इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला NS125_trishu नाम के व्लॉगर को हिंदू धर्म को लेकर नसीहत देती नजर आ रही है। दरअसल, व्लॉगर की बाइक पर हिंदू लिखा हुआ था और यह बात महिला को पसंद नहीं आई। बाइक पर ‘हिंदू’ शब्द देखकर महिला ने सबसे पहले व्लॉगर त्रिशु को रोका और उससे पूछा कि उसने अपनी बाइक पर हिंदू क्यों लिखा है, जिस पर त्रिशु ने जवाब दिया कि वह हिंदू है और इसीलिए उसने ऐसा लिखवाया है। इसके बाद महिला ने कहा, “पहले एक अच्छा इंसान बनो, हिंदू-मुस्लिम सब सियासी (Controversy over Hindu-Muslim) खेल हैं।” इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें महिला धर्म से ज्यादा इंसानियत पर जोर देती नजर आई। कुछ लोग महिला के विचारों का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ व्लॉगर के पक्ष में खड़े हैं।
ये है पूरा मामला– Controversy over the word Hindu
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो (Viral Video) NS125_trishu के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है। वायरल वीडियो में व्लॉगर अपनी बाइक से सड़क पर सामान्य डे टू डे व्लॉग शूट करने जा रहा था कि अचानक एक महिला उसे रोकती है और उससे पूछती है कि उसने अपनी बाइक पर हिंदू क्यों लिख (Vlogger writes Hindu on bike) रखा है? इस सवाल के जवाब में लड़का कहता है कि वो हिंदू है इसलिए उसने ऐसा लिख रखा है। इस पर महिला कहती है कि हिंदू कहकर आप खुद को क्यों सीमित कर रहे हैं। आप हिंदू नहीं हैं आप तो एक यूनिवर्सल बीइंग हैं। अगर बनना है तो पहले एक अच्छा इंसान बनो क्योंकि हिंदू मुस्लिम सिर्फ राजनीति का खेल है। वो हिंदू शब्द हटा दो।
‘मैं भी हिंदू हूं, सिर्फ नाम की’
महिला यहीं नहीं रुकती वो व्लॉगर से कहती है कि अगर आप इतने बड़े हिंदू होते तो क्या भगवान आपके माथे पर ओम लिखकर नहीं भेजते? भगवान ने पूरी सृष्टि को इतना परफेक्ट बनाया है तो क्या वो आपको माथे पर ओम लिखवाकर नहीं भेजते। महिला के ये सब कहने के बाद जब व्लॉगर उससे पूछता है कि आप कौन हैं इस पर महिला जवाब देती है कि मैं भी हिंदू हूं, सिर्फ नाम की। इसके बाद महिला कहती है इस हिंदू को बाइक से हटाओ जिसके बाद व्लॉगर कहता है ठीक है अगले व्लॉग में देखना हट जाएगा।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
यह घटना वायरल होते ही सोशल मीडिया पर दो धड़ों में विभाजन दिखा। एक पक्ष महिला की टिप्पणी से सहमत है और मानता है कि महिला ने जो कहा बिल्कुल सही कहा, जबकि दूसरे पक्ष का मानना है कि व्लॉगर को अपने धर्म का सार्वजनिक रूप से प्रदर्शन करने का पूरा अधिकार है।
धर्म बनाम इंसानियत की बहस
इस विवाद ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या धर्म का सार्वजनिक प्रदर्शन सही है या फिर हमें मानवता और नैतिक मूल्यों को प्राथमिकता देनी चाहिए। महिला की टिप्पणी इस बहस को एक नई दिशा देती है, जो आज के सामाजिक और राजनीतिक संदर्भ में बेहद प्रासंगिक है।
घटना के बाद सवाल उठता है कि क्या हमें धर्म का सार्वजनिक प्रदर्शन करना चाहिए या फिर समाज में मानवता और एकता को बढ़ावा देना चाहिए।