बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद करने और उसके बाद भी अपनी इस मुहिम को जारी रखने के कारण लाखों लोगों के दिलों में आज राज कर रहे हैं। वह आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। सोनू सूद ने हाल ही में एक जरूरतमंद की मदद की है, जिससे की वो अपना स्ट्रीट फूट स्टॉल चला सके।
बता दें , इस शख्स ने दिल्ली में एक शख्स ने स्ट्रीट फूड स्टॉल खोला (Street Food Stall) और इसका नाम एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) के नाम पर रखा है। आराधना राठौर नाम के ट्विटर पर “सोनू सूद जी चूर नान” नाम के स्टाल का एक वीडियो साझा किया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि फूड स्टॉल कितना साफ-सुथरा लग रहा है। कुछ लोग वहां खाना भी खाते नजर आ रहे हैं। खास बात ये है कि स्टॉल का नाम रखा हुआ है ‘सोनू सूद जी चूर-चूर नान।
यह फूड स्टॉल सोनू सूद के अच्छे कामों में से एक है कि उन्होंने किसी को आत्मनिर्भर बनाने ओर उसके खुद के पैरों पर खड़े होने में मदद की।आराधना ने लिखा है- ‘सोनू सूद, आपकी मदद की वास्तविकता पूर्वी दिल्ली में हमारे अपार्टमेंट के पास बहुत दिखाई देती है’। छोटे बिजनेस को इतना अच्छा करते देखकर अच्छा लगता है। इस व्यक्ति के इस छोटे से बिजनेस को देखकर खुशी हुई। अच्छा कर रहा है। आपकी मदद ने उसे रोजगार में मदद की है’। यूज़र आराधना राठौड़ ने अभिनेता सोनू सूद को टैग भी किया है। जिसपर अभिनेता सोनू सूद ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, Street Food Stall वाले भाई से कहो कभी हमें भी नान खिलाए’। इसके बाद यह वीडियो और ट्वीट दोनों ही सोशयल मीडिया पर खूब वायरल हो रहें हैं। इस वीडियो को 86 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इधर यूजर्स लगातार सोनू सूद की प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं।
फिल्मों की बात करें तो Sonu Sood ने कई हिंदी, तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम किया है। एक्टर ने बॉलीवुड में साल 2002 में शहीद-ए-आजम नाम की फिल्म से कदम रखा था। इसके बाद वो कई हिन्दी फिल्मों में नजर आए. हाल ही में वो अक्षय कुमार के साथ फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में नजर आए थे।