देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सबसे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, इन दोनों की ही लोकप्रियता काफी ज्यादा हैं। दोनों ही नेताओं को बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते हैं। लेकिन बीते कुछ दिनों से ऐसी चर्चाएं सोशल मीडिया पर चल रही है कि इन दोनों बड़े नेताओं के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा।
अनबन को लेकर हो रही खूब चर्चाएं
ट्विटर पर इस तरह की खबरों का बाजार गर्म है कि पीएम मोदी और सीएम योगी के बीच ठनी हुई है। यही नहीं बीते दिन तो इसको लेकर ट्विटर पर #ModivsYogi जमकर ट्रेंड भी किया। दरअसल, यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले काफी हलचल देखने को मिली थीं।
इसके अलावा पीएम मोदी, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, उन्होंने बीते दिनों योगी के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं भी नहीं दी थीं। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसे बड़े बीजेपी नेताओं ने भी सीएम योगी के जन्मदिन पर कोई ट्वीट नहीं किया। जिसके बाद ऐसी खबरों को और हवा मिल गई कीं, बीजेपी आलाकमान योगी से नाराज चल रहे हैं।
यही नहीं कुछ लोग ये भी दावा करने लगे कि यूपी बीजेपी के ट्विटर अकाउंट का कवर बदला गया है इसमें से पीएम मोदी की तस्वीर को हटा दिया गया। हालांकि जिस कवर तस्वीर को लेकर ट्विटर पर बवाल हो रहा था, वो 2019 की थीं।
ट्विटर पर लोग कर रहे ऐसी-ऐसी बातें
लेकिन फिर भी लोगों ने इसको लेकर खूब चर्चाएं हुईं। बीते दिन ट्विटर पर #ModivsYogi जमकर ट्रेंड करने लगा और ट्रेडिंग लिस्ट में टॉप पर आ गया। सिर्फ आम लोग ही नहीं कई विपक्षी पार्टियां के नेता भी इसको लेकर चर्चाएं करने लगे। हालांकि इस पूरे मामले में कुछ लोग बीजेपी के सपोर्ट में भी नजर आए और कहा कि ये सारी अफवाहें चुनाव से पहले विपक्ष की कथित साजिश का हिस्सा हैं। आइए आपको बताते हैं कि इस ट्रेंड में लोगों ने किस तरह की बातें कीं…
एक यूजर ने वहीं कवर, जिसको लेकर पीएम मोदी और सीएम योगी में अनबन की खबरें चल रही हैं, उसके शेयर करते हुए लिखा- “#ModivsYogi चालू है..पॉपकॉर्न लीजिए।”
कुछ लोग सपोर्ट में भी आए