अक्सर सवाल उठाया जाता है कि बाबा साहेब ने जब दूसरी बार शादी की तो एक ब्राह्मण महिला से क्यों की? इस बात से बाबा साहेब के समर्थक भी बहुत नाराज़ हुए थे, उनकी दूसरी शादी काफी विवादित रही. खुद उनके परिवार और करीबी रिश्तेदारों ने इस बात का विरोध किया था. लेकिन हम सब जानते है बाबा साहेब कितने हठी मिजाज के इन्सान थे, जिन्होंने के बात ठान ली तो वह बात करके ही रहते थे. बाबा साहेब की के ब्राह्मण महिला के साथ शादी को अम्बेडकरवादी ब्राह्मणों की कोई साजिश मानते थे.
आईए जानते है कि क्यों बाबा साहेब की बिरादरी के लोग उनकी दूसरी शादी को ब्राह्मणों की साजिश मान थे.
और पढ़ें : आखिर क्यों बाबा साहेब ने अपने भाषण को दिया था किताब का रूप?
एक ब्राह्मण लडकी से की बाबा साहेब ने दूसरी शादी
यह बात 1940 के दशक की है जब बाबा साहेब भारतीय संविधान बनाने में व्यस्त थे, उस समय बाबा साहेब का स्वास्थ्य ज्यादा खराब रहता था. हालत इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें इलाज के लिए मुंबई जाना पड़ा. उनकी पहली पत्नी के देहांत के बाद बाबा साहेब का ध्यान रखने वाला भी कोई नहीं था, इसीलिए बाबा साहेब को उनके करीबियों ने शादी करने की सलाह दी थी. लेकिन बाबा साहेब की सोच से मिलती-जुलती लडकी इतनी आसानी से मिलना मुश्किल था.
मुंबई में बाबा साहेब का जिस डॉ. के पास इलाज चल रहा था. वहीं डॉ. सविता भी अपनी प्रेक्टिस कर रही थी. दोनों की मुलाकात वहीं हुई. धीरे-धीरे दोनों मिलने लगे. उस समय महिलाएं ज्यादा पढती-लिखती नहीं थी, लेकिन सविता मेडिकल की पढाई कर डॉक्टर बन गई थे, इस बात से बाबा साहेब काफी प्रभावित थे. बाबा साहेब को डॉ. सविता में अपना साथी दिखाई दिया. इसीलिए एक दिन बाबा साहेब ने डॉ. सविता के आगे उनसे शादी करने का प्रस्ताव रखा. जिसके बाद 1948 को दिल्ली में स्थित बाबा साहेब के घर पर दोनों की शादी हुई.
बाबा साहेब की दूसरी शादी के बाद कई तरह के विवाद शुरू हो गए थे, क्योंकि डॉ. सविता एक ब्राह्मण परिवार की लडकी थी. इस बात से बाबा साहेब के समर्थक भी बहुत नाराज़ हुए थे. जिसके बारे में बहुत अलग-अलग बातें भी बनी, कुछ ब्राह्मणों ने बाबा साहेब की विचारधारा पर भी सवाल उठाएं वहीं दूसरी तरफ दलित भी बाबा साहेब से एक ब्राह्मण लडकी से शादी करने पर नाराज़ थे.
बाबा साहेब के करीबियों का मानना था कि बाबा साहेब की दूसरी शादी ब्राह्मणों द्वारा की गई कोई साजिश है. इन सब के बाद डॉ. सविता अम्बेडकर के बारे में भी लोगों ने बातें बनाई कि शादी के बाद सविता अपने अनुसार बाबा साहेब को रखती है किसी से मिलने नहीं देती…
लेकिन सुनी-सुनाई बातों से अलग ये भी एक सच बात है कि डॉ. सविता ने आपने पति बाबा साहेब का ख्याल उनके मरते दम तक रखा है जिस बात का सबूत खुद बाबा साहेब है. बाबा साहबे ने अपनी किताब ‘द बुद्धा एंड हिज धर्मा’ की भूमिका में भावुक होकर लिखा है कि इस औरत ने मेरी उम्र 10 साल ओर बढ़ा दी.
और पढ़ें : बाबा साहेब के 25 अनमोल वचन, जो प्रत्येक भारतीय को जानना चाहिए