैं। दान देने के बाद रसीद भी तुरंत ही मिलेगी। इसके अलावा दान इकट्ठा करने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसके लिए कूपन छपवाए गए। कूपन में 10 रुपये से लेकर 1000 रुपये की रसीद शामिल होगी।

क्या किसानों की टूटने लगी हैं एकता? संस्पेंड हुए चढ़ूनी, तो शिव कुमार कक्का को बता दि...

0

बीते डेढ़ महीने से भी ज्यादा समय से किसानों का आंदोलन लगातारी जारी है। दिल्ली कूच करते समय किसानों ने ये फैसला लिया था कि वो केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों नए कृषि कानून के वापस होने के बाद ही वापस लौटेंगे और किसान अभी भी अपने इन इरादों पर अड़े हुए हैं। ठिठुर देने वाली इस ठंड में किसान दिल्ली के बॉर्डर पर अपने मजबूत हौसलों के साथ डटे हुए हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए तीनों कानून पर रोक लगा दी और विवाद सुलझाने के लिए एक कमेटी का भी गठन किया। लेकिन अभी भी किसानों का यही कहना है कि वो जब तक ये कानून वापस नहीं हो जाते, वापस नहीं जाएंगें। हालांकि अब इसी बीच ऐसा कुछ हो गया, जिसकी वजह से ऐसा लग रहा है कि आंदोलन के बीच किसानों के बीच फूट पड़ने लगी हैं।

गुरनाम सिंह चढ़ूनी को किया गया संस्पेंड

दरअसल, संयुक्त किसान मोर्चा ने भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के प्रधान गुरनाम सिंह चढ़ूनी को सस्पेंड कर दिया। ऐसा इस वजह से किया गया क्योंकि चढ़ूनी ने हाल ही में राजनीतिक दलों के साथ एक बैठक की थी। ये बैठक दिल्ली में हुई थी, जिसमें कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत 11 दलों के नेताओं के मौजूद थे।

गुरनाम सिंह चढ़ूनी पर ये आरोप लगाए घए कि वो किसान आंदोलन का हिस्सा राजनीतिक दलों को भी बनाना चाहते हैं। जबकि शुरू से ही किसान इन सबके विरोध में हैं।

चढ़ूनी ने शिव कुमार कक्का पर साधा निशाना

वहीं अपने ऊपर लगे इन आरोपों को लेकर गुरनाम सिंह चढ़ूनी की तरफ से सफाई दी गई।  इस दौरान उन्होनें अपने ही संगठन के शिव कुमार कक्का पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें RSS का एजेंट तक बता दिया।

चढ़ूनी ने कहा कि उनके बढ़ते कद से कुछ लोग जल रहे हैं। उन्होनें ये भी कहा कि ये भी हो सकता है कि उनके खिलाफ बदले की कार्रवाई की गई हो। ये संयुक्त किसान मोर्चा के आरोप नहीं हो सकते बल्कि एक व्यक्ति के आरोप हैं। शिव कुमार मक्का खुद RSS के एजेंट हैं और वो नहीं चाहते कि कोई आगे निकले। वो लंबे समय त क खुद आरएसएस की शाखा राष्ट्रीय किसान संघ के प्रमुख रहे हैं।

उन्होनें ये भी कहा कि वो नेताओं को इस आंदोलन से दूर रखना चाहते हैं। लेकिन अगर कोई नेता घर बैठे अपनी ओर से सरकार पर दबाव बनाते हैं, तो आंदोलन को इसका फायदा मिलेगा।

वहीं शिव कुमार कक्का ने इस पर कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा से सस्पेंड  होने की वजह से चढ़ूनी इस तरह के बयान दे रहे हैं।  चढ़ूनी को सस्पेंड किया जा चुका है। साथ ही  उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की करने के लिए कमेटी का गठन किया गया है।

कल होगी अगले दौर की बातचीत

बता दें कि किसानों का ये आंदोलन नवंबर 2020 में शुरू हुआ था, जो अब तक जारी है। सरकार और किसानों के बीच गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा। जहां एक तरफ किसान कानून वापसी की मांग पर अड़े हुए हैं, तो वहीं सरकार कानून वापसी के सिवाए बाकी मांगों को मानने के लिए तैयार होती नजर आ  रही हैं। अब कल यानी मंगलवार 19 जनवरी को सरकार और किसान नेताओं के बीच अगले दौर की बातचीत होगी। देखना होगा कि किसानों और सरकार के बीच जारी ये गतिरोध आगे क्या मोड़ लेता है…?

…जब रोहित शर्मा ने बीच मैच में लिए स्मिथ के मजे, मिला कुछ ऐसा रिएक्शन, सोशल मीड...

0

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी अहम है। ऐसे में दोनों ही टीम मैच में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही है। मैच के चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है और भारत को इसमें जीत हासिल करने के लिए 324 रनों की जरूरत है। भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया टीम की दूसरी पारी का अंत 294 रनों पर कर दिया था।

रोहित ने की स्मिथ की नकल?

इस मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजी रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा किया, जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है। मैच के दौरान ही रोहित शर्मा ने एक ऐसी हरकत की, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वो ओवर के बीच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ के मजे लेते नजर आए।

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 41वें ओवर में ब्रेक के दौरान स्मिथ क्रीज पर थे। इस दौरान उनके साथी बल्लेबाज कैमरन ग्रीन थे। दोनों खड़े होकर कुछ बातचीत कर रहे थे। इसी बीच स्लिप में फील्डिंग कर रहे रोहित बैटिंग क्रीज पर आ गए और उन्होनें स्मिथ की तरह शैडो बैटिंग की प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी। इस दौरान स्मिथ भी रोहित की इस हरकत को ध्यान से देखते रहे। हालांकि रोहित वहां पर ज्यादा देर तक नहीं रुके और वापस अपनी जगह पर चले गए।

कमेंटेटर्स भी इस वाक्या को लेकर अपनी हंसी रोक नहीं पाए। कमेंट्री कर  रहे संजय मांजरेकर ने मजाकिया अंदाज में कहा- ‘स्मिथ सिर्फ देख ही रहे हैं। शायद रोहित, स्मिथ को चिढ़ाने के लिए ऐसा कर रहे या शायद नहीं कर रहे।’

सिडनी टेस्ट में विवादों में घिर गए थे स्मिथ

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे मैच में स्मिथ ने ऐसी ही हरकत की थी, जिसकी वजह से वो विवादों में घिर गए थे। इस दौरान उन पर ये आरोप लगे थे कि स्मिथ ने ऋषभ पंत के बैटिंग गार्ड के निशान को मिटाने की कोशिश की। जिसको लेकर काफी हंगामा हुआ और स्मिथ के खिलाफ एक्शन लेने की मांग भी उठी। हालांकि इस पूरी घटना पर स्मिथ ने अपनी सफाई देते हुए कहा था कि वो इस दौरान केवल शैडो बैटिंग कर रहे थे।

गौरतलब है कि चार मैचों की टेस्ट सीरीज अभी एक-एक से बराबर है। एक में ऑस्ट्रेलिया और एक में इंडिया ने अब तक जीत दर्ज की है। जबकि तीसरा टेस्ट मैच ड्रा हुआ था। जिसके चलते ये मैच दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण हैं।

सिराज-शॉर्दुल का कमाल

सोमवार को मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। सिराज ने ऑस्ट्रेलिया टीम की दूसरी पारी के आधे खिलाड़ियों को अकेले पवेलियन भेज दिया। सिराज ने इस दौरान पांच विकेट झटके। इसके अलावा शॉर्दुल ठाकुर भी 4 विकेट झटकने में कामयाब हुए। दूसरी पारी में वॉशिंगटन सुंदर को भी एक सफलता हाथ लगी। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 4 रन बना लिए और जीत के लिए अभी 324 रनों की जरूरत है।

अर्नब गोस्वामी की वायरल चैट विवाद में इमरान खान भी कूद पड़े, मोदी सरकार के खिलाफ निका...

0

रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की कथित लीक हुई चैट को लेकर काफी हंगामा हो रहा है। अर्नब गोस्वामी की जो चैट लीक हुई है, वो BARC के पूर्व सीईओ पार्थ दासगुप्ता के बीच की Whatsapp चैट लीक हुई है, जिसके बाद इसको लेकर काफी हंगामा हो रहा है। इन चैट में पुलवामा हमले, बालाकोट एयरस्ट्राइक से लेकर जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने समेत कई चीजों का जिक्र दिया।

इमरान खान ने लगाए ये आरोप

इन कथित चैट्स में कई ऐसी बाते देखने को मिली, जिसके चलते अर्नब गोस्वामी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे है। इसी बीच पाकिस्तानी के प्रधानमंत्री इमरान खान भी इस विवाद में कूद गए हैं। वो देश जो खुद आतंकवादियों को पालता-पोसता है, वो इन वायरल चैट के जरिए मोदी सरकार पर आतंकवाद को बढ़ावा देने की बात कह रहा है।

खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ये बातें कही हैं। इस मुद्दे को लेकर इमरान खान ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और उन्होनें ये दावा किया कि बालाकोट स्ट्राइक के जरिए मोदी सरकार ने चुनावी फायदा उठाया और इलाके को संघर्ष की आगे में झोंक दिया।

इमरान खान ने ट्वीट में 2019 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए गए एक भाषण का जिक्र करते हुए लिखा- ‘मैनें 2019 में UNGA में बात की थी कि भारत में फासीवादी मोदी सरकार ने घरेलू चुनावी लाभ  के लिए बालाकोट का इस्तेमाल किया। एक भारतीय पत्रकार की चैट से हुए ताजा खुलासे से मोदी सरकारी और भारत की मीडिया  के बीच अपवित्र सांठगांठ के बारे में पता चलता है। चुनाव जीतने के लिए मोदी सरकार ने पूरे इलाके को सैन्य संघर्ष की आग में झोंक दिया।’

सिर्फ इतना ही नहीं इमरान खान ने तो भारत पर पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप भी मढ़ डाला। उन्होनें कहा कि ये खुलासा हुआ है कि मोदी सरकार और भारतीय मीडिया के बीच अपवित्र रिश्‍ता है जो परमाणु हथियार से लैस इस क्षेत्र को संघर्ष की आग में झोंकना चाहता है। इमरान ने मोदी सरकार पर फासीवादी रवैया अपनाने का आरोप लगाया।

अंतरराष्ट्रीय समुदाय से की ये गुजारिश

एक ट्वीट में पाकिस्तानी पीएम ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस पर मदद की मांग भी की। उन्होनें कहा- ‘मैं इस बात को दोहराना चाहता हूं कि मेरी सरकार, मोदी सरकार के फासीवाद को उजागर करती रहेगी। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भारत के लापरवाह, सैन्य एजेंडो को रोकें। इससे पहले कि मोदी सरकार की भयावहता हमारे क्षेत्र को एक ऐसे संघर्ष में धकेल दें, जिसे नियंत्रित नहीं कर सकें।’

क्या था अर्नब की लीक चैट में…?

गौरतलब है कि हाल ही में अर्नब गोस्वामी और BARC के पूर्व सीईओ के बीच चैट्स में पुलवामा हमले और बालाकोट एयरस्ट्राइक को लेकर कुछ ऐसी बातें सामने आई, जो चौंकाने वाली हैं। वायरल हो रही इन चैट्स को पढ़कर ऐसा लग रहा है कि अर्नब गोस्वामी पहले से ही बालाकोट एयरस्ट्राइक के बारे में जानते थे।

23 फरवरी 2019 की वायरल हो रही चैट्स के मुताबिक अर्नब तत्कालीन BARC सीईओ पार्थ दासगुप्ता से कहते है कि ‘कुछ बड़ा होने वाला है।’ जिसके बाद उनसे पूछा जाता है कि क्या ये दाऊद के बारे में है? तो इसके जवाब में वो लिखते हैं- ‘नहीं सर, पाकिस्तान। इस बार कुछ अहम होने जा  रहा है।’ फिर पार्थ दासगुप्ता अर्नब से स्ट्राइक का भी जिक्र करते हैं, जिसमें बाद गोस्वामी बोलते हैं- ‘नॉर्मल स्ट्राइक से बड़ी स्ट्राइक होने वाली है। उसी समय कुछ कश्मीर में भी अहम होगा।’ ये चैट 23 फरवरी 2019 की है और इसके तीन दिन बाद यानि 26 फरवरी 2019 को बालाकोट एयरस्ट्राइक हुई थी। जिसकी वजह से सवाल उठ रहे हैं।

ये चैट्स TRP घोटाले मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस द्वारा दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट का हिस्सा हैं।