Why is it called Merry Christmas : हर-साल 25 दिसंबर के दिन Christmas मनाया जाता हैं. यह दिन यीशु मसीह के जन्म का प्रतीक है, जिनका जन्म बेथलहम में हुआ था। क्रिसमस का पर्व दुनिया भर में खुशी, प्रेम, और भाईचारे का संदेश फैलाने का प्रतीक माना जाता है। लेकिन क्या आप ने कभी गौर किया है कि “Merry Christmas” को “Happy Christmas” क्यों नहीं कहा जाता हैं. अगर नहीं तो चलिए आपको इस लेख में बताते हैं.
दरअसल “Merry Christmas” और “Happy Christmas” दोनों ही क्रिसमस के समय पर उपयोग किए जाने वाले शुभकामना संदेश हैं, लेकिन इनके उपयोग में कुछ अंतर है.
Merry Christmas क्यों बोला जाता हैं?
“Merry” का मतलब होता है खुश, आनंदित, और उत्साही। इसे विशेष रूप से क्रिसमस के संदर्भ में एक खुश और उत्सवपूर्ण शुभकामना देने के लिए प्रयोग किया जाता है. वही “Merry” शब्द का उपयोग पहले से ही कई पुरानी परंपराओं में होता आया है. अंग्रेजी में यह शब्द खुश रहने, आनंदित होने, और उत्सव मनाने का प्रतीक है. क्रिसमस की शुभकामनाओं में “Merry Christmas” अधिक सामान्य है क्योंकि यह त्योहार के आनंदित और खुशहाल स्वरूप को दर्शाता है. वहीं ‘मैरी’ शब्द को भावना से जोड़कर देखा जाता है.
बता दें, आपको बता दें कि ‘मैरी’ शब्द जर्मन और अंग्रेजी के शब्दों से मिलकर बना है, जिसका मतलब होता है ‘खुशी’, इतिहासकारों की मानें तो इसका चलन 16वीं शताब्दी से शुरू हुआ और 18वीं- 19वीं शताब्दी तक इसका प्रयोग बहुतायत में होने लगा. वैसे कुछ किताबों के मुताबिक मशहूर साहित्यकार ‘चार्ल्स डिकेंस’ ने इस शब्द को ज्यादा लोकप्रिय किया. उन्होंने अपनी किताब ‘क्रिसमस कैरोल’ में इसका जिक्र भी किया है.
आगे पढ़े : रामायण नाटक में एक्टर द्वारा सुअर को मारकर खाने पर हुआ बड़ा विवाद, ओडिशा पुलिस ने किया गिरफ्तार
Happy Christmas का उपयोग
“Happy” का मतलब भी खुश या प्रसन्न होता है, लेकिन यह थोड़ा सामान्य और शांतिपूर्ण रूप में लिया जाता है. “Happy Christmas” का उपयोग भी किया जाता है, लेकिन यह मुख्य रूप से ब्रिटेन और अन्य कुछ देशों में अधिक प्रचलित है. वही “Happy” शब्द से अपेक्षाएं थोड़ी अलग होती हैं. यह खुशी और समृद्धि की ओर इशारा करता है, जबकि “Merry” का उपयोग उत्सव और जोश को व्यक्त करने के लिए ज्यादा होता है. इसके अलवा “Happy Christmas” भी प्रयोग में है, लेकिन यह मुख्यत ब्रिटिश संस्कृति में देखा जाता है, जबकि अमेरिका और अन्य देशों में “Merry Christmas” अधिक आम है. इसलिए, “Merry Christmas” का उपयोग अधिक सामान्य और उत्सवपूर्ण माना जाता है, जबकि “Happy Christmas” को शांति और सामान्य खुशी से जुड़ा माना जा सकता है.
समाज में क्रिसमस का प्रभाव
आपको बता दें, आज के समय में क्रिसमस सिर्फ ईसाई धर्म तक सीमित नहीं है; यह एक वैश्विक त्योहार बन चुका है, जो विभिन्न संस्कृतियों और धर्मों के लोग भी मनाते हैं. यह एक समय है जब परिवार एक साथ मिलते हैं, एक-दूसरे के साथ खुशी बाँटते हैं और प्रेम और सहयोग का संदेश फैलाते हैं. इसके अलवा कुछ देशों में 24 दिसम्बर की रात को क्रिसमस ईव के रूप में मनाया जाता है, जबकि कुछ स्थानों पर इसे पूरे दिन के रूप में मनाया जाता है. वही चर्चों में विशेष प्रार्थना सभा होती है, जिसमें लोग यीशु मसीह की पूजा करते हैं और उनकी शिक्षा को याद करते हैं.