कुछ मीठा हो जाए…ये लाइन सुनते ही आपको Cadbury की चॉकलेट की याद आती होगी। चॉकलेट भला किसको पसंद नहीं होती। त्योहारों हो या फिर किसी खुशी का मौका, इन अवसरों पर हम अक्सर ही मुंह मीठा करने के लिए चॉकलेट का इस्तेमाल करते हैं। बच्चे हो या बूढ़े हर किसी को ये चॉकलेट काफी पसंद होती है।
बीफ मिले होने का किया जा रहा दावा
लेकिन तब क्या जब आपको ये मालूम चले कि जब आपको पता चले कि जिन Cadbury की चॉकलेट को आप इतने मजे से खाते हैं, उसमें बीफ मिला हुआ हो। जी हां, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें Cadbury चॉकलेट में बीफ यानी गोमांस के मिले होने का दावा किया जा रहा है। इससे जुड़ा एक वेबसाइट से लिया गया स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है।
इसमें ये कहा गया कि कैडबरी अपने कुछ प्रोडक्ट में जिलेटिन का इस्तेमाल करती है। जिलेटिन गोमांस से बना होता है। अगर किसी प्रोडेक्ट में जिलेटिन का इस्तेमाल किया जाता है, तो इसका मतलब ये कि उसको बनाने में गोमांस का इस्तेमाल हुआ।
इस मैसेज के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इसको लेकर बहस छिड़ गई। कई लोगों ने कैडबरी की चॉकलेट का बहिष्कार करने की मुहिम भी चला दी। जिसके बाद कैडबरी कंपनी को खुद लोगों को सच्चाई बताने के लिए सामने आना पड़ा।
कंपनी ने बताया सच
विवाद बढ़ता देख कैडबरी कंपनी आगे आए और सोशल मीडिया पर किए जा रहे इस दावे का सच बताया। कैडबरी ने अपने एक बयान में कहा कि जो स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर हो रहा है, वो भारत में बिकने वाले कैडबरी चॉकलेट से जुड़ा हुआ नहीं है। भारत में कंपनी के जितने भी प्रोडेक्ट बिकते हैं, वो पूरी तरह शाकाहारी होते हैं। रैपर पर जो ग्रीन डॉट मौजूद होता है, वो इस बात का सबूत है।
कैडबरी ने यह भी कहा कि इस तरह के भ्रामक पोस्ट से कंपनी की छवि को धक्का पहुंचा है. कंपनी ने कहा है कि स्क्रीनशॉट भारत में निर्मित मोंडेलेज उत्पादों (Mondelez products) से संबंधित नहीं है. मोंडेलेज इंटरनेशनल अमेरिकी कंपनी है, जो अब ब्रिटिश कंपनी कैडबरी की मालिक है. कंपनी ने कहा कि आप भली-भांति जानते हैं कि इस तरह के नकारात्मक और भ्रामक पोस्ट हमारे सम्मानित और बड़े ब्रांड के प्रति उपभोक्ताओं का विश्वास कम कर सकते हैं.
साथ ही कंपनी ने इस तरह के दावों को लोगों से आगे शेयर करने से पहले तथ्यों को वेरिफाइ करने का अनुरोध किया। कंपनी ने कहा कि आप लोगों को ये अच्छे से मालूम है कि इस तरह के नकारात्मक और भ्रामक पोस्ट से हमारे सम्मानित और बड़े ब्रांड के प्रति ग्राहकों का भरोसा कम हो सकता है।
सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा गलत
आपको बता दें कि जिस स्क्रीनशॉट को शेयर कर चॉकलेट में बीफ मिलने का दावा किया जा रहा है, वो है तो कैडबरी कंपनी का ही, लेकिन स्क्रीनशॉट में साइट का URL Cadbury.com.au है। जिसमें au का मतलब ऑस्ट्रेलिया है। इससे ये साफ होता है कि ये कंपनी की ऑस्ट्रेलिया इकाई की वेबसाइट है। सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा एकदम गलत है।