Varun Dagar Delhi Police – आज के वक़्त में सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफार्म बना गया है कि हर कोई उसमे दिलचस्पी लेने लगा है फिर चाहे वो बिजनेस मैन हो या कोई प्रोफेसनल आर्टिस्ट हो इसे अपने आप को अलग नहीं कर पा रहा. वहीँ अब कुछ लोग इसे अपनी रूचि के साथ साथ अब इससे पैसे भी कम रहे हैं आज की तारिख में ये करोड़ों लोगों के पैसे कमाने का जरिया बन गया. जिसमे बड़े, बूढ़े लड़के लड़कियां सब शामिल है. लेकिन पैसे कमाने की इस कला को निखारते निखारते कभी कभी कुछ ऐसे हादसे हो जाते हैं जिसका अंदाज़ा लगा पाना मुश्किल है जिसके ऊपर भरोसा करना मुश्किल हो जाता है.
कुछ ऐसे ही हुआ टीवी रियलिटी शो ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर्स’ के कंटेस्टेंट सिंगर वरुण डगर के साथ दिल्ली की जान के नाम से मशहूर ‘कनाट प्लेस’ में. जिसके बारे में जान कर हर किसी का दिल दहल उठा. यहाँ तक की बॉलीवुड एक्टर अली गोनी भी इनके सपोर्ट में आकर दिल्ली पुलिस के खिलाफ अपना गुस्सा निकाला है. दरअसल वरुण डागर हाल ही में जब दिल्ली के कनाट प्लेस में एक डांस परफॉर्म कर रहे थे तो पुलिस और पार्किंग वालों ने उनके साथ मारपीट की. उनपर घूसे बरसाए, भद्दी गालियाँ भी दी और बाल तक नोच डाले.
इस पूरी घटना का पूरा वीडियो इन्स्टाग्राम पर शेयर करके जब अपनी पूरी आपबीती सुनाते हैं तो लोगों के अन्दर गुस्सा उबाल मारने लगा. लेकिन सबसे हैरानी वाली बात ये है कि जब ये काण्ड हुआ तो वही गुस्से वाली पब्लिक तमाशबीन होकर ये सब देख रही थी लोग वीडियो बनाते रहे लेकिन मदद किसी ने नहीं की. लेकिन अब जिसे भी पता लग रहा है वो सब वरुण के साथ खड़े हो रहे हैं.
डांसर को मिला एक्टर्स और जनता का सपोर्ट
वहीँ मशहूर एक्टर अली गोनी ने भी वरुण डागर के सुप्प्र्ट में सामने आए हैं. उन्होंने Instagram पर वरुण डागर के शेयर किए गए वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि, ‘तुम्हें भगवान और हिम्मत दे वरुण. तुम काफी टैलेंटेड आर्टिस्ट हो. प्लीज अपने काम में लगे रहो. ये लोग तुम्हें नहीं रोक सकते.’ वहीं एक यूजर ने लिखा है, ‘वरुण तुम्हारे टैलेंट के लिए ये जगह नहीं है. तुम चलो यूरोप. वहां जा कर अपनी कला का प्रदर्शन करो जहाँ लोग और प्रशासन दोनों तुम्हें सहयोग करेंगे और दुनियाभर में तुम्हारा नाम भी होगा और इससे कहीं ज़्यादा पैसा भी कमा सकोगे. सोच कर बताना.’ लोग अब वरुण डागर के लिए इंसाफ मांग रहे हैं.
स्ट्रीट सिंगर है वरुण डागर
आपको याद होगा कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक स्ट्रीट स्ट्रीट सिंगर का वीडियो वायरल हो रहा था इन्हें बस्कर सिंगर के नाम से भी जाना जाता है जो सड़क किनारे या स्ट्रीट पर गाने गाया करते हैं. परफॉर्म करने पर लोग पैसे देते हैं. इस वायरल वीडियो में आप साफ़ साफ़ देख सकते हैं कि कैसे पुलिस उसके साथ मारपीट कर रही थी.
बाद में पता चला कि वह बस्कर सिंगर दरअसल ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के पुराने कंटेस्टेंट वरुण डागर थे. वरुण (Varun Dagar Delhi Police) का कहना है कि न सिर्फ पुलिस बल्कि पार्किंग के स्टाफ ने भी उन्हें बुरी तरह पीटा और गालियां दीं.
और पढ़ें:नदी में चलती दिखी महिला तो नर्मदा देवी मानकर पूजने लगे लोग, ये रही सच्चाई
वीडियो शेयर कर लिखी थी ये बातें
पुलिस के साथ हाथापाई का वीडियो शेयर करते हुए वरुण लिखते हैं कि, “जब तुम खुद के तरीके में रहते हो तब सब तुम्हे नोचने लगते है और फिर कुछ समय बाद तुम्हारा तरीका करने लगते है बिना जिक्र किए अपना बताते हैं✍️.” साथ में ये भी लिखते हैं कि, ‘जब पुलिस मुझे हटाने आई तो उनके साथ बी ब्लॉक के पार्किंग वाले भी आए. और फिर पुलिस से लोग सवाल करने लगे. उसी दौरान हाथापाई हुई. इसी बीच में अपना समान पैक कर रहा था तो बी ब्लॉक पार्किंग वाला आया और उसने मेरा कॉलर पकड़ कर खींचा और गालियां देकर बोला चल चल. उसके बाद उस पार्किंग वाले ने हाथ भी छोड़ा. दो पार्किंग वाले जिसने लास्ट में धक्का दिया और दूसरा वो, जो मुझे खींच कर ले जा रहा था.”
फिर एक पुलिस वाले ने मुझे नोचा. उसके बाद उसने मेरे बाल पकड़ कर कोहनी और घूंसे मारे. वो मुझे पुलिस की गाड़ी तक ऐसे ही लेकर गया. वो मुझे लगातार मार रहा था. मैने कहा अंकल जी मैने क्या किया तो बोला पुलिस स्टेशन में बताएंगे तुझे, अभी तो कुछ नही. पार्किंग वाले ने जो किया वो बहुत गलत किया. उसका कोई हक नही था हाथ लगाने का, पर उसने अपना गुस्सा मुझ पर उतारा. अब मुझे करवाई करनी है शायद. पार्किंग वाले ने मुझे गालियां दीं, हाथ छोड़ा और एक पुलिस वाले ने भी. नाम नहीं जानता पर वीडियो में आपको जो दिख रहा है, हाथ छोड़ता हुआ गाड़ी के पास, वो ही है.
Varun Dagar Delhi Police
वरुण ने कहा कि इसमें कहीं भी इनकी गलती नहीं है और ना ही वो किसी तरह का गलत काम कर रहे थे. इसलिए उन्होंने गाना नहीं रोका. यहाँ तक की उनके गाने पर पब्लिक भी झूम रही थी. इस बारे में आगे बताते हुए वरुण कहते हैं कि, ‘हमने पुलिसवालों से कहा कि वो हमें कैसे रोक सकते हैं, जबकि यह तो कानून के खिलाफ भी नहीं है. इस बात पर पब्लिक सीटियां बजाने लगी. हो सकता है कि पुलिस को इसी बात पर गुस्सा आ गया हो. पार्किंग के भी कुछ स्टाफ ने बदतमीजी की. एक ने मेरा कॉलर खींचा और गालियां दीं. मुझे ऐसे ट्रीट किया जैसे मैं कोई क्रिमिनल हूं.’
अब आगे क्या करने वाले हैं वरुण?
मीडिया को बताते हुए वरुण (Varun Dagar Delhi Police) कहते हैं कि थाने में ले जाने के बाद पुलिस उनसे जबरदस्ती पेपर लिखवा रही थी कि मैं अब वहां पर परफॉर्म नहीं करूंगा. जब उनसे ये पुछा गया कि अब वो इस मामले में आगे क्या करने वाले हैं तो उन्होंने ने जवाब दिया कि “अब इस मामले में और नहीं घुसना चाहते. वरुण ने कहा कि वह नहीं चाहते कि इस सबकी वजह से उनके क्राफ्ट पर असर पड़े. वरुण ने कहा कि अब उनकी ख्वाहिश है कि वह बड़े पैमाने पर स्ट्रीट सिंगिंग करें. वरुण ने कहा कि वह अपने टैलेंट को बर्बाद नहीं होने देंगे. वह और स्टेज शोज करते रहेंगे.