तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua moitra) आए दिन अपनी हाजिरजवाबी से सरकार पर हमला बोलने को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। महुआ कभी अपने संसद में अपने तेज-तर्रार भाषणों की वजह से तो कभी अपने ट्वीट्स को लेकर हमेशा छाई रहती हैं। लेकिन इस बार महुआ मोइत्रा अपने साथ हुई डिकैथलॉन स्टोर में बड़ी बहस को लेकर चर्चा में है। दरअसल, स्टोर में शॉपिंग करने गई महुआ स्टाफ से भिड़ गईं।
क्या है ये पूरा मामला?
हुआ कुछ यूं कि महुआ मोइत्रा ने दिल्ली के अंशल प्लाजा के फेमस डिकैथलॉन (Decathlon) स्टोर से अपने पिता के लिए एक जोड़ी ट्राउजर 1499 रुपये में खरीदा था। इसके बाद महुआ मोइत्रा डिकैथलॉन स्टोर के काउंटर पर बिलिंग के लिए जाती है। जहां बिलिंग काउंटर के स्टाफ के द्वारा महुआ से उनका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी मांगी जाती है , जिसे वो देने से बिलकुल इंकार कर देती है, लेकिन बिलिंग स्टाफ उनसे बार-बार उनका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी मांगता है।
जिसपर महुआ बेहद नाराज हो गई और बिलिंग स्टाफ के साथ बहस करने लगी। धीरे- धीरे बिलिंग स्टाफ और महुआ में बहस तेज हो जाती है। बात डिकैथलॉन स्टोर के मैनेजर तक पहुंच जाती है। डिकैथलॉन स्टोर के मैनेजर भी उनसे मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देने के लिए कहते हैं, लेकिन महुआ किसी भी कीमत पर मैनेजर की बात मानने को तैयार नहीं होती है।
ट्विटर पर भी मोर्चा खोला
इसके बाद TMC सांसद ने अपने ट्विटर हैंडल पर डिकैथलॉन स्टोर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने डिकैथलॉन के खिलाफ कई ट्वीट्स किएस जिसमें महुआ ने अपने साथ हुए पूरे मामले का ज़िक्र किया। महुआ मोइत्रा ने एक ट्वीट में लिखा- ‘मैंने स्पोर्टिंग ब्रैंड डिकैथलॉन के खिलाफ ट्विटर पर शिकायत दर्ज करा दी है क्योंकि स्पोर्टिंग ब्रैंड डेकाथलॉन अपने ग्राहकों के निजता के कानून और ग्राहक कानून का उल्लंघन करता है और जो ग्राहक इनका विरोध करते हैं , उनसे डिकैथलॉन स्टोर वाले बहस करने लगते हैं। जो कि बहुत निंदनीय है।’
दूसरे ट्वीट में महुआ मोइत्रा लिखती हैं- ‘मैं केवल एक बार खरीददारी करने के लिए आई हूं, मैं भविष्य के लिए किसी भी तरह के मेंबरशिप या दूसरे बेनिफिट नहीं चाहती हूं। मैं अपनी निजी डिटेल्स देने के लिए बाध्य नहीं हूं, लेकिन आप जैसे कुछ लोगों के कारण पूरे भारत में ग्राहकों के साथ ऐसा हो रहा है।’
महुआ मोइत्रा ने अपने अगले ट्वीट में UK का जिक्र करते हुए लिखा- ‘मैं तो हमेशा से डिकेथलॉन यूके से सामान खरीदती हूं लेकिन वे कभी भी मुझसे मेरा मोबाइल नंबर नहीं मांगते हैं, ईमेल भी तब मांगते हैं। जब किसी को पेपरलेस रसीद चाहिए होती है। ऐसे में ये स्पष्ट है कि कंपनी की भारतीय शाखा कस्टमर्स को बेवकूफ बना रही है, ये ठीक नहीं है।’
कुछ लोगों ने बताया ‘ड्रामा’, तो कुछ ने किया सपोर्ट
हालंकि महुआ मोइत्रा के ट्वीट्स को कुछ यूजर्स ने आड़े हाथ लेते हुए महुआ मोइत्रा को गलत ठहराते हुए कहा ये सब बस बिना बात का ड्रामा है। महुआ मोइत्रा एक नंबर की ड्रामेबाज है। वो सब बस सुर्ख़ियों में रहने के लिए कर रही हैं। वहीं दूसरी और कुछ यूजर्स ने महुआ मोइत्रा को सही बताया है और कहा है कि ये शॉपिंग मॉल और स्टोर वाले जबरदस्ती मोबाइल नंबर मांगने से बाज नहीं आएंगे। किसी भी शॉपिंग माल और स्टोर वालों को मोबाइल नंबर देना ग्राहकों की मर्जी पर निर्भर होना चाहिए नाकि शॉपिंग मॉल और स्टोर वाले की जबरदस्ती पर।
इस पूरे मामले पर कुछ और यूसर्स हैं जो डेटा सेफ्टी को लेकर सरकार पर सवाल उठा रहें है। उनका कहना है- ‘सरकार को डेटा सेफ्टी को लेकर कड़े कदम उठाने चाहिए।’