IIT BABA: महाकुंभ में फेमस हुए ‘आईआईटी बाबा’ की पिटाई की खबर सामने आई है। ‘आईआईटी बाबा’ उर्फ अभय सिंह ने आरोप लगाया है कि नोएडा में एक निजी चैनल के न्यूज़ डिस्कशन प्रोग्राम में उनके साथ मारपीट की गई। अभय सिंह ने पुलिस से शिकायत की है कि कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की है। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में बताते है।
जानें क्या है पूरा मामला?
हाल ही में महाकुंभ में चर्चित हुए आईआईटी बाबा अभय सिंह ने हाल ही आरोप लगाया है कि शुक्रवार को नोएडा में एक निजी चैनल के न्यूज चर्चा कार्यक्रम में उनके साथ मारपीट की गई। अभय सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि कुछ व्यक्तियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया।
अभय सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर कहा, मुझे इस डिबेट के लिए आमंत्रित किया गया था। इस दौरान, कुछ भगवाधारी लोग जो बाहर से आए थे, न्यूजरूम में घुसकर मुझसे हाथापाई करने लगे। इसी क्रम में एक व्यक्ति ने मुझ पर डंडे से भी हमला किया। इसके अलावा, अभय सिंह ने यह भी बताया कि उन्हें जबरदस्ती एक कमरे में बंद कर दिया गया था।
पुलिस ने समझा-बुझाकर शिकायत वापस ले ली
आपको बता दें, ‘आईआईटी बाबा’ सेक्टर 126 में पुलिस चौकी के बाहर बैठे रहे. हालांकि, बाद में पुलिस के समझाने पर उन्होंने अपना विरोध वापस ले लिया. सेक्टर 126 थाने के एसएचओ भूपेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें मना लिया गया है. उन्होंने आगे शिकायत दर्ज नहीं कराई.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विडियो
दरअसल, सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आईआईटी बाबा तथा अन्य भगवाधारी बाबाओं के बीच धक्कामुक्की की स्थिति नजर आ रही है। वायरल किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक न्यूज रूम में डिबेट चल रही है। इसी दौरान, आईआईटी बाबा अचानक अपनी कुर्सी से उठकर बाहर जाने लगते हैं। तभी वहां मौजूद अन्य बाबा उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन वे धक्का दे देते हैं। इसके बाद, आईआईटी बाबा और अन्य लोगों के बीच गहमागहमी शुरू हो जाती है।
चैनल वाले IIT वाले फ्रॉड को नोएडा उठा लाए हैं. ये नौटंकी चैनल के अंदर हो रही है.
पहले तो चैनल पर FIR होनी चाहिए. TRP के लिए इस तरह की हिंसा करवा रहे हैं. pic.twitter.com/1yaBKBUrPv
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) February 28, 2025