Who is Devi Chitralekha – भारत में कई सारे कथावाचक हैं जो अपनी कथा और भजन गाने के लिए बहुत मशहुर हैं. जहाँ लड़कियों में कथावाचक जया किशोरी खूब फमेस है तो वहीं उनके जैसे दिखने वाली कथावाचिका देवी चित्रलेखा भी अपनी खूबसूरती, कथा साथ ही भजन गाने की वजह से खूब चर्चा में रहती हैं. वहीं इस पोस्ट क जरिए हम आपको कथावाचिका देवी चित्रलेखा के बारे में बताने जा रहे हैं कि कब कथावाचक देवी चित्रलेख का जन्म हुआ कब उन्होने कथा सुनाना शुरू किया और उनकी शादी किससे हुए और कितनी फेमस हैं.
Also Read- अन्य How to Meet Jaya Kishori : भक्त इस तरह कर सकते कथावाचक जया किशोरी से मुलाकात.
जानिए कौन है कथावाचका देवी चित्रलेखा
कथावचिका चित्रलेखा हरियाणा की रहने वाली हैं और उनका जन्म 19 जनवरी 1997 को हुआ था. चित्रलेखा ने कम उम्र में ही कथा सुनाने लग गयी थी और आज से समय में कथावाचक चित्रलेखा देवी भारत की युवा आध्यात्मिक संत हैं.
कथावाचक चित्रलेखा (Who is Devi Chitralekha) 4 साल की उम्र से धर्मग्रंथों का अध्ययन शुरू किया. और एक इंटरव्यू में चित्रलेखा ने बताया, उनके दादा राधा कृष्ण शर्मा और दादी किशनादेवी का झुकाव भी अध्यात्म की तरफ था. जब वह 4 साल की थीं, तब वह बंगाली संत श्रीश्री गिरधारी बाबा की संस्था से जुड़ गईं, जिसके बाद उनकी ट्रेनिंग शुरू हुई और 9 साल की उम्र में उन्होंने हिंदू धर्म का ज्ञान प्राप्त कर लिया था.
वृंदावन के पास तपोवन में उनके गुरु ने उनकी पहली 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन कराया था और देवी चित्रलेखा इस कथा को पूरा करने के बाद भारत में मशहूर हो गयी. इस समय जहाँ देवी चित्रलेखा कथाओं के लिए जानी जाती है तो वहीं चित्रलेखा देवी कथा और प्रवचन के अलावा बेसहारा और घायल गायों की सेवा भी करती हैं, वहीँ उनका अपना यूट्यूब चैनल भी है, जिस पर कई मिलियन सब्सक्राइबर हैं. इसी के साथ चित्रलेखा ने भारत के अलावा अमेरिका, अफ्रीका और इंग्लैंड में भी सत्संग कर चुकी हैं.
साल 2017 में कर चुकी हैं शादी – Who is Devi Chitralekha
कथावाचिका चित्रलेखा की टीम से मिली जानकारी के अनुसार, 23 मई 2017 को कथावचिका चित्रलेखा ने बिलासपुर के रहने वाले माधव तिवारी से शादी की थी. वहीं इस बात की जानकारी तब मिली जब कथावाचिका चित्रलेखा का मुस्लिम शख्स के साथ शादी करने की अफवाह उड़ी थी.
जया किशोरी की तरह हैं मशहूर
कथावाचक चित्रलेखा (Who is Devi Chitralekha) कथावाचका जया किशोरी की तरह ही मशहुर हैं साथ ही वो कथावाचका जया किशोरी की तरह दिखती है इस वजह से वो चर्चा में रहती है. कथावाचक चित्रलेखा देवी चित्रलेखा देवी चित्रलेखा से एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि लोग कहते हैं कि आप जया किशोरी जैसी दिखती हैं, इस पर आपका क्या कहना है? इस बात पर देवी चित्रलेखा ने कहा था, ‘हम दोनों के पिताजी दोस्त हैं और कई बार हम पहले भी मिल चुके हैं.’
Also Read- अन्य जानिए कैसे कर सकते हैं श्री प्रेमानंद महाराज जी से मुलाकात.