Home Blog Page 1095

#SushantDay: सुशांत को सबसे अलग बनाती थीं ये चीजें…एक्टर के 35वें जन्मदिन पर जा...

फिल्म इंडस्ट्री का वो एक्टर… जिसकी मौत ने ना सिर्फ उनके फैंस को बल्कि पूरे बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया था। लेकिन अचानक इस एक्टर की मौत…. सबके लिए सदमा थी। ये एक्टर थे सुशांत सिंह राजपूत। 14 जून 2020 को 34 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले सुशांत सिंह का 21 जनवरी को जन्मदिन है। सुशांत की दरियादिली, उनकी अदाकारी…और उनकी मुस्कान की तो दुनिया दीवानी थी… लेकिन सुशांत अपनी रियल लाइफ में कैसे थे? क्या थी वो चीज ,जो उन्हें सबसे अलग बनाती थी? इसे जानने के लिए उनके फैंस हमेशा एक्साइटेड रहते थे। सुशांत आज हमारे बीच नहीं है लेकिन हम उनके 35वें जन्मदिन पर उनसे जुड़ी 35 ऐसी बातें बताएंगे तो उन्हें वाकई में एक चमकता सितारा बनाती है।

1- 21 जनवरी 1986 को बिहार के पूर्णिया में जन्में सुशांत अपनी 4 बहनों के बाद पैदा हुए थे। सुशांत का निकनेम गुलशन था। सुशांत अपनी मां के बेहद करीब थे, लेकिन 2002 में 16 साल की उम्र में सुशांत ने अपनी मां को खो दिया। मां के चले जाने पर सुशांत की बहनों ने बखूबी उन्हे संभाला और सुशांत को कभी भी अपने लक्ष्य से भटकने नहीं दिया।

2- सुशांत हमेशा ने पायलट बनना चाहते थे, या फिर वो एस्ट्रोनोट बनना चाहते थे। लेकिन पिता की जिद के कारण उन्होंने अपने सपने को आधूरा ही छोड़ दिया। वो नेशनल ऑलम्पियाड विनर थे। AIEEE में 7 रैंक होल्डर थे। उन्हें फिजिक्स काफी पसंद थी।

3- सुशांत ने कभी पापा को पता नहीं चलने दिया था कि वो कॉलेज की क्लास से ज्यादा डांस क्लास में वक्त बिताते थे। इसके पीछे का एक कारण ये भी था कि सुशांत की क्लास में गर्ल्स नहीं थी जिसके कारण उन्हें उनकी क्लास बोरिंग लगती थी।

4- सुशांत को श्यामक डावर के डांसिंग स्कूल के जरिए कई स्टार्स के बैकग्राउंड में डांस करने का मौका मिला था।

5- डांस प्रैक्टिस के दौरान उन्हें 2006 में कॉमनवेल्थ गेम में ऑस्ट्रेलिया जाने का मौका मिला और उन्हें पासपोर्ट के लिए अपने पापा को सच बताना पड़ा। यहां उन्होंने ऐश्वर्या राय के बैकग्राउंड में डांस किया था।

6- सुशांत का पैशन शुरू से ही डांस में था लेकिन डांस क्लास के दौरान उन्हें थिएटर करने का भी मौका मिला और तभी सुशांत ने ये तय कर लिया था कि उन्हें अपनी लाइफ में आखिर क्या चाहिए। इस दौरान सुशांत ने इंजीनियरिंग को ब्रेक देकर सपनों की नगरी मुम्बई जाने का मन बना लिया। मुम्बई पहुंचकर सुशांत नादिरा बब्बर के थिएटर ग्रूप एकजुट में करीब ढाई साल तक जुड़े रहे।

7- साल 2008 में सुशांत पृथ्वी थिएटर के साथ काम कर रहे थे, तब बालाजी टेलीफिल्म की नजर सुशांत पर पड़ी और सुशांत को एकता कपूर के शो किस देश में है मेरा दिल में सेकेंड लीड प्रीत सिंह जुनेजा का रोल मिला था। सुशांत ने इस शो में अपनी एक्टिंग से दर्शकों में गहरी छाप छोड़ी थी, जिसके कारण इनकी दोबारा एंट्री कराई गई थी।

8- सुशांत ने एक बार बताया था कि उन्होंने स्ट्रगल के वक्त को भी कभी स्ट्रगल के तौर पर नहीं देखा था। वो एक कमरे में 6 लोगों के साथ रहते थे, लेकिन ये उनके लिए 6 अलग अलग लाइफ से कुछ नया सीखने जैसा ही था।

9- सुशांत अपने पहले ही शो से काफी पॉपुलर हो गए थे और उन्हे लीड एक्टर के तौर पर ध्यान में रखकर पवित्र रिश्ता शो बनाया गया। पवित्र रिश्ता प्राइम टाइम पर आता था और इसी शो के दौरान सुशांत अपने अंकिता लोखंडे से मिले थे।

10- सुशांत कभी भी अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए। उन्होंने एक बार नहीं बल्कि दो बार अपने पैशन के लिए पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दी थी। पहली बार उन्होनें मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई फोर्थ इयर में आकर छोड़ दी थी तो वहीं फिल्म मेकिंग का कोर्स करने के लिए यूएस के यूनिवर्सिटी ऑफ केर्लिफोर्निया लॉस एंजिलिस में एडमिशन कराया। लेकिन सुशांत को कोर्स के पूरा होने से पहले ही फिल्म काई पो चे मिल गई और उन्होंने कोर्स कम्प्लिट होने से 4 महीने पहले ही कोर्स बीच में ही छोड़ दिया।

11- सुशांत ने साल 2011 में काई पो चे के लिए ऑडिशन दिया जिसमें वो सेलेक्ट हो गए थे। 2013 में आई काई पो चे हिट साबित हुई और सुशांत को यशराज बैनर की फिल्म शुद्ध देसी रोमांस मिल गई। काई पो चे से पहले सुशांत को 5 फिल्में ऑफर हुई थी, लेकिन रोल से सेटिस्फाइड न होने के कारण सुशांत ने सबको रिजेक्ट कर दिया।

12- सुशांत राज कुमारी हिरानी के बहुत बड़े फैन थे, इसलिए जब उन्हें पीके में राजकुमार हिरानी के साथ काम करने का मौका मिला तो सुशांत ने तुरंत हां कह दी। इस फिल्म के लिए सुशांत ने कोई फीस चार्ज नहीं की थी। क्योंकि वो केवल हिरानी के साथ काम करना चाहते थे।

13- सुशांत की सबसे बड़ी फिल्म एम.एस.धोनी द अनटोल्ड स्टोरी को लेकर धोनी के कैरेक्टर को जीवंत करने के लिए सुशांत ने पूरे 1.5 सालों तक धोनी की लाइफ स्टाइल की प्रैक्टिस की थी। धोनी को जानने के लिए एक बार तो सुशांत धोनी के पास 250 question लिखकर ले गए थे। जो धोनी के लिए भी काफी शॉकिंग था।

14- सुशांत को जब शेखर कपूर की पानी फिल्म का ऑफर मिला तो वो उसकी पूरी तैयारी करने लगे। शेखर कपूर खुद सुशांत के डेडिकेशन को देखकर हैरान रह जाते थे, लेकिन फिल्म के अचानक बंद होने के बाद सुशांत कई दिनों तक रोते रहे थे, शेखर कपूर ने बताया था कि सुशांत को रोता देखकर वो भी उनके साथ रोए थे।

15- सुशांत अक्सर ये कोशिश करते थे कि वो अपने सारे सीन खुद करें। वो बॉडी डबल के इस्तेमाल को ज्यादातर अवॉइड करते थे।

16 – सुशांत अपने स्ट्रेस को रिलिज करने के लिए मैथ के इक्वेशन सोल्व करते थे।

17- सुशांत को जेम्स बॉम्ड काफी पसंद था और एक इंग्लिश फिल्म में सीक्रेट एजेंट का रोल करना उनका ड्रीम था।

18- सुशांत को हमेशा शाहरूख खान काफी इंस्पायर करते थे। वो हमेशा शाहरूख खान के स्ट्रगल को देखकर उनके जैसा ही सक्सेस पाने की सोचते थे।

19- सुशांत ने अपनी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के नाम पर एक स्टार्टअप कंपनी शुरू की थी, जिसका नाम रियालटिक्स रखा था। जो एक्पोनेन्शल टेक्नॉलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में काम करती थी।

20- सुशांत ने 2020 में अपनी गर्लफ्रेड रिया चक्रवर्ती के साथ रूमी जाफरी की फिल्म साइन की थी, जो कि मार्च 2020 में शुरू होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण शूटिंग टल गई। हालाकिं फिर भी सुशांत की रूमी जाफरी से इस फिल्म को लेकर लगातार बात होती रहती थी।

21- फिल्म छिछोरे तक सुशांत ने 57 कैरेक्टर प्ले किए थे और उनकी अंतिम फिल्म 59th कैरेक्टर थी।

22- सुशांत ने अपने पायलट बनने के सपने तो पूरा करने के लिए यूएस में दो महीने तक प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग भी ली थी।

23- दिल बेचारा ओटीटी पर रिलीज हुई थी, लेकिन इस फिल्म के ट्रेलर को 24 घंटे में सबसे ज्यादा लाइक पाने वाला ट्रेलर बन गया था।

24- सुशांत हमेशा से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी खुले रहते थे। उन्होंने झलक दिखला जा शो में अंकिता लोखंडे को सीधा शादी के लिए प्रोपज कर दिया था। लेकिन दोनों का रिश्ता करीब 6 सालो बाद टूट गया। कहा जाता है कि इस ब्रेकअप का कारण था कि अंकिता सुशांत से शादी करना चाहती थी लेकिन सुशांत अपने करियर पर ध्यान देना चाहते थे।

25- सुशांत को भी नेपोटिज्म का शिकार होना पड़ा था और एक्ट्रेसस उनके साथ फिल्में करने से इंकार कर देती थी। सुशांत ने खुद भी ये बात स्वीकार की थी फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म के कारण बाहरी टैलेंट को टिकने नहीं दिया जाता।

26- सुशांत की सबसे फ्लॉप फिल्म ड्राइव थी। इस फिल्म को करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस ने बनाया था। लेकिन करण जौहर को फिल्म पसंद नहीं आई थी और इसे बॉक्स ऑफिस के बजाए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था और ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई।

27- सुशांत ने अपने घर में ही 6 लाख रुपये का टेलिस्कॉप भी खरीदा था। वो खुद को स्टार नहीं मानते थे। बल्कि स्टार देखना पसंद करते थे।

28- सुशांत की मौत से पहले उनके हाथों से करीब 15 फिल्में छीन ली गई थी। जिसके कारण सुशांत को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।

29 – सुशांत की सबसे सफल फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी को सबसे सफल फिल्म माना जाता है। जिसकी कमाई 216 करोड़ थी लेकिन असल में छिछोरे सुशांत की सबसे सफल फिल्म है। क्योंकि धोनी को 104 करोड़ रुपये के लागत से बनी थी, लेकिन वहीं छिछोरे 56 करोड़ रुपये में बनी थी। और छिछोरे की कुल कमाई 218 करोड़ थी। इसलिए छिछोरे सुशांत के करियर की सबसे सफल फिल्म है।

30- सुशांत ने कहा था कि वो हमेशा अपने कैरेक्टर में को अपनी लाइफ में उतारकर जीते थे। तभी वो कैरेक्टर को समझ पाते थे। इसलिए उन्होंने फिल्म ब्योमकेश बख्शी के लिए 4 महीनों तक पूरी लक्जरी लाइफ को छोड़ दिया था। यहां तक कि उन्होंने उन 4 महीनों के दौरान फोन का इस्तेमाल भी नहीं किया था।

31- सुशांत ने फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में क्रिकेट खेलने की इंसपीरेशन अपनी बहन मीतू से ली थी। मीतू स्टेट लेवल की क्रिकेटर थी और सुशांत को अपनी बहन से काफी कुछ सीखने को मिला था।

32- सुशांत का बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस के साथ भी नाम जुड़ा था। जिसमें कृति सेनन, सारा अली खान, परिणीति चोपड़ा शामिल है। हालांकि किसी के साथ भी इनके रिश्ते की ऑफिशियल अलाउंसमेंट नहीं हुई। लेकिन जानकारों की माने तो सारा अली खान सुशांत के साथ काफी समय तक लिव इन में रही थी।

33- सुशांत की मौत की गुत्थी पूरी तरह से उलझी हुई है। आज तक किसी को नहीं पता कि सुशांत ने खुदकुशी क्यों की। सुशांत की मौत की असल वजह क्या है, इस केस को सुलझाने के लिए देश की तीन बड़ी एजेंसियां सीबीआई, एनसीबी और ईडी जांच में जुटी है। 7 महीनों से ये एंजेसियां तो सच सामने ला नहीं पाई। सुशांत के तमाम चाहने वाले आज भी एक्टर के लिए लगातार इंसाफ की मांग कर रहे हैं।

34- सुशांत की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री का पूरी तरह से बॉयकॉट शुरू हो गया। इस कारण दिल बेचारा के बाद जब सड़क 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ था और उसे सबसे ज्यादा डिसलाइक ट्रेलर बनाया गया। लोगों में इतना ज्यादा गुस्सा था कि चैनल्स ने लाइक-डिस्लाइक को ही डिएक्टिवेट कर दिया था।

35- सुशांत कभी भी एक ही जोन में बंधे नहीं रहना चाहते थे, इसलिए वो हमेशा कुछ नया ट्राई करते रहते थे। सुशांत एक अच्छे कलाकार होने के साथ साथ एक अच्छे इंसान भी थे। वो लगातार लोगो के भले के लिए काम करते थे। उन्होंने एक फैंस की डिमांड पर 1 करोड़ रूपय डोनेट कर दिए थे।

सुशांत इंस्टाग्राम के वो सितारे है जिन्हे माइकल जैक्शन के बाद रिमेम्बरिंग का टैग दिया गया। सुशांत आज भले ही हमारे बीच नहीं है लेकिन सुशांत ने सबके दिलों पर कभी ना मिटाने वाली छाप छोड़ी है।

जानिए कैसा रहेगा 21 जनवरी को आपका दिन

जैसा कि हम सभी जानते हैं ग्रहों का प्रभाव हमारे जीवन में पड़ता है, जिसके चलते हमें कभी अच्छे तो कभी बुरे दिनों का सामना करना पड़ता. वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आज का राशिफल आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन लेकर आ सकता है. तो आइए आपको बताते हैं आज के दिन के बारे में आपके सितारे क्या कहते हैं और 21 जनवरी का दिन आपके लिए कैसा रहेगा…

मेष राशि- आपका दिन सामान्य बीतेगा. पुरानी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा. कामकाज के सिलसिले में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

वृषभ राशि- आपका दिन मिला-जुला बीतेगा. आज धन लाभ हो सकता है. पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिताएंगे. आज के दिन जल्दबाजी में कोई भी काम करने से बचें.

मिथुन राशि- आपका दिन बहुत बढ़िया बीतेगा. कार्यक्षेत्र से अच्छी खबर मिलेगी. आज के दिन विदेश से शुभ समाचार मिलने के आसार है. परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा.

कर्क राशि- आपका दिन अच्छा बीतेगा. नौकरीपेशा लोगों को आज मेहनत का फल मिलेगा. छात्रों को अच्छी खबर मिलने के आसार है. स्वास्थ्य थोड़ा डामाडोल रह सकता है.

सिंह राशि- आपका दिन परेशानियों से भरा बीत सकता है. परिवार में टेंशन का माहौल रहेगा. पार्टनर के साथ छोटी-छोटी बातों को लेकर अनबन हो सकती है. आज के दिन बाहर का खाने से बचें.

कन्या राशि- आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा. मनचाहे काम ना पूरे होने से हताश हो सकते है. नकारात्मक विचार मन में नहीं आएंगे. जल्दबाजी में आकर कोई भी फैसला लेने से बचें.

तुला राशि- आपका दिन शानदार रहने वाला है. दांपत्य जीवन से तनाव दूर होगा. पार्टनर के साथ अच्छे पल बिताएंगे. धन लाभ के योग है.

वृश्चिक राशि- आपका दिन सामान्य रहेगा. मन मुताबिक काम पूरे होंगे. घर में खुशी का माहौल रहेगा. आज के दिन आपको किसी भी यात्रा पर जाने से बचना चाहिए.

धनु राशि- आपका दिन उतार-चढ़ाव से भरा बीतेगा. मेहनत का फल मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों को आज परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कोई भी फैसला भविष्य को ध्यान में रखकर लें.

मकर राशि- आपका दिन मिला-जुला बीतेगा. आज के दिन आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. सोच-समझकर खर्च करें. हर हालात में जीवनसाथी आपका पूरा साथ निभाएगा.

कुंभ राशि- आपका दिन बहुत अच्छा बीतेगा. जिस चीज की उम्मीद नहीं थी, वो आपको मिल सकती है. आप आत्मविश्वास से भरपूर महसूस करेंगे. कार्यक्षेत्र में दिन बढ़िया बीतेगा.

मीन राशि- आज के दिन आपको थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है. किसी की भी बातों में ना आएं. दोस्तों के साथ वक्त बिताएं. परिवार का माहौल सामान्य रहेगा.

वायुसेना को 161 एकड़ जमीन पर 70 साल बाद मिला हक, जानिए क्या है पूरा मामला?

0

नोएडा के नंगला नंगली और नंगली साकपुर गांवों में किए गए वायु सेना भूमि घोटाले में जबरदस्त तरीके से एक्शन लिया गया है। ऐसा एक्शन कि फिर कभी कोई किसी जमीन हथियाने या फिर कब्जा करने की सोचे भी ना। ये कार्रवाई सोमवार को अंजाम तक पहुंची। तो क्या फैसला रहा इस पूरे मामले को लेकर और क्यों बार बार ऐसी बातें कही जा रही हैं कि वायुसेना को 70 साल बाद मिला 161 एकड़ जमीन पर हक। चलिए जानते हैं।

जिला प्रशासन ने वायु सेना की 161 एकड़ भूमि को Defence Ministry के नाम दर्ज किया है। अगर इस भूमि की कीमत की बात करें तो 400 करोड़ रुपये की है ये पूरी जमीन। आरोप है कि भूमाफिया ने वायु सेना की जमीन पर कब्जा किया फिर फार्म हाउस बनाया। हद तो तब हुई जब फार्म हाउस को बेच दिया गया।

हरियाणा राज्य के फरीदाबाद जिले से साल 1971 में दीक्षित अवार्ड के तहत यह जमीन गौतमबुद्ध नगर को दी गयी। तो दूसरी तरफ इस जमीन पर मालिकाना हक पाने के लिए केस कर दिया गया। दूसरा केस वायु सेना का राजस्व अभिलेखों में नाम दर्ज करने को लेकर दाखिल किया गया। भारत सरकार ने साल 1951 में वायु सेना को यह जमीन दी पर शुरुआत से ही जमीन के राजस्व अभिलेखों पर नाम किसानों के ही रहे। इन अभिलेखों पर वायु सेना का नाम नहीं दर्ज किया गया।

बस इसी का फायदा उठाकर भूमाफिया ने वायु सेना की जमीन पर अपना कब्जा जमा लिया। हद तो तब हो गयी जब इस जमीन पर सैकड़ों फार्म हाउस बना दिए गए और लोगों को बेच भी दिए गए। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए आदेश दिया कि वायु सेना की भूमि कब्जा मुक्त करवाने के साथ ही भू-माफिया और Administrative officers की मिलीभगत की जांच की जाए।

70 साल बाद मिला जमीन पर हक

साल 1950 में बुलंदशहर के मौजूदा Collector ने जमीन को अधिग्रहित किया और फिर इसे आगरा के रक्षा संपदा अधिकारी को दे दी। तब यह एरिया बुलंदशहर डिस्ट्रिक्ट में ही आता था। तब से अब तक पहले तो लोकल फार्मर्स और फिर भूमाफिया फिर इसके बाद फार्म हाउस खरीदारों के इस जमीन पर नाम दर्ज होते चले गए। अब रक्षा संपदा अधिकारी की दायर याचिका पर सुनवाई किए जाने के बाद सभी नाम खारिज किए गए और रक्षा मंत्रालय का नाम इस जमीन पर दर्ज किया गया है। मौजूदा वक्त में इस जमीन की कीमत जो आंकी गयी है वो लगभग 400 करोड रुपये है।

जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने कहा है कि भू-माफियाओं और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जनपद गौतमबुद्धनगर में सतत रूप से अभियान चलता रहेगा।

'जीना दुश्वार कर दूंगी', कंगना रनौत ने अब किसको और क्यों दे डाली धमकी? जानें ...

एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी ही रहती हैं। बीते कुछ महीनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं और बेफिक्र होकर अपने विचार रखती रहती हैं। इस दौरान उन्होनें काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। कंगना की ट्वीट अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। अब एक्ट्रेस के ट्विटर अकाउंट पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया, जिसके चलते वो काफी भड़क गई और धमकी भी दे दी। ये पूरा मामला क्या है, आइए आपको बता देते हैं…

ट्विटर पर अस्थायी रोक लगने पर भड़की कंगना

दरअसल, कुछ समय से ट्विटर अपने नियमों को लेकर काफी सख्त हो गया। हाल ही में अमेरिका के कैपिटल हिल में जो हिंसा हुई, उसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट ट्विटर ने संस्पेंड कर दिया। हाल ही में कंगना ने ‘तांडव’ वेब सीरीज को लेकर जो कुछ भी विवाद चल रहा है, उस पर ट्वीट किया था। इसके बाद कंगना के ट्विटर अकाउंट पर कुछ पाबंदियां लगा दी। एक्ट्रेस के ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से प्रतिबंधित किया गया था, जिसको चलते कंगना का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होनें ट्विटर के सीईओ को जमकर खरी-खोटी सुना दी।

जानिए ट्वीट कर क्या कहा?

कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘लिबरल अपने चाचा जैक के पास जाकर रोए और मेरे ट्विटर अकाउंट पर अस्थायी तौर पर कुछ समय के लिए पाबंदियां लगा दी। वो मुझे धमका रहे है। मेरा अकाउंट/मेरी वर्चुअल पहचान कभी भी देश के लिए शहीद हो सकी है। लेकिन मेरा रीलोडेड देशभक्त वर्जन फिल्मों के जरिए वापसी करेगा। तुम्हारा जीना मैं दुश्वार करके रहूंगी।’

वहीं कंगना ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा- ‘एंटी नेशनल ट्रेंड कर रहे हैं #SuspendKanganaRanaut…प्लीज करो। जब इन्होनें रंगोली का अकाउंट संस्पेंड किया था तो मैनें आई और इनका जिंदगी दुश्वार कर दी। अगर अब मेरा अकाउंट संस्पेंड किया जाता है, तो वर्चुअल दुनिया से एग्जिट लेकर, रियल दुनिया में दिखाऊंगी की असली कंगना रनौत कौन हैं। सबकी मां बनकर दिखाऊंगी।’

इस ट्वीट की वजह से लगाई गई अस्थायी रोक

गौरतलब है कि ट्विटर पर कंगना का किसी ना किसी के साथ विवाद होता ही रहता है। वैसे उनके ट्विटर अकाउंट पर प्रतिबंध उनकी ‘तांडव’ कंट्रोवर्सी पर की गई एक ट्वीट को लेकर लगाए गए। कंगना ने ट्वीट कर ‘तांडव’ को लेकर एक ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा था- ‘क्योंकि भगवान श्री कृष्ण ने भी शिशुपाल की 99 गलतियों को माफ किया था….पहले शांति फिर क्रांति…. इनका सिर कलम करने का वक्त आ गया है। जय श्री कृष्ण।’

उनकी इस ट्वीट के बाद बवाल हो गया। लोग इसके लिए उनकी जमकर आलोचना करने लगे। इसके बाद कंगना को अपनी इस ट्वीट को डिलीट करते हुए माफी भी मांगनी पड़ी। वहीं अभी भी सोशल मीडिया पर #SuspendKanganaRanaut ट्रेंड कर रहा है।

IPL 2021: किस टीम के पास अभी कितना पैसा? किन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती हैं आठों टीम...

0

मंगलवार को ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो महीनों से चले आ रहे लंबे दौर का अंत हुआ है। चार मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की, जिसके बाद दुनियाभर में इसकी चर्चाएं हो रही हैं। टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गईं।

IPL 2021 का ऑक्शन फरवरी में होने की संभावना है। खबरों की मानें तो IPL के अपकमिंग सीजन का आयोजन 16 फरवरी को हो सकता है। वहीं सभी टीमों को 21 जनवरी से पहले खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन करने को कहा है। इसके चलते आज यानी 20 जनवरी को IPL की सभी टीम अपनी रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर सकती हैं।

हालांकि इसी बीच हरभजन सिंह ने ट्वीट कर ये बताया दिया है कि वो अब IPL में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम से नहीं खेलेंगे। उन्होनें लिखा- ‘मेरा कॉन्ट्रैक्ट CSK के साथ खत्म हो गया। मेरा टीम के साथ खेलने का काफी बढ़िया अनुभव रहा। कई खूबसूरत यादें मैनें बनाई और कई अच्छे दोस्त भी, जिनको मैं लंबे वक्त तक याद रखूंगा। चेन्नई सुपर किंग्स टीम को, मैनेजमेंट को, स्टाफ और फैंस को बेहतरीन दो सालों के लिए शुक्रिया।’

IPL 14 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। इसका ऐलान पहले ही हो चुका है कि IPL 2022 से 8 की जगह 10 टीमें खेला करेगी, इसलिए अगले साल मेगा ऑक्शन होगा। इस साल फिलहाल सभी 8 टीम केवल तीन ही खिलाड़ियों को मिनी ऑक्शन में रिलीज कर सकती हैं और अपने पर्स में पैसा इकट्ठा कर सकती है। तो आइए आपको बता देते हैं कि किस टीम के पर्स में फिलहाल कितना पैसा है और वो किन खिलाड़ियों को इस बार रिलीज कर सकती हैं…

सबसे कम पैसा CSK के पास

पहले बात चेन्नई सुपर किंग्स की कर लेते हैं। CSK के पास फिलहाल अभी सिर्फ 15 लाख रुपये ही है। फिलहाल सबसे ज्यादा पैसे किंग्स इलेवन पंजाब के पास है। KXIP के पास अभी 16.5 करोड़ रुपये है। वहीं राजस्थान रॉयल्स के पास 14.75 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद के पास 10.1 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स के पास 9 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 8.5 करोड़, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास 6.4 करोड़ रुपये और मुंबई इंडियंस के पास 1.95 करोड़ रुपये हैं।

इन खिलाड़ियों को किया जा सकता हैं रिलीज

अब इसके बाद बात करते हैं कि कौन-सी टीम इस बार किन-किन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती हैं…

चेन्नई सुपर किंग्स

हरभजन ने तो साफ कर दिया है कि CSK के साथ उनका सफर खत्म हो गया। क्योंकि CSK के पास अभी केवल 15 लाख रुपये ही मौजूद है। ऐसे में टीम नई खिलाड़ियों को शामिल कर कुछ पुराने खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती हैं। संभावना है कि CSK केदार जाधव को इस साल रिलीज कर दे, क्योंकि पिछले IPL में उनका प्रदर्शन काफी खराब था। इसके अलावा इमरान ताहिर को भी रिलीज किया जा सकता है। इसके अलावा शेन वॉटसन पहले ही संन्यास ले चुके हैं। हालांकि सुरेश रैना चेन्नई से खेलेंगे या नहीं, ये अभी कह पाना मुश्किल है।

मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस के पास भी फिलहाल पर्स में ज्यादा पैसा नहीं है। लेकिन मुंबई की टीम पहले से ही संतुलित हैं। 2020 का खिताब भी मुंबई इंडियंस जीतने में कामयाब हुई थी। ऐसे में हो सकता है टीम में ज्यादा बदलाव ना हो। हालांकि मुंबई इंडियंस इस बार नाथन कूल्टर नाइल, सौरभ तिवारी, क्रिस लिन को रिलीज कर सकती है।

रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर

विराट की कप्तानी वाली टीम RCB अब तक खिताब जीतने में कामयाब नहीं हुई है। पार्थिव पटेल और डेल स्टेन आईपीएल 2021 से पहले ही बाहर हैं। इसके अलावा RCB इस साल उमेश यादव और एरॉन फिंच को रिलीज कर सकती है। RCB के पास 6 करोड़ से ज्यादा पैसा अभी है, तो वो नए खिलाड़ियों को इस साल टीम में जगह दे सकती है।

कोलकाता नाइट राइडर्स

KKR ने IPL 2020 के बीच में अपना कप्तान बदला था। अब ऐसी संभावना है कि इस बार KKR से पूर्ण कप्तान दिनेश कार्तिक के साथ कुलदीप यादव और सुनील नारायण को रिलीज किया जा सकता है।

किंग्स इलेवन पंजाब

KXIP के पास अभी सबसे ज्यादा पैसा है। लेकिन पिछले आईपीएल में बड़ी रकम वाले खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल बुरी तरह फेल हुए। ऐसे में आशंका है कि KXIP इस साल मैक्सवेल समेत शेल्डन कॉट्रेल, सरफराज खान को टीम से रिलीज कर दे।

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद के पास 10 करोड़ से ज्यादा रुपये पर्स में मौजूद है। कुछ और खिलाड़ियों को रिलीज कर टीम अपना पर्स में पैसे बढ़ा सकती हैं। SRH इस साल बिल्ली स्टानलेक, मिचेल मार्श और सिद्धार्थ कौल को रिलीज कर सकती है।

राजस्थान रॉयल्स

IPL 2020 में राजस्थान रॉयल्स 8वें स्थान पर रही थीं। ऐसी खबरें हैं कि इस साल कप्तान स्टीव स्मिथ को ही टीम बाहर का रास्ता दिखा सकती हैं। हालांकि जो रिलीज लिस्ट सामने आई उसके मुताबिक RR से श्रेयस गोपाल, वरुण आरोन और जयदेव उनादकट का पत्ता साफ हो सकता है।

दिल्ली कैपिटल्स

IPL 2020 में दिल्ली पहली बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई। हालांकि मुंबई की टीम ने DC को पहला खिताब नहीं जीतने दिया। इस बार टीम और ज्यादा मजबूती से वापसी करने की कोशिश करेगी। दिल्ली कैपिटल्स से इस बार इशांत शर्मा, अमित मिश्रा और डेनियल सेम्स को रिलीज किया जा सकता है।

ऐसा मंदिर जहां बाघों के इर्द गिर्द रहते हैं श्रद्धालु, नजारा देख रह जायेंगे हक्के बक्...

0

भारत में ऐसे कई मंदिर हैं जो रहस्यों से भरे हुए हैं. प्राचीन काल में कई ऐसे मंदिर है जहां पर अजीब अजीब घटनाएं होती रहती हैं जिसे देखकर लोग आश्चर्यचकित रह जाते है. आज भी हम एक ऐसे मंदिर की बात करेंगे जहां पर बाघ और इंसान एक साथ टहलते दिखते हैं. ये मंदिर बैंकाक से 140 किमी दूर कंचनबरी में स्थित है. सबसे अमेजिंग बात ये है कि इंसान के इतना करीब रहने के बावजूद यहां टहलने वाले बाघ कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचते. इसका दृश्य इतना सुंदर होता है कि उसे देखने के लिए कोने कोने से पर्यटक आते हैं. आइये जानें कैसा है ये मंदिर..

ये है मान्यता

काफी पहले थाईलैंड में जानवरों की तस्करी होने लगी थी. जिसके बाद कंचनबरी के एक बौद्ध मंदिर ने जानवरों को बचाने के लिए मंदिर परिसर में वन्य जीवों को पालना शुरू कर दिया. साल 1999 में एक ग्रामीण ने मंदिर परिसर में बौद्ध भिक्षु को एक बाघ का छोटा सा बच्चा ला कर दिया. उसकी मां का कुछ लोगों ने शिकार कर दिया था. जिसके बाद धीरे धीरे गांव वाले बाघ के बच्चों को बचाकर मंदिर परिसर में लाये और उन सभी का बच्चों की तरह लालन पालन होने लगा.

बाघों के साथ खेलते हैं बौद्ध भिक्षु

बताया जाता है कि बौद्ध भिक्षु का इस कदर बाघों के साथ घुलना मिलना हो गया है कि वो उनके साथ खेलते हैं. उन्हें दोस्तों की भांति अपने पास बैठाकर खिलाते पिलाते हैं. ख़ास बात ये है कि ये बाघ भी किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते. उन्हें शांति से रहने का पूरा प्रशिक्षण दिया जाता है. इसके अलावा बाघ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ भी खेलते हैं. उन्होंने कभी किसी को कोई नुकसान पहुंचाने की कोशिश तक नहीं की. इनकी गहरी दोस्ती की मिसालें पेश की जाती है. जिस वजह से इन्हें टाइगर टेंपल के नाम से जाना जाता है.

क्यों 20 जनवरी को ही अमेरिका के नए राष्ट्रपति को दिलाई जाती हैं शपथ? जानिए इसके पीछे ...

0

लंबे समय तक हुए बवाल के बाद अब आखिरकार दुनिया के सबसे पॉवरफुल देश अमेरिका को अपना अगला राष्ट्रपति मिलने जा रहा हैं। जो बाइडेन आज यानी 20 जनवरी को ही अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। क्योंकि भारत का समय अमेरिका से 10 घंटे 30 मिनट आगे है। इस वजह से जो  बाइडेन का शपथ ग्रहण समारोह भारतीय समय के अनुसार रात 10:30 बजे होगा।

अमेरिका में पिछले साल के नवंबर महीने में चुनाव हुए थे। इसमें जो बाइडेन, डोनाल्ड ट्रंप को हराने में कामयाब हुए। आज यानी 20 जनवरी को जो बाइडेन अमेरिका के नए राष्‍ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। अमेरिका में इस दिन को इनॉग्रेशन डे कहा जाता है।

20 जनवरी को ही क्यों शपथ लेते हैं राष्ट्रपति?

वहीं अमेरिका में जिस तारीख को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटि्ंग होती है, उसे इलेक्शन डे कहते है। अमेरिका में नवंबर में ही चुनाव होते हैं। एक से 8 नवंबर के बीच ये खत्म हो जाते हैं और फिर चुनावों को नतीजे आते है। इसके बाद 20 जनवरी को नए राष्ट्रपति शपथ लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर क्यों अमेरिका में 20 जनवरी को ही राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह होता है? आइए इसके बारे में आपको बता देते हैं…

दरअसल, अमेरिकी संविधान के 20वें संशोधन के मुताबिक नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण के लिए 20 जनवरी की ही तारीख तय की गई है। चुनाव खत्म होने के बाद करीब ढाई महीने बाद नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण होता है। सबसे पहले 20 जनवरी को 1937 में फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट ने अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर शपथ ली थी। इस दौरान वो दूसरी बार राष्ट्रपति बने थे।

वैसे आप ये भी सोच रहे होंगे कि आखिर क्यों राष्ट्रपति चुनाव में जीतने के ढाई महीनों बाद शपथ दिलाई जाती है। दरअसल, इसकी पीछे ये वजह होती है कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को अपनी टीम तैयार करनी होती है। जिसमें कैबिनेट से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति तक शामिल होती है।

पहले 4 मार्च थी तय तारीख

लेकिन 1937 से पहले तो नए राष्ट्रपति को शपथ मार्च में दिलाई जाती थीं यानी चुनाव खत्म होने के चार महीनों बाद। पहले 4 मार्च को अमेरिका के नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण होता है। ये तारीख क्यों बदली गई, इसके बारे में भी आपको बता देते हैं…

क्यों इसे बदला गया?

पहले 4 मार्च की तारीख इसलिए तय थीं, क्योंकि जो राष्ट्रपति अपना पद छोड़ने वाला होता था, उसको सारी प्रक्रियाएं पूरी करने, तमाम दस्तावेजों को तैयार करने और नए राष्ट्रपति को सारी जिम्मेदारियां सौंप देने के लिए पूरा समय मिले। लेकिन फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट लगातार दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे, तो उनको जिम्मेदारियां सौंपने की कोई जरूरत नहीं थीं।

वैसे जब रूजवेल्ट का पहला कार्यकाल था, तब से ही पद सौंपने की अवधि को घटाने पर विचार होने लगा। क्योंकि इन चार महीनों के दौरान जो राष्ट्रपति रहता है, उसके पास ज्यादा अधिकार और समय नहीं होता था, तो वो नीतिगत काम और फैसले नहीं कर सकता था। औपचारिक प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए ये ज्यादा समय लगने लगा। इसके बाद अमेरिकी संविधान में 20वां संशोधन किया गया और इसकी अवधि को घटाया गया।

23 जनवरी 1933 को अमेरिकी संविधान में 20वां संशोधन मंजूर हुआ और राष्ट्रपति पद सौंपने का इंतेजार दो महीने कम हो गया। इसके अलावा इस व्यवस्था के मुताबिक नई कांग्रेस की पहली बैठक के लिए 3 जनवरी की तारीख भी तय की गई।

लीप ईयर में होते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव

आपको ये भी बता दें कि राष्ट्रपति पद का निर्वाचन लीप ईयर पर ही होता है। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए मध्यावधि चुनाव नहीं कराए जाते। अगर किसी भी वजह से राष्ट्रपति का पद खाली हो जाए, तो जो तत्काल उपराष्ट्रपति होता है वो ही राष्ट्रपति बन जाता है और उस कार्यकाल में जितना भी समय बचा होता है, उतने समय तक वो राष्ट्रपति रहता है। इसके बाद अगली बार चुनाव लीप ईयर में ही होते है।

इटली की वो भूतिया ट्रेन जो अचानक से हो गई थी गायब, आज तक बना हुआ है सस्पेंस

अगर इतिहास खंगाल कर देखें तो आपको ऐसी कई रोचक घटनाओं का पता चलेगा जिनका सुराग आज तक नहीं मिल पाया है. आज तक उनकी कहानी का राज एक फ़िल्मी सस्पेंस मूवी की तरह राज बनकर ही रह गया है. इसी कड़ी में साल इटली की ट्रेन का भी एक किस्सा कहा जाता है. जहां एक ट्रेन गंतव्य स्थान पर पहुंचने से पहले बीच में पड़ने वाले एक सुरंग में गायब हो गई थी. जिसका पता आज तक नहीं चला है. कहा जाता है वो ट्रेन किसी दूसरी दुनिया में पहुंच गई है. आइये जानें इस अजब किस्से की गजब दास्तां.

1911 की है ये घटना

ये किस्सा पहले विश्व युद्ध से भी पहले यानि जून 1911 का है. उस दौरान एक इटेलियन रेलवे कंपनी Zanetti ने अपनी ट्रेन का एक नया नवेला मॉडल निकाला था. लोगों को आकर्षित करने के लिए इस कंपनी ने लोगों को एक फ्री राइड देने का एलान किया था. इस ट्रेन में कंपनी ने काफी हाई क्लास सुविधा दे रखी थी. बढ़िया खाने पीने के इंतजाम से लेकर ट्रेन में बैठने सोने के फर्स्ट क्लास इंतजामात थे. इसमें बैठे 100 यात्री और 6 रेलवे कर्मचारी आराम से अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचने का इन्तजार कर रहे थे. इस बीच एक सुरंग आई और उसके बाद उस ट्रेन का आज तक कोई ट्रेस नहीं मिला.

घटना के बारे में कुछ भी नहीं कहने को तैयार

ट्रेन के सभी 106 यात्री हालांकि सुरक्षित निकल आये. लेकिन वो उस हादसे के बारे में कुछ भी कहने को तैयार नहीं थे. वे उस समय काफी बुरी हालत में थे. कुछ लोगों का तो काफी सालों तक मानसिक इलाज चला जिसके बाद वे सही हो पाए. काफी पूछने के बाद एक यात्री ने सिर्फ इतना कहा कि सुरंग में पहुंचने के बाद ट्रेन में गाढ़े सफ़ेद रंग का धुआं भरने लगा था. इस हादसे से लोग काफी घबरा गए थे. इन्हीं अफरातफरी में दो यात्री बंद ट्रेन से बाहर आ गए. वो ऐसा कैसे कर पाए ये उन्हें खुद भी नहीं पता चला था. इसके बाद इस सुरंग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया.

कई जगह दिख चुकी है ट्रेन

इस भूतिया ट्रेन को इटली, रूस, जर्मनी और रोमानिया के कई हिस्सों में देखा जा चुका है. हर बार जिन हिस्सों में जिस ट्रेन को देखने का लोगों ने जिक्र किया, हर बार वो ब्यौरा 1911 में गायब हुई ट्रेन जैसा दिखा. दूसरे देश ही नहीं, बल्कि खुद हमारे देश में भी कई रेलवे स्टेशनों को रहस्यमयी माना जाता है. जैसे पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में बेगुनकोडोर रेलवे स्टेशन देश का सबसे हॉन्टेड स्टेशन कहा जाता रहा. इस स्टेशन का उद्घाटन 1960 में हुआ था. कहा जाता है कि एक संथाल रानी ने इसे खुलवाने में अहम भूमिका निभाई थी.

क्यों अचानक डोरेमोन, शिजुका और नोबिता को यादकर इमोशनल हुए फैंस? बोले- 'हमारा बचपन...

‘डोरेमोन’ कॉर्टून को भारत समेत कई देशों में काफी पसंद किया जाता है। सिर्फ बच्चे ही नहीं कई बड़े भी ये कॉर्टून लंबे समय से देख रहे हैं। कॉर्टून का हर कैरेक्टर चाहे वो डोरेमोन हो, नोबिता, शिजुका, सुनियो या फिर जियान दर्शकों को खूब पसंद हैं। फिर वो नोबिता को डोरेमोन से हर मुसीबत के लिए मदद मांगना हो या फिर जियान का बेसुरा गाना ये कॉर्टून सालों से लोगों को एंटरटेंन करता हुआ आ रहा है।

अब आज यानी बुधवार सुबह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कॉर्टून के कैरेक्टर यानी डेरोमॉन, शिजुका और नोबिता काफी ट्रेंड कर रहे हैं। ऐसा किस वजह से हो रहा है, आइए आपको इसके बारे में बताते हैं…

नोबिता-शिजुका की शादी की खबर वायरल

जिन लोगों ने ये भी कॉर्टून देखा होगा, उसको ये बात मालूम होगी कि नोबिता, शिजुका को कितना पसंद करता हैं। वो हर बार शिजुका को इंप्रेस करने के कुछ ना कुछ कोशिश जरूर करता रहता है, लेकिन कुछ ना कुछ ऐसा हो जाता है कि नोबिता मुसीबत में पड़ जाता है। फिर डेरोमॉन ही नोबिता की मदद के लिए आगे आता है।

फिल्म का आएगा सीक्वल

ये कहानी तो हम काफी समय से देखते हुए आ रहे हैं। लेकिन अब इस कहानी को आगे बढ़ाने का समय आ गया है। अब जल्द ही नोबिता और शिजुका की शादी होने वाली है। जी हां, डोरेमोन की अगली फिल्म रिलीज होने जा रही है जिसमें नोबिता और शिजुका की शादी दिखाई जाएगी। 2014 में ये फिल्म आई थीं और अब इसका सीक्वल रिलीज हो रहा है, जिसका नाम ‘Stand by Me Doraemon 2’ होगा।

जहां फिल्म के पहले पार्ट में नोबिता-डोरेमोन की पहली मुलाकात से लेकर उनके एडवेंचर के बारे में दिखाया गया था। वहीं दूसरे पार्ट में नोबिता-शिजुका की शादी दिखाई जाएगी। ये फिल्म नवंबर 2020 में जापान में रिलीज हुई और अब फरवरी 2021 में इसको इंडोनेशिया में रिलीज किया जा रहा है।

फैंस ने दिए ऐसे-ऐसे रिएक्शन

सीबीआई पिक्चर्स ने इसके बारे में ट्विटर पर जानकारी दी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये खूब ट्रेंड होने लगा। बड़ी संख्या में लोग इसको लेकर ट्वीट कर रहे हैं। इस दौरान कुछ लोग इमोशनल भी हो रहे हैं, तो कुछ मजेदार रिएक्शन देते नजर आ रहे है। आइए बताते हैं आपको कि नोबिता-शिजुका की शादी पर लोग कैसे रिएक्ट कर रहे हैं…

ट्विटर पर एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘आखिरकार नोबिता की शादी शिजुका से होने जा रही हैं। डेकिसुगी कहां है?’ वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा- ‘मैं अभी बहुत इमोनशल हूं। मुझे याद है कि मैं कैसे टीवी के सामने बैठकर पूरा दिन डोरेमोन देखा करती थीं। मेरा 5वीं क्लास का नोबिता बड़ा हो गया और अब आखिरकार उसने शादी कर ली।’

लोग इस पर लगातार तरह-तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘डोरेमोन शायद आपके लिए सिर्फ एक कॉर्टून हो, लेकिन मेरे लिए उससे ज्यादा है। क्योंकि डोरेमोन ने मुझे सिखाया कि सबकुछ मुमकिन। नोबिता ने मुझे सिखाया कि भले ही आप पढ़ाई में अच्छे नहीं हो, लेकिन आप एक अच्छे इंसान बन सकते हो। हैप्पी वेडिंग नोबिता और शिजुका।’ इसके अलावा एक और यूजर ने इमोशनल होते हुए कहा- हमारे बचपन का ऑफिशियल अंत।

आखिरकार दुनिया के सामने आ गए Alibaba ग्रुप के मालिक जैक मा, जानिए सबसे पहले क्या कहा?

0

चीन के अरबपतियों की लिस्ट में शामिल और अलीबाब ग्रुप के मालिक जैक मा अक्टूबर महीने से ही गायब बताए जा रहे थे। दरअसल, पिछले साल ही अक्टूबर महीने में जैक मा का चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ विवाद हुआ था। इसके बाद ये दावे किए जाने लगे कि चीनी सरकार ने जैक मा को गायब कर दिया। हालांकि अक्टूबर के बाद अब पहली बार जैक मा आखिरकार दुनिया के सामने आ गए हैं।

ग्लोबल टाइम्स ने जारी की वीडियो

दरअसल, जैक मा के गायब होने की खबरों के बीच दुनिया के बढ़ते दबाव के बाद चीनी सरकार के भोंपू ग्लोबल टाइम्स ने जैक मा का एक वीडियो जारी किया। ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक बुधवार को जैक मा ने चीन के 100 ग्रामीण शिक्षकों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बातचीत की। इस दौरान उन्होनें शिक्षकों से कहा कि कोरोना महामारी खत्म होने के बाद हम दोबारा मिलेंगे।

यह भी पढ़े: चीन के अरुणाचल प्रदेश में गांव बसाने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार? जानिए बीजेपी सांसद ने किए क्या बड़े बड़े दावे

ग्‍लोबल टाइम्‍स ने जैक मा को इंग्लिश टीचर से एंटरप्रेन्योर बनने वाला बताया। इस दौरान जैक मा ने परिजय के दौरान अलबीबा का जिक्र भी नहीं किया, जिसकी स्थापना उन्होनें खुद की। चीन में ऐसी अफवाहें लगातार उड़ रही हैं कि जैक मा की अलीबाबा कंपनी को चीनी सरकार अपने नियंत्रण में ले सकती हैं। आइए आपको बताते हैं कि जैक मा का चीनी सरकार के साथ क्या विवाद हुआ था, जिसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ी और फिर वो दो महीनों तक गायब बताए जाने लगे।

क्या हुआ था चीनी सरकार के साथ विवाद?

दरअसल, शंघाई में आयोजित एक कार्यक्रम में जैक मा ने चीनी सरकार की आलोचना की थीं। चीनी सरकार से अपील करते हुए जैक मा ने कहा था कि सिस्टम में ऐसा बदलाव हो जिससे बिजनेस में नई चीजें शुरू करने की कोशिश को दबाने का प्रयास ना हो। उन्‍होंने तो वैश्विक बैंकिंग नियमों को ‘बुजुर्गों का क्लब’ करार दिया था।

उनका ये भाषण चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी को पसंद नहीं आया और वो इस पर काफी भड़क भी गई। इसके बाद जैक मा की कंपनियों को टारगेट करना शुरू कर दिया गया। इस बयान के बाद जैक मा की मुश्किलें बढ़ना शुरू हो गई। नवंबर में चीन के अधिकारियों ने जैक मा को बड़ा झटका दिया। उन्होनें  जैक मा के एंट ग्रुप के 37 अरब डॉलर के IPO को निलंबित कर दिया था। वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के अनुसार चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ये आदेश दिया था।

इसके अलावा जैक मा से ये भी कहा गया था कि वो तब तक चीन से बाहर ना जाएं, जब तक अलीबाबा ग्रुप के खिलाफ जांच चल रही है। इसके बाद जैक अपने टीवी शो से नवंबर के फाइनल से ठीक पहले गायब हो गए। वो दो महीनों तक किसी भी सार्वजनिक जगह पर दिखाई नहीं दिए। गायब होने की खबरों के बीच वो पहली बार नजर आए, लेकिन अभी भी सिर्फ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ही।

चीन से कई बिजनेसमैन हुए इस तरह गायब

वैसे जैक मा ऐसे पहले शख्स नहीं, जो चीनी सरकार की आलोचना करने के बाद इस तरह मुश्किलों में पड़ गए हो। मार्च में एक प्रॉपटी बिजनेसमैन रेन झिकियांग ने कोरोना महामारी से गलत तरीके से निपटने के लिए चीनी राष्ट्रपति को जोकर तक कह डाला था। जिसके बाद वो भी गायब हो गए। गायब होने के 6 महीनों बाद उन्होनें ‘अपनी मर्जी से और सच्चाई के साथ’ भ्रष्टाचार के अलग-अलग अपराध कबूल किए और उनको 18 साल की जेल की सजा सुनाई गई।

चीन से पहले भी कई अरबपतियों के गायब होने के मामले सामने आ चुके हैं। फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार 2016-17 में चीन के कई अरबपति गायब हुए थे। हालांकि इनमें से कुछ दोबारा दिखाई भी दिए। जिन्होनें बताया कि वो अधिकारियों की मदद  कर रहे थे। लेकिन इस दौरान गायब हुए कुछ अरबपति ऐसे भी थे, जो कभी नहीं लौटे।