सपनों पर किसी का वश नहीं होता। कुछ सपने हमें अच्छी यादें देते हैं जिनमें हम सकुन के पलों को देख पाते हैं और कुछ ऐसे होते हैं जो इंसान कि समझ से परे होते हैं। शास्त्रों में ऐसे ही सपनों का अर्थ बताया गया है। यहां तक कि हमारे साथ होने वाली अच्छी और बुरी चीजें भी किसी न किसी तरह से इन सपनों से जुड़ी होती हैं। अगर आप सपने में कच्चे चावल देखते हैं तो इसके पीछे एक बड़ा रहस्य है जिसे आप स्वप्न शास्त्र जानकारियों के माध्यम से जान सकते हैं।
और पढ़ें: अगर आपके सपने में दिखे ये 5 चीजें तो समझ लें आपकी किस्मत खुलने वाली है
सपने क्यों आते हैं?
सबसे पहले जानते हैं कि हमे सपने क्यों आते हैं। हमारा शरीर पांच महाभूतों से बना है: आकाश, वायु, अग्नि, जल और पृथ्वी। इन पांच महाभूतों को जीवन शक्ति कहा जाता है। आत्मा जीवन शक्ति के ऊपर निवास करती है। जब हम नींद की अवस्था में होते हैं तो हमारा शरीर सो जाता है लेकिन हमारी आत्मा जागृत अवस्था में रहती है और वह ब्रह्मांड में घूमती रहती है। हमारी जागृत आत्मा की प्रेरणा से हमारी बुद्धि तीन प्रकार की होती है। चेतन, अवचेतन और अतिचेतन, जो अतीत में हमारे द्वारा किए गए कार्य और वर्तमान में हम जो कार्य कर रहे हैं, उन्हें जोड़कर सपनों के माध्यम से संकेत देते हैं कि भविष्य कैसा होगा। यदि हम अच्छे कर्म करते हैं तो अच्छे सपने साकार होते हैं; यदि हम बुरे कर्म करते हैं तो बुरे सपने ही फलित होते हैं।
सपने में चावल देखना
अगर आप सपने में चावल देखते हैं तो यह एक अच्छा संकेत है। इस सपने को देखने के बाद निश्चिंत हो जाइए क्योंकि आपके जीवन में बदलाव आने वाला है। चावल धन-धान्य का प्रतीक है। इसके अलावा सपने में चावल देखना विजय का प्रतीक भी माना जाता है।
सपने में पक्के हुए चावल देखना
सपने में पक्के हुए चावल देखने का मतलब है कि आपको जल्द ही एक सार्थक दोस्ती मिलेगी और वह दोस्ती पक्की होगी। इसके अलावा यह जीवन में शांति का संकेत है, इसका मतलब है कि जीवन की किसी बेहद जटिल समस्या का समाधान जल्द ही मिल जाएगा।
सपने में बिखरे हुए चावल देखना
सपने में जमीन पर बिखरे हुए चावल देखने का मतलब है कि आपको जल्द ही अपने जीवन की गतिविधियों और रिश्तों के बारे में संदेह होने लगेगा। यानि आपके रिश्ते टूट सकते हैं। ऐसे सपने देखने के बाद किसी शास्त्र एक्सपर्ट कि सलाह जरूर लें।
डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। नेड्रिक न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।