फैशन की दुनिया में कई एक से बढ़कर एक ड्रेस मौजूद है जिनमें से कई ड्रेस तो इतनी ज्यादा महंगी होती हैं कि उन्हें छुना तो दूर हम उसका सपना देखने से भी घबराते हैं कि कहीं उसके भी हमसे दाम न मांग लिए जाएं, लेकिन अगर आपको कोई कहे कि एक ड्रेस है जो देखने में बहुत अच्छी होने के साथ मंहगी भी है और उसे कोई चाहकर भी छू नहीं सकता है तो?
ये जानकर आप सोच रहे होंगे कि ऐसी कौन सी ड्रेस हो सकती है जिसे चाहकर भी छुआ क्यों नहीं सकता है. आइए आपको ऐसी ही एक ड्रेस के बारे में बताते हैं जो इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है और किस वजह से इस ड्रेस को कोई छू नहीं सकता है.
हम जिस खास ड्रेस के बारे में बात कर रहे हैं उसकी कीमत काफी हैरान कर देने वाली है. इस ड्रेस को खरीदने के लिए आपको लगभग सात लाख रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे. बता दें कि अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित सुरक्षा कंपनी क्वांटस्टैंप के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड मा ने अपनी पत्नी के लिए ऐसी ड्रेस पर खर्चा किया है जो कपड़ा फिजीकल फॉर्म में मौजूद ही नहीं. जिसे खरीदने के लिए रिचर्ड ने 9,500 अमरीकी डॉलर का खर्चा किया है.
इस बड़ी वजह से छुई नहीं जा सकती ड्रेस
आपको बता दें कि इस ड्रेस को इसलिए नहीं छुआ जा सकता है क्योंकि ये एक डिजिटल ड्रेस है. इसे फैशन हाउस द फैब्रिकेंट ने तैयार किया है. इस ड्रेस को डिजिटल के दौर को देखते हुए खास तौर पर बनाया गया है. वहीं, अब इस डिजिटल ड्रेस के पेश होने के बाद से लोग थोड़े हैरान भी हैं.
बता दें कि इस ड्रेस को लेकर रिचर्ड मा कहना है कि सच में ये डिजिटल ड्रेस काफी महंगी है, लेकिन ये भी एक तरह के निवेश है. रिचर्ड ने आगे कहा कि मेरी पत्नी महंगे कपड़े खरीदने का शौक नहीं रखती हालांकि फिर भी वो इस ड्रेस को बनवाने की इच्छा रखी हैं.
वहीं, उन्होंने आगे बताया कि इस ड्रेस को महंगा होने के बाद भी इस वजह से बनवाया क्योंकि इसका इस्तेमाल बहुत लंबे समय तक किया जा सकता है. रिचर्ड मा का ऐसा मानना है कि आने वाले 10 साल में हर व्यक्ति ‘डिजिटल फैशन’ के दौर में चला जाएगा और ये अपने आप में पूरी तरह से अलग होगा.