हर महीने देशभर में बड़ी संख्या में गाड़ियां बिकती हैं। लेकिन इस बार मिड साइज सेडान कार लिस्ट में Volkswagen Virtus ने बाजी मारी है। Hyundai Verna, Volkswagen Virtus और Honda City जैसी कारों को पछाड़ते हुए Volkswagen Virtus देश की नंबर 1 मिडसाइज सेडान बनकर उभरी है। इस सेगमेंट में लंबे समय तक Hyundai Verna का दबदबा था, लेकिन इस साल जनवरी से जुलाई के बीच अब तक Volkswagen Virtus, Hyundai Verna को पछाड़कर नंबर 1 C-सेगमेंट सेडान बन गई है। Volkswagen Virtus की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 11.56 लाख रुपये से शुरू होकर 19.41 लाख रुपये तक जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक Volkswagen की इस मिड साइज सेडान की 11572 यूनिट्स बिकीं। पिछले साल इसी अवधि में इसकी कुल बिक्री 11395 यूनिट्स रही थी। चलिए अब आपको बताते हैं कि देश में कौन-कौन सी कंपनियां सेडान कारें पेश करती हैं और उनकी बिक्री रिपोर्ट क्या रही।
और पढ़ें: भाविश अग्रवाल ने शेयर की Ola Electric Bike की पहली झलक आई सामने, 15 अगस्त को होगी लॉन्च
होंडा सिटी (Honda City)
जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा भी इस बाजार में सिटी पेश करती है। यह सेडान कभी देश की नंबर 1 सेडान थी, लेकिन पिछला साल इसके लिए अच्छा नहीं रहा और यह मिडसाइज सेडान सेगमेंट में पिछड़ गई। इस साल जनवरी से जुलाई के दौरान होंडा सिटी की 7,117 यूनिट्स बिकी हैं। एक साल पहले यह आंकड़ा 13,122 यूनिट्स का था। वहीं इसके प्राइस की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 11.86 लाख से लेकर 16.39 लाख तक है।
हुंडई वरना (Hyundai Verna)
दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई इस सेगमेंट में Verna को पेश करती है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने जनवरी से जुलाई 2024 के बीच इस मिड साइज सेडान कार की कुल 11364 यूनिट्स बेची हैं। जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने इस कार की कुल 19344 यूनिट्स ही बेची थीं। वहीं इसके प्राइस की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 11.9 लाख से लेकर 13.9 लाख तक है।
स्कोडा स्लाविया (Skoda Slavia)
स्कोडा की स्लाविया को भी मिड साइज सेडान के तौर पर भारतीय बाजार में लाया गया है। कंपनी की इस सेडान कार की 8443 यूनिट्स जनवरी से जुलाई 2024 के दौरान बिकीं। जबकि पिछले साल इस कार को 10835 लोगों ने खरीदा था। वहीं इसके प्राइस की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.69 लाख से लेकर 18.69 लाख तक है।
मारुति सुजुकी सिआज (Maruti Ciaz)
मारुति सुजुकी इस सेगमेंट में सियाज ऑफर करती है। कंपनी की इस मिड साइज सेडान कार की इस साल जुलाई तक 4,206 यूनिट बिकी है। वहीं, एक साल पहले जनवरी-जुलाई 2023 के दौरान यह आंकड़ा 7,193 यूनिट पर था। वहीं इसके प्राइस की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 13.15 लाख से लेकर 14.40 लाख तक है।