मेट्रो में हम अक्सर ट्रेवल करते रहते है और आजकल तो ये आम बात हो गई है। आजकल हर कोई मेट्रो पर निर्भर है। चाहे जॉब के लिए अप-डाउन करना हो या फिर किसी और वजह से। ऐसे में आए दिन मेट्रो में कुछ न कुछ वायरल होने को दिख जाता है। लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपनी गोद में दुधमुंही बच्ची को लिए मेट्रो की फर्श पर बैठी दिख रही है। ऐसे में महिला को सीट न देने पर यूजर्स कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे है।
दरअसल, मेट्रो की फर्श पर बैठी एक महिला का नवजात बच्चे को गोद में लिए वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जिसे IAS अधिकारी अवनीश शरन ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। ये वीडियो साझा कर अधिकारी ने लिखा- ‘आपकी डिग्री सिर्फ एक कागज का टुकड़ा है, अगर वो आपके व्यवहार में न दिखे।’
इसके बाद से ही वीडियो पर यूजर्स के कमेंट की झड़ी लग गई। सभी यूजर्स अपने-अपने पक्ष रखने लगे। कई यूजर्स ने IAS अधिकारी की बात पर सहमति जताई तो कई यूजर्स ने उनकी इस बात पर आपत्ति जताई और अधिकारी को लताड़ लगाई।
महिला को सीट न देने पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि- ‘किस काम की पढ़ाई।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘आज की पीढ़ी से अच्छे व्यवहार, परोपकार और अनुशासन की अपेक्षा न करें तो अच्छा रहेगा। इस पीढ़ी में मानवीयता मर चुकी है।’ एक यूजर ने IAS अधिकारी को सिक्के के दूसरे पहलू पर भी ध्यान देने की बात कही। यूजर ने अधिकारी को टैग करते हुए लिखा कि ‘आपकी बात सोलह आने सच है लेकिन कई बार मांओं को छोटे बच्चे को जमीन पर लेकर बैठना अच्छा लगता है, क्योंकि वे सहज महसूस करती हैं। शायद हम सिक्के के दूसरे पहलू को देख नहीं पा रहे हैं।’
अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा कि ‘हो सकता है इस मां को गोद में बच्चे को लिटाने के लिए नीचे बैठाना ठीक लगा हो। बिना हकीकत जाने आस-पास के लोगों की डिग्री पर सवाल उठाना ठीक नहीं’।
हालांकि कुछ यूजर्स ने अधिकारी की क्लास भी लगा दी। एक यूजर ने मेट्रो में बैठे पैसेंजर्स की ओर से लिखा कि ‘9 घंटे ऑफिस में काम करके, 2 घंटे घर पहुंचने में लगते हैं, तो आदमी सिर्फ अपने बारे में सोचता है। आपके पास सरकारी कार है, तभी इतना सोच पाते हैं’। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘श्रीमान! ऐसे बहुत से उदाहरण आपके विभाग में ही मिल जाएंगे। कृपया, इसे अपने यहां ही ढूंढने की कोशिश कीजिए। छोटे से छोटा अफसर भी आम आदमी से ऐसे व्यवहार करता है, जैसे वह खुद अवतार ले कर आया हो। बड़े साहब लोग तो फरियादी की तरह देखते भी नहीं कि कहीं कुछ फरियाद न कर दे’।
IAS अधिकारी द्वारा शेयर किए इस वीडियो पर मिले-जुले कमेंट्स देखने को मिले। जिसके बाद कुछ यूजर्स ने अधिकारी का सपोर्ट किया तो कुछ ने उन्हें सिक्के के दोनों पहलू को देखने की सलाह दे डाली।