आग की लपेंटे और चारों तरफ घुएं का गुबार…ऐसे में खुद को बचाने के लिए जब कोई तरीका नहीं दिखा तो एक शख्स बिल्डिंग के 19वें फ्लोर की रेलिंग पर ही लटक गया। कुछ मिनटों तो वो खुद को बचाने के लिए रेलिंग पकड़े रहा, लेकिन फिर हाथ छूटा और जिंदगी का साथ भी। मायानगरी मुंबई से आज एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे जो कोई भी देखेगा तो सहम जाएगा।
दरअसल, शुक्रवार को मुंबई के लालबाग में एक 60 मंजिला बिल्डिंग की 19वीं फ्लोर पर काफी भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते आग फैलकर 17वें से 25 फ्लोर तक पहुंच गई। आग की लपेटे इतनी तेजी से फैल रही थीं कि चारों तरफ धुएं का गुबार निकलता हुआ दिखाई दे रहा था।
इस दौरान एक व्यक्ति बिल्डिंग की रेलिंग से लटकता हुआ दिखाई दिया। इसकी वीडियो भी सामने आई, जिसमें देखने मिल रहा है कि बिल्डिंग में आग लगने के बाद खुद को बचाते हुए वो व्यक्ति रेलिंग से लटके होते है, लेकिन फिर कुछ ही देर में हाथ छूट जाता है और वो नीचे गिर जाते हैं। जैसे ही लोग उनको नीचे गिरते देखते हैं, उनकी चीखें निकलने लगती है। आनन फानन में व्यक्ति को अस्पताल लेकर जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
मृतक शख्स की पहचान सिक्योरिटी गार्ड अरुण तिवारी के रूप में हुई। आग करी रोड पर स्थित ‘वन अविघ्ना पार्क’ इमारत की 19वीं मंजिल पर दोपहर 12 बजे आग लग गई थीं। आग तो काफी भीषण लगी थीं, लेकिन इस दौरान गनीमत ये रही कि इमारत निर्माणाधीन थी, जिसके चलते इसमें फिलहाल कोई नहीं रह रहा था। जिसके चलते ज्यादा नुकसान होने से बच गया।
जैसे ही आग लगने की खबर मिली, तुरंत ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां वहां पहुंच गई। इमारत से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। वहीं, बिल्डिंग में लगी आग के कारण का अब तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है।