इन दिनों बिहार के सोनू कुमार खूब सुर्खियां बटोर रहे है। 11 साल के सोनू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपनी पढ़ाई को लेकर गुहार लगाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जिसके बाद नेता से लेकर अभिनेता तक सब सोनू की मदद के लिए आगे आए। लेकिन इसी बीच एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे एक मीडिया सोनू का इंटरव्यू लेने पहुंचा और उसकी सच्चाई को दिखाया।
दरअसल, जब एक मीडिया पोर्टल सोनू का इंटरव्यू लेने पहुंचा, तो सोनू का अलग ही अवतार देखने को मिला। सोनू ने इस दौरान हर सवाल का बेहद ही अकड़ में जवाब दिया। जब सोनू से पूछा गया कि वे कौन से स्कूल में पढ़ते है तो उन्होंने कहा कि वे एक ही प्राइमरी स्कूल में पढ़ते है। वहीं जब पत्रकार ने पूछा कि कहीं अखबार में छपा था कि आप दो प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन ले चुके है, उसकी सच्चाई क्या है। सोनू ने बताया कि केवल एक ही स्कूल में उन्होंने एडमिशन लिया था। जिसमें एक साल पढ़े और उनकी 2 महीने की फीस उनके घरवालों ने भरी, 8 महीने की फीस सोनू ने खुद भरी और बाकी के 2 महीनों की फीस वे नही दे सके। वहीं सोनू ने बताया कि उन्होंने बच्चों को खुद ही ट्यूशन देकर अपने 8 महीने की फीस स्कूल में जमा की।
जब पत्रकार ने पूछा कि सैनिक स्कूल में ही दाखिला लेना क्यों चाहते हो। पढ़ाई करने के लिए तो कोई भी स्कूल हो सकता है। तो सोनू अकड़ में बोले की उन्होंने (नीतिश कुमार) क्या बोले थे। जिसके बाद वे पत्रकार से ही सवाल जवाब करने लगे। पत्रकार ने आगे पूछा कि जब सोनू सूद, सुशील कुमार मोदी जैसे लोग आपको स्कूल में दाखिला दिला रहे है तो वहां क्यों नहीं जा रहे है। सोनू इसका जवाब देने की बजाय पत्रकार को राजनीति ना करने की सलाह देने लगे। और जवाब में कहा कि जब सरकार ने आश्वासन दिया है तो हम दूसरे स्कूल में क्यों जाए। जब उनसे पूछा गया कि देहरादून के स्कूल में ले जाया गया तो वहां क्यों दाखिला नहीं लिया, इस पर सोनू जोर से रोने-चिल्लाने लगे। इसके अलावा ठीक से जवाब भी नहीं दिया।
जाहिर है कि सोनू सूद और पप्पू यादव सोनू को 50,000 रूपये नकद दे कर गए। सुशील कुमार मोदी ने उन्हें गोद लेने की बात कही। फिर भी सोनू क्यों चाहता है कि वो सैनिक स्कूल में ही पढ़े। क्यों सोनू चाहता है कि सोनू सूद खुद आकर उनका एडमिशन कराएं। खैर इंटरव्यू के दौरान सोनू ने पत्रकार को गालियां भी दी। इसके अलावा सच्चाई दिखाने पर सोनू के परिवार ने रोकने की कोशिश भी की। हालांकि गांव वालो ने मी़डिया का साथ दिया और सोनू के इस रवैये की निंदा की। इस खबर पर आपकी क्या राय है हमें कमेंट कर जरूर बताएं।