Naga Baba’s anger in Maha Kumbh: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आगाज आज यानी 13 जनवरी से हो गया है। लाखों श्रद्धालु और साधु-संत यहां स्नान, ध्यान और पूजा-पाठ के लिए जुटे हैं। इस भव्य आयोजन के बीच एक घटना ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। एक नागा बाबा का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक यू-ट्यूबर को चिमटे से पीटते हुए उसे अपने पंडाल से बाहर निकालते नजर आ रहे हैं।
क्या है मामला? (Naga Baba’s anger in Maha Kumbh)
वीडियो में दिखाया गया है कि यू-ट्यूबर बाबा से महाकुंभ और उनके जीवन से जुड़े सवाल पूछता है। बातचीत के दौरान जब यू-ट्यूबर ने उनसे यह पूछा कि वे कौन-सा ‘भजन’ गाते हैं, तो बाबा बुरी तरह भड़क उठे। बाबा ने चिमटा उठाया और यू-ट्यूबर को पीटते हुए पंडाल से बाहर निकाल दिया। उन्होंने कहा, “चल उठ, फालतू बातें करता है। गलत बोलूंगा नहीं, गलत सुनूंगा नहीं।”
इस घटना का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसे @janta_darbaar123 नामक हैंडल ने पोस्ट किया।
बाबा का गुस्सा और वायरल वीडियो
वीडियो में बाबा को ‘एक हाथ उठाए बाबा’ के नाम से पहचाना जा रहा है। इस 90-सेकंड की क्लिप ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। वीडियो को अब तक 91 लाख से ज्यादा व्यूज और 2.5 लाख लाइक्स मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में 4 हजार से ज्यादा प्रतिक्रियाएं आई हैं।
एक यूजर ने लिखा, “यह सवाल ही गलत था।” दूसरे ने कहा, “बाबा की तीसरी आंख खुल गई।” वहीं, कुछ यूजर्स ने मजाक में इसे “प्रसाद” कहा।
महाकुंभ में ‘घास वाले बाबा’ का भी विवाद
महाकुंभ मेले में एक अन्य घटना में ‘घास वाले बाबा’ के नाम से मशहूर साधु को लेकर भी विवाद हुआ। दरअसल एक रिपोर्टर ने बाबा के सिर पर उगी घास देखने की इच्छा जाहिर की और उन्हें कपड़ा हटाने को कहा। इसके बाद बाबा ने मना कर दिया और कहा कि वह पुलिस को बुला लेंगे। इसके बावजूद रिपोर्टर अपनी बात पर अड़ा रहा।
इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। यूजर्स बाबा को परेशान न करने की अपील कर रहे हैं।
सोशल मीडिया की प्रतिक्रियाएं
नागा बाबा और घास वाले बाबा के वायरल वीडियो पर लोग मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “भजन वाले सवाल ने आग लगा दी।” दूसरे ने कहा, “बाबा का गुस्सा देखकर लगता है कि उन्होंने सही जवाब दिया।” कुछ ने रिपोर्टर की खिंचाई करते हुए लिखा, “बाबा को परेशान मत करो।”
बाबा का संदेश और महाकुंभ की भव्यता
नागा बाबा के गुस्से ने जहां सोशल मीडिया पर हलचल मचाई है, वहीं यह घटना महाकुंभ के अद्वितीय माहौल को भी दर्शाती है। महाकुंभ जैसे आयोजनों में साधु-संतों की उपस्थिति और उनके अनुभव श्रद्धालुओं के लिए विशेष होते हैं। हालांकि, साधु-संतों से सवाल करते समय सम्मान और सावधानी जरूरी है।