Sadhvi Harsha Richhariya: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की शुरुआत कड़ाके की ठंड के बीच हो चुकी है। पहले ही दिन करीब डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। 26 फरवरी तक चलने वाले इस दिव्य आयोजन में श्रद्धालुओं और साधु-संतों का तांता लगा हुआ है। लेकिन इस बार चर्चा का केंद्र एक साध्वी बनी हैं, जिनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। महाकुंभ में उनकी मौजूदगी ने न केवल श्रद्धालुओं का ध्यान खींचा है, बल्कि महाकुंभ को एक नई चर्चा का विषय भी बना दिया है। हालांकि, उनके साध्वी बनने की प्रामाणिकता पर सवाल उठ रहे हैं।
कौन हैं ये वायरल साध्वी? (Sadhvi Harsha Richhariya)
वायरल तस्वीरों और वीडियो में दिख रही महिला को सोशल मीडिया पर महाकुंभ की “सबसे सुंदर साध्वी” बताया जा रहा है। लेकिन जल्द ही यह दावा सामने आया कि ये साध्वी वास्तव में एंकर और फिटनेस ब्लॉगर हर्षा रिछारिया हैं। इंटरनेट पर कई यूजर्स ने उनकी पुरानी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर इस बात को साबित करने की कोशिश की।
सोशल मीडिया पर क्या हो रही चर्चा?
इंस्टाग्राम और ट्विटर (अब एक्स) पर वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि हर्षा रिछारिया ने साध्वी का भेष धारण कर महाकुंभ में प्रसिद्धि पाने की कोशिश की है। कुछ यूजर्स ने उनके पिछले इवेंट्स की तस्वीरें शेयर की हैं।
‘बलिया वाले 2.0’ नामक हैंडल ने लिखा, “महाकुंभ में साध्वी के वीडियो वायरल हो रहे हैं। क्या इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए यह किया गया है?”
महाकुंभ पहुंचीं साध्वी के कई Reel Viral हैं. Instagram फॉलोअर्स बढ़ाना इसके पीछे आइडिया है तो यह अच्छा नहीं है. pic.twitter.com/hZkuIwFahP
— बलिया वाले 2.0 (@balliawalebaba) January 13, 2025
प्रियांशु कुमार ने लिखा, “यह महिला पहले एंकर थीं और इवेंट्स होस्ट करती थीं। अब ये साध्वी कैसे बन गईं?”
कुंभ मेला शुरू हो चुका है और लोगों का ध्यान केंद्रित हो चुका है इन खूबसूरत साध्वी पर 👇
सभी के मन में सवाल होगा आखिर क्यों यह साध्वी बनीं??
साध्वी जी का नाम है हर्षा रिछारिया…. अजमेर 92 समेत कुछ फिल्मों में काम भी किया। इनका प्रमुख कार्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक के बड़े… pic.twitter.com/72LcRqIN4A
— Priyanshu Kumar (@priyanshu__63) January 13, 2025
एक अन्य पोस्ट में लिखा गया कि हर्षा ने हाल ही में बैंकॉक में एक डेस्टिनेशन वेडिंग इवेंट होस्ट किया था।
सजग टीम की पड़ताल
नवभारत टाइम्स की एक खबर में सजग टीम ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन दावों की सच्चाई जानने के लिए पड़ताल शुरू की।
इंस्टाग्राम अकाउंट का विश्लेषण
‘host harsha’ नाम से उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई पोस्ट मिले। इन पोस्ट में हर्षा ने साध्वी जीवन से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं। लेकिन इन तस्वीरों के साथ जुड़े कुछ वीडियो उनके साध्वी जीवन से मेल नहीं खाते।
वायरल वीडियो की सच्चाई
वायरल वीडियो, जिसे साध्वी भेषधारी हर्षा का बताया जा रहा है, दरअसल 3 मार्च 2023 को दुबई में आयोजित एक इवेंट का है।
जिस महिला को महाकुंभ में दिव्य साध्वी बताया जा रहा है आइए उनका पूरा सच बताती हूं….
ये एक एंकर, ब्लॉगर, फिटनेस ट्रेनर है या रही है और इनको एक महात्मा जैसा सम्मान दिया जा रहा है
जबकि इन्होने खुद बताया कि मैं आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हूँ उत्तराखंड से आई हूं
क्या आचार्य जी… pic.twitter.com/Tgg93B10Kk
— Anshika Singh Yadav (@Anshika_in) January 12, 2025
डेस्टिनेशन वेडिंग का दावा
हर्षा ने नवंबर 2024 में बैंकॉक के हुआ हिन शहर में एक डेस्टिनेशन वेडिंग शो होस्ट किया था। यह दावा उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिले पोस्टर और स्टोरी से सत्यापित हुआ।
क्या है साध्वी बनने की कहानी?
महाकुंभ में पहुंचे एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में हर्षा ने बताया कि उन्होंने दो साल पहले साध्वी जीवन अपनाया है। हालांकि, सोशल मीडिया पर उनकी पूर्व की गतिविधियों को देखकर लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या उनका साध्वी बनने का दावा वास्तविक है।