धारा 406 क्या है, प्यार में धोखा देने पर कौन सी धारा लगती है – आजकल के समय में कई ऐसे लोग हैं जो प्यार में धोखा खाए हुए हैं इसका मतलब है कि उन्हें उनकी गर्लफ्रेंड प्यार में धोखा देकर किसी और के साथ चली गयी है या फिर उसे धोखा दे रही है या फिर धोखा देकर किसी दूसरे के साथ शादी कर रही है. ऐसे मामले कई सारे समाने आ चुके हैं लेकिन अब इस लड़के अपनी प्रेमिका के ऊपर कानूनी कार्यवाही कर सकते हैं. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि लड़के कैसे धोखा मिलने पर क़ानूनी करवाई कर सकते हैं.
ALSO READ: स्वेच्छा से चोट पहुंचाने पर कौन सी धारा लगती है और क्या है इससे बचने का प्रावधान..
धारा 406 क्या है
जानकारी के अनुसार, जहाँ भारत में प्यार बोलकर शादी का झांसा देना और उसके बाद शारीरक संबंध बनाने लड़की रेप की धारा के तहत केस दर्ज कर सकती है तो वहीं लड़के अपनी प्रेमिका द्वार प्यार में धोखा मिलने पर केस दर्ज नहीं कर सकते हैं. भारत में ऐसा कोई कानून नहीं है कि अगर कोई लड़की किसी लड़के को प्यार में धोखा देती है तो वह किसी भी प्रकार की कानूनी कार्यवाही नहीं कर सकता है लेकिन अगर लड़की किसी लड़के को प्यार में धोखा देती है उसका आर्थिक अवशोषण करके उसे धोखा देती है तो IPC की धारा 406 के तहत दर्ज हो सकता है.
ऐसे दर्ज कर सकते हैं केस
अगर किसी लड़के ने लड़की को अपनी गर्लफ्रेंड बनाया है और इस बीच वो आपको प्यार में धोखा देती है तो लड़का उसे आईपीसी की धारा 406 के अंतर्गत केस दायर कर सकता है. के अनुसार, विश्वास जीतने के बाद विश्वास तोड़ना कानून की नजर में “criminal branch of trust” कहा जाता है और इस IPC की धारा 406 के तहत ऐसे मामले पर केस दर्ज हो सकता है.
सजा और जमानत का क्या है प्रवधान
इस अपराध के लिए 3 साल तक जेल हो सकती है या फिर जुर्माना भी लग सकता है. वहीं इस अपराध हमें न्यायालय की परमिशन से समझौता भी किया जा सकता है. वहीं इस मामले में अगर सजा होती है तो जमानत नहीं मिलती है लेकिन; उच्च न्यायालय में जमानत याचिका दायर कर जमानत के लिए मांग कि जा सकती है. वहीं इस धारा के अंतर्गत धोखा देने वाली लड़कियों के खिलाफ केस दर्ज हो सकता है. वहीं आईपीसी की धारा 406 के अंतर्गत आप ऐसी चीजों को वापस पा सकते हैं जो आपने गिफ्ट के तौर पर दी है. इसी के साथ कई अन्य धाराओं के तहत गर्लफ्रेंड से मुआवजे आदि के लिए केस दर्ज किया जा सकता है.
Also Read- धारा 406 क्या है, कब लगती है और क्या है इससे बचने का प्रावधान.