जापान में खेले जा रहे टोक्यो ओलंपिक पर इस वक्त दुनियाभर की नजरें टिकी हैं। हर कोई यही चाहता है कि उनके देशों के खिलाड़ी खेलों के इस महाकुंभ में मेडल जीते। भारत टोक्यो ओलंपिक में अब तक दो मेडल जीत चुका है। वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतकर मीराबाई चानू ने देश का गौरव बढ़ाया। वहीं बैडमिंटन में पीवी सिंधु ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब हुई।
वहीं टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक में हॉकी में भी भारत ने कमाल किया। एक ओर पुरुष हॉकी टीम ने 41 सालों के बाद ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं दूसरी तरफ महिला हॉकी टीम ने भी कमाल कर दिया। भारतीय महिला हॉकी टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई।
गोल्ड जीतने का टूट गया ख्याब
हालांकि इस बीच मंगलवार सुबह सुबह करोड़ों भारतवासियों का सपना तब टूट गया, जब भारतीय पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल के मुकाबले में हार गई। बेल्जियम ने मैच को 5-2 से जीता। हालांकि इस हार के बाद पुरुष हॉकी टीम का टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने की रेस से बाहर नहीं हुई। टीम अभी भी ब्रॉन्ज मेडल जीत सकती है।
पीएम मोदी भी देख रहे थे मैच
पुरुष और महिला दोनों ही हॉकी की टीमों ने जब सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थीं, तो ये देखकर पूरा देश उत्साहित हो गया। मंगलवार सुबह भारत और बेल्जियम के बीच होने वाले मुकाबले में सभी को उम्मीद थीं कि भारत इसमें जीतेगी और गोल्ड जीतने के करीब पहुंचेगी। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैच देखने के लिए सुबह सुबह तैयार हो गए। उन्होंने खुद ट्वीट कर ये बताया कि वो हॉकी का मैच देख रहे हैं। लेकिन जब भारत की हार के साथ ही गोल्ड जीतने का सपना टूटा, तो कुछ लोग इस बीच पीएम मोदी को ट्रोल करने लगे।
हार के बाद लोगों के निशाने पर आ गए पीएम
जी हां, भारतीय हॉकी टीम को सेमीफाइनल में मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग अलग ही लॉजिक के साथ #Panauti ट्रेंड करने लगे। जिसमें वो टीम की हार का एक तरह से पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि पीएम ने ये मैच देखा इसलिए टीम हार गईं। वो देश के लिए पनौती है। माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर #Panauti ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग को ट्रेंड करते हुए लोग किस-किस तरह की बातें कर रहे हैं, आइए इस पर नजर डालते हैं…
ट्विटर पर इस यूजर ने इस हैशटैग के साथ ट्वीट करते हुए लिखा- ‘भारत 2-1 से आगे चल रहा था…तभी ट्वीट आया मैं भी मैच देख रहा हूं और भारत 5-2 से हार गया। कोई केबल तो काटो रे पनौती का।’
वहीं कुछ लोगों ने इसे चंद्रयान 2 से भी जोड़ना शुरू कर दिया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पीएम ने चंद्रयान 2 मिशन भी देखा था और वो फेल हो गया और अब हॉकी में भी ऐसा ही हुआ।
इसके अलावा एक यूजर ने तो पीएम को महिला हॉकी टीम का सेमीफाइनल मुकाबला नहीं देखने की भी सलाह दे दी। यूजर ने लिखा- ‘सर, कृप्या महिला हॉकी टीम का सेमीफाइनल मुकाबला मच देखना । देश के लिए। ये हमारे मन की बात है।’
हालांकि कुछ लोग इस दौरान पीएम के समर्थन में उतर आए हैं और इस तरह को बेतुका बताते हुए नजर आ रहे हैं।
हार के बाद पीएम ने बढ़ाया टीम का हौसला
जहां एक तरफ हॉकी के सेमीफाइनल में मिली हार का लोग पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराते है। तो वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री टीम का हौसला बढ़ाते नजर आ रहे हैं। हार के बाद पीएम ने एक ट्वीट किया और कहा- ‘जीत और हार जीवन का हिस्सा है। हमारी पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और यही मायने रखता है। अगले मैच के लिए और भविष्य के लिए टीम को शुभकामनाएं। भारत को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है।’