पंजाब में नशा अब गुरुद्वारे तक पहुंचा, गुरुघर के टॉयलेट में नशा करता युवक ‘कैद’

SOURCE-NEDRICK NEWS

पंजाब में ड्रग्स के नशे का शुरूर अब इस कदर चढ़ गया है कि वो अब घर खेत और बाहरी जगहों से लेकर सिखों के गुरूद्वारे तक पहुंच गया है. वहां भी काम करने वाले लोग अब लगातार ड्रग्स का शिकार हो रहे हैं. ये बात कोई हवा हवाई नहीं बल्कि सच्चाई है. दरअसल पंजाब के तरनतारन में बाबा दीप सिंह गुरुद्वारे के परिसर में बने शौचालय में युवक के नशा लेने का वीडियो वायरल हुआ है. जिसके बाद सिख धर्म को मानने वाले युवाओं में आक्रोश है. गुरुद्वारा मैनेजमेंट का कहना है कि नशा लेने वालों से परेशान हो चुके हैं.

ALSO READ: आर्यन खान को अरेस्ट करने वाले NCB ऑफिसर की अब नौकरी क्यों चली गई?

सरेआम गुरुद्वारे में आकर इंजेक्शन लगाते हैं और दीवारों पर खून के धब्बे लगा जाते हैं. यह घटना तरनतारन के गांव भिखीविंड के बाबा दीप सिंह गुरुद्वारे की है. CCTV में युवक गुरुद्वारे के शौचालय में जाता और बाहर आता दिख रहा है. वहीं उसी युवक की एक शौचालय की वीडियो बनाई गई है. जिसमें वह पन्नी बनाकर हेरोइन का नशा करता दिख रहा.

मना करने पर रोकते हैं नशेड़ी

गुरुद्वारा साहिब के मैनेजर दलजिंदर सिंह ने बताया कि भिखीविंड में नौजवानों में नशा लेने की लत काफी तेज बढ़ रही है. नशे से इलाके का बुरा हाल है. अब नौजवान धार्मिक स्थानों को भी इसके लिए प्रयोग कर रहे हैं. इतना ही नहीं, अगर उन्हें रोको तो लड़ने के लिए आगे आ जाते हैं. नशे के इंजेक्शन लगाने वाले बाथरूम की दीवारों व दरवाजों पर खून के छींटे मार जाते हैं.

पुलिस को शिकायत का इंतजार

गुरुद्वारा परिसर में नशा लेने का वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस एक्शन में नहीं आई. इस मामले में जब भिखीविंड थाने के एएसआई नरेश कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने एक्शन की बात से इनकार कर दिया. उन्होंने जवाब दिया कि ना उनके पास कोई शिकायत आई है और ना ही वीडियो सामने आई है. इसलिए वह इस मामले में कुछ नहीं कहेंगे.

ALSO READ: बुर्का पहनकर ड्रग्स बेचने वाली हिना की खौफनाक कहानी…

नशे में डूबता पंजाब

गुरुद्वारे में नशे करने की बात भले ही नयी हो लेकिन अगर पंजाब और ड्रग्स की बात करें तो इन दोनों का नाता अब काफी गहरा होता जा रहा है आए दिन आप सोशल मीडिया पर चेक करेंगे तो आपको एक वायरल वीडियो मिल जाएगी जिसमे पंजाब में इंजेक्शन के जरिए नशे करते मिल जाएंगे.

बीते महीने एक महिला की वीडियो भी वायरल हुई थी और पिछले हफ्ते ऐसे ही गुरूद्वारे में नशा करके घुसी एक महिला को गुरुद्वारे के एक शख्स ने गोली से मार दिया. ये तो रही ताजा ख़बरें लेकिन पाकिस्तान से सटे होने के नाते पंजाब में लगातार पकिस्तान से नशीले पदार्थो की तस्करी बढ़ रही है जिसमे वो ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं.

ALSO READ: वो एक्ट्रेस, जिसके साथ Drugs को लेकर चैट करते थे आर्यन खान, NCB के हाथ लगे एक और सबूत!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here