बेटे-बहू ने मार-पीटकर बुजुर्ग दंपत्ति को घर से निकाला, तो पुलिस कमिश्नर ने घर पहुंचकर यूं सिखाया सबक!

बेटे-बहू ने मार-पीटकर बुजुर्ग दंपत्ति को घर से निकाला, तो पुलिस कमिश्नर ने घर पहुंचकर यूं सिखाया सबक!

एक माता पिता के लिए उनका बच्चा दुनिया में सबसे खास होता है। वो अपना पूरा जीवन बच्चों को समर्पित कर देते हैं। बच्चे को बोलने से चलना सिखाना, पढ़ाना-लिखाना और सभी सपनों को पूरा करना…माता पिता की पूरी जिंदगी बस अपने बच्चों के इर्द गिर्द ही घुमती रहती है। 

लेकिन माता पिता की अहमियत शायद कुछ बच्चों को मालूम नहीं होती। तब ही तो जब वो बच्चे बड़े हो जाते हैं और उन्हें अपने बुजुर्ग माता पिता का सहारा बनना चाहिए। तो वहीं बच्चे अपने माता पिता के साथ गलत सुलूक करने लग जाते हैं। उनके साथ अच्छे तरीके से बातचीत नहीं करते। वहीं कुछ बच्चे तो ऐसे भी होते हैं, जो अपने ही माता पिता के साथ मारपीट करते हैं। उन्हें घर तक से निकाल देते हैं। 

बेटे-बहू ने की बुजुर्ग दंपत्ति के साथ बदसलूकी

ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर से भी सामने आया। एक बुजुर्ग दंपत्ति के साथ उनके बेटे-बहू ने बदसलूकी की। उनको मारपीट कर घर से निकाल दिया। बुजुर्ग दंपत्ति अपने बेटे बहू के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस कमिश्नर के साथ पहुंच गए। जिसके बाद कमिश्नर ने उन्हें ऐसा सबक सिखाया, जिसके बाद शायद कभी वो दोनों अपने माता-पिता के साथ इस तरह का बर्ताव करेंगे।

हुआ कुछ यूं कि चकेरी की जेके कॉलोनी का है। जहां अनिल कुमार शर्मा नाम से एक बुजुर्ग अपनी पत्नी, बेटे अभिषेक और बहू के साथ रहते थे। दो महीने पहले उनका अपने बेटे और बहू के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया थ। जिसके बाद उन्होंने ये आरोप लगाया कि बेटे-बहू ने उनके साथ मारपीट की थी। मामले को लेकर बुजुर्ग  थाने पहुंच गए और उनके खिलाफ केस दर्ज कराया। 

शिकायत पर नहीं हो रही थी कोई सुनवाई

इसके बाद भी बेटे-बहू अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और वो किसी ना किसी तरह उन्हें परेशान कर रहे थे। लगातार उन दोनों के उत्पीड़न से परेशान बुजुर्ग दंपत्ति ने थाने में फिर शिकायत की। साथ ही डीसीपी पूर्वी की जनसुनवाई में भी शिकायत की, लेकिन कोई भी उनके मामले की सुनवाई ही नहीं कर रहा था। 

इसके बाद बेटे-बहू एक कदम और आगे निकल गए और उन्होंने अपने माता पिता को घर से ही बाहर निकाल दिया। जिसके बाद बुजुर्ग दंपत्ति पुलिस कमिश्नर के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंच गए। 

फिर पुलिस कमिश्नर तक पहुंचा मामला और…

जैसे ही कमिश्नर असीम अरुण को इस मामले में पता चला उन्होंने फौरन ही एक्शन लिया। उन्होंने पहले इस मामले मे कार्रवाई को लेकर पूरी जानकारी ली और फिर बुजुर्ग दंपत्ति को कैंप दफ्तर बुलाया। इसके बाद वो दंपत्ति को लेकर उनके घर चले गए। एक ओर उन्होंने दंपत्ति को उनके घर पहुंचाया, तो वहीं उनके बेटे और बहू को हिरासत में थाने भी भेजा। उन दोनों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई।

 

बेटे-बहू ने बुजुर्ग दंपत्ति को घर से निकालने के बाद उनका सामान समेट कर दोनों कमरों में अपने ताले लगा दिए थे। जब पुलिस कमिश्नर बुजुर्ग दंपत्ति के साथ पहुंचे तो उन्होंने कमरे में ताले बंद देखें। जिसके बाद कमिश्नर ने अपने सामने ही उनके कमरे के ताले खुलवाए। यही नहीं उन्होंने दंपत्ति को घर में रहने की बात कही और सात ही अपना नंबर भी दिया, जिससे अगर आने वाले वक्त में दोबारा कोई परेशानी हो तो तुरंत ही उनसे संपर्क कर लें। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here