देश में जहां रेप को लेकर सरकार द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे है। लगातार कोशिशें की जा रही है कि किसी भी माध्यम से इसे रोका जा सके। वहीं कुछ कंपनी ऐसी भी है, जो ऐसे मामलों को सख्ती से लेने की बजाय इसे बढ़ावा दे रही है। ऐसा ही एक मामला फिर आया, जहां दो विज्ञापनों में गैंग रेप को बढ़ावा देता दिखाया गया। जिसके बाद इसे सोशल मीडिया से हटाना पड़ा।
दरअसल, लेयर के शॉट डियो से जुडे़ दो विज्ञापनों पर विवाद बढ़ा। इस विज्ञापन के कंटेट पर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई और इसे गैंगरेप कल्चर को बढ़ावा देने वाला विज्ञापन बताया। इस परफ्यूम के विज्ञापन पर बवाल इतना बढ़ गया कि इसे हटाने सोशल मीडिया से हटाने की मांग होने लगी। इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेताओं ने भी ऐसे Ads बनाने वाली कंपनियों पर नाराजगी जाहिर की।
इन अभिनेताओं ने दी प्रतिक्रिया
इस विवादित Ad पर बॉलीवुड ने भी अपनी भड़ास निकाली है। प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर इस विज्ञापन के बारे में कहा- ‘शर्मनाक और घृणित’। इस विज्ञापन को हरी झंडी दिखाने के लिए कितने स्तरों की मंजूरी लेनी पड़ी होगी, कितने लोगों ने सोचा कि यह ठीक था? मुझे बहुत खुशी है कि कुछ लोगों को यह बुरा लगा और ये मुद्दा खड़ा किया गया है। इस पर सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए।
इधर फरहान अख्तर ने भी अपनी भड़ास निकालते हुए कहा- इन्हें बदबूदार बॉडी स्प्रे कहें या यूं कहें कि ‘गैंगरेप’। इस एड को किसने और क्या सोचकर बनाने की अनुमति दी है, शर्मनाक है।
हर मामले पर बेबाकी से अपनी आवाज़ उठाने वाली ऋचा चड्ढा ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। ऋचा ने कहा कि ये एड कोई दुर्घटना नहीं है। कोई भी विज्ञापन बनाने के लिए कई स्तरों से गुजरना पड़ता है। क्रिएटिव, स्क्रिप्ट, एजेंसी, क्लाइंट, कास्टिंग और ना जाने क्या-क्या। क्या हर कोई सोचता है कि रेप एक मजाक है?
वहीं ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना रिएक्शन दिया। ऋतिक ने कहा कि इस विज्ञापन की संवेदनहीनता से हैरान हूं। इस प्रोजेक्ट से जुड़ी पूरी टीम ये कैसे सोच सकती है कि इसे बनाना और दिखाना ठीक था? लोगों को बधाई कि उन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाई और रेगुलेटरी बॉडीज को भी, जिन्होंने इस पर कार्रवाई की।
Ad में क्या दिखाया गया
शॉट नाम के परफ्यूम के दो Ad जारी किए गए। इस ad को लेकर विवाद है कि ये गैंग रेप को बढ़ावा देने वाले हैं। विज्ञापन में दिखाया गया कि चार लड़के और एक लड़की है। वहां लड़के कुछ ऐसा बोलते है, जिसे सुनकर लड़की किसी अनहोनी के डर से घबराई हुई दिखती है। जिसके बाद में बोले गए डायलॉग से पता चलता है कि लड़के, लड़की के बारे में नहीं बल्कि डिओड्रेंट के बारे में बात करते हैं। वहीं ऐसे कॉन्सेप्ट को देखते हुए सोशल मीडिया पर हंगामा मचा। लोग इसे घृणित बताते हुए कंपनी पर कार्रवाई की मांग करने लगे।
दूसरी वीडियो में क्या दिखाया गया
इससे पहले के बॉडी स्प्रे शॉट के एड में दिखाया गया कि एक कमरे में तीन लड़के आते हैं। उस कमरे में एक लड़का एक लड़की के साथ पहले से ही बैठा रहता है। वे दोनों एक बेड पर बैठे हुए रहते हैं। तीनों लड़के जब कमरे में आते हैं, तो लड़की सहम जाती है। उन तीनों में से एक लड़का कमरे में मौजूद लड़के से पूछता है कि शॉट तो मारा होगा। इस बात से वहां मौजूद लड़की गुस्से में आ जाती है। तब लड़का जवाब देता है कि हां मारा है। इसके बाद वे लड़के कहते हैं कि अब हमारी बारी है। जिसके बाद इस Ad ने खूब बवाल मचा दिया।
बता दें कि विवाद बढ़ने पर सरकार ने ऐक्शन लिया। इस Ad को यूट्यूब और ट्विटर से हटाने के आदेश दिए। इसके अलावा सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने जांच के भी कड़े आदेश दिए।