बिहार में एक शिक्षक अपने पढ़ाने के अंदाज और समझाने के लिहाज़े को लेकर बड़े ही फेमस हैं। उन्हें सभी खान सर के नाम से जानते हैं। पटना में जाने-माने शिक्षक खान सर जीएस रिसर्च कोचिंग सेंटर के संचालक है। वो शुद्ध देसी अंदाज में छात्रों को पढ़ाने के लिए जाने जाते है। उनसे बच्चे कोचिंग लेना काफी पसंद करते है। इसके अलावा खान सर यू-ट्यूब चैनल भी चलाते हैं, जहां उनकी करोड़ों की फॉलोइंग है।
कोचिंग के लिए लगती लंबी कतार
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जहां खान सर की कोचिंग के लिए छात्रों की लंबी कतार लगी है। इस वीडियों में मालूम चलता है कि खान सर के आसानी से पढ़ाने के तरीके को छात्र कितना पसंद करते हैं। उनसे पढ़ने के लिए छात्र अगले बैच में अपना नंबर आने के लिए घंटों इंतजार करने को भी तैयार है। वायरल हो रही वीडियो में खान सर बोलते हुए भी दिख रहे है कि जो बैच पढ़ने के लिए अभी कोचिंग सेंटर के अंदर हैं, उन्हें अगले दिन नहीं पढ़ाया जाएगा। अगले दिन बाहर खड़े छात्रों की बारी आएगी।
सर के कोचिंग की भारी डिमांड को लेकर कोचिंग सेंटर में छात्रों को पढ़ाने के लिए जगह पहले ही फुल हो जाती है। जिसके चलते कई बैच का नंबर काफी दिनों बाद आता है। छात्रों के बीच उनके पढ़ाने की डिमांड देखकर ही पता चलता है कि खान सर कितने सरल और आसान भाषा में पढ़ाते और समझाते है, जिसे छात्र काफी पसंद करते हैं।
जब विवादों में फंसे खान सर
वहीं जहां खान सर पढ़ाने के अपने अनोखे अंदाज के चलते सुर्खियों में छाए रहते है, तो वहीं एक बार वो बड़े विवाद में भी फंस चुके हैं। बात कुछ महीनों पुरानी है, जब खान की एक वीडियो को लेकर भारी बवाल मचा था। खान सर का RRB-NTPC CBT-1 परीक्षा परिणाम के समझाने वाला एक वीडियो देशभर में जमकर वायरल हुआ था। इसमें खान सर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों और युवाओं को RRB-NTPC परीक्षा परिणाम की कथित गड़बड़ी, अपने हक के लिए लड़ने और आंदोलन करने के तौर-तरीके समझा रहे हैं। ऐसे में इस वीडियो को उकसाने वाला मानकर उनके खिलाफ FIR दर्ज हुई थी।
बता दें कि (Khan GS Research Centre) लोकप्रिय यू-ट्यूब चैनल है। इसके करीब 16 मिलियन फॉलोवर्स हैं। वो करेंट अफेयर्स और जीएस के टॉपिक्स को इतनी सरलता से समझाते हैं कि हर कोई उनका दीवाना है। वो पढ़ाते वक्त विद्यार्थियों और उम्मीदवारों से ठेठ देसी बिहारी अंदाज में ही बात करते हैं।
जाहिर है कि खान सर की लोकप्रियता इसी से समझी जा सकती है कि उनके हर वीडियो को देखने वालों की संख्या लाखों की तादाद में होती है। खान सर के कई वीडियो को दो से तीन करोड़ बार से ज्यादा देखा गया है। उनका ”जेल कैसी होती है और जेल के अंदर क्या-क्या होता है” वीडियो को 4.4 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है।