Sulli Deals नाम की एक ऐप सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बनी हुई है। इस ऐप को लेकर काफी बवाल भी मचा हुआ है। दरअसल, इस ऐप पर मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों और उनकी पर्सनल जानकारियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। इस डेटा का इस्तेमाल कर मुस्लिम महिलाओं को ऐप पर “बेचा” जा रहा है।
दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR
जी हां, ऐप पर मुस्लिम महिलाओं की नीलामी हो रही है। कई महिलाओं की बोली लगाई जा रही है और हैरानी की बात तो ये जिन महिलाओं के साथ ऐसा सबकुछ हो रहा है, उन्हें इस सब के बारे में कुछ भी मालूम ही नहीं। जब वो अपनी तस्वीरें इस ऐप में देख रही हैं, तो वो खुद शॉक हो रही। जिसके बाद कुछ पीड़ित युवतियों ने दिल्ली पुलिस से इसकी शिकायत भी की और इस मामले में साइबर सेल ने FIR दर्ज की। इस पूरे मामले को लेकर ट्विटर पर हंगामा मचा हुआ है। ट्विटर पर मंगलवार को लगातार रितेश झा नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने की मांग तेज होती रही।
है क्या ये सुल्ली डील कॉन्ट्रोवर्सी?
सुल्ली एक बेहूदा शब्द होता है, जिसका इस्तेमाल मुस्लिम महिलाओं के लिए कुछ लोग करते हैं। इस ऐप को गिटहब नाम के एक ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म पर बनाया गया। ऐप को ओपन करने पर यूजर को एक ऑप्शन दिखेगा ‘Find your Sulli Deal of the Day’। जब इस पर आगे बढ़ा जाता है तो रैंडमली किसी मुस्लिम महिला की फोटो नजर आती है, जो किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से उठाई गई होती है। फिर उनको सार्वजनिक तौर पर नीलाम किया गया। इस ऐप में महिलाओं की तस्वीरों और उनके पर्सनल डेटा का इस्तेमाल बिना उनकी जानकारी और परमिशन के हुआ।
हालांकि GitHub अब तक इस ऐप को हटा चुका है। साथ ही ऐप बनाने वाले यूजर को सस्पेंड कर दिया।
रितेश झा की मांग की गिरफ्तारी क्यों?
वैसे तो इस ऐप को लेकर विवाद पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर चल रहा है। वहीं अब तक ये मालूम नहीं चला कि इस ऐप को किसने बनाया। लेकिन फिर भी रितेश झा नाम के एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग सोशल मीडिया पर खूब उठाई जा रही है।
रितेश झा नाम के इस व्यक्ति का इस ऐप से कुछ लेना-देना है या नहीं, इस पर तो कुछ साफ नहीं है। लेकिन इस शख्स की कुछ पुरानी कॉल रिकॉर्डिंग और कुछ चैट के स्क्रीनशॉट्स वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो मुस्लिम महिलाओं को लेकर बेहद ही भद्दी बातें करती नजर आ रहा है। जिसकी ही वजह से ट्विटर पर रितेश झा को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है। इसके लिए #ArrestRiteshJha काफी ट्रेंड भी हुआ।
सोशल अकाउंट्स को ऐसे करें Secure
ऐसा पहली बार नहीं जब सोशल साइट्स से महिलाओं की तस्वीरों का गलत इस्तेमाल कियो गई हो। पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है। ऐसे में ये जरूरी हो जाता है कि महिलाएं सोशल अकाउंट्स पर अपनी फोटोज अपलोड करते समय सावधानी बरतें। इसके लिए आप कौन-से स्टेप उठा सकते हैं, आइए आपको बताते हैं…
– प्राइवेसी सेटिंग्स का इस्तेमाल करना चाहिए। अनजान लोगों से अपनी फोटो को छिपाकर रखें। उन्हें अपनी तस्वीरें देखने या उनका इस्तेमाल करने की इजाजत ना दें। इसके लिए आप अपने सोशल अकाउंट्स पर जाकर सेटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं। जैसे अगर आप फेसबुक अपनी प्रोफाइल लॉक कर देंगे, तो कोई भी आपकी तस्वीर नहीं देख पाएगा।
– जितना हो सके अपनी निजी जानकारियों को अकाउंट्स पर शेयर करने से बचें।
– हो सके तो अनजान लोगों को अपने अकाउंट में ऐड ना करें। केवल जान-पहचान के लोगों को ही सीमित रखें।
– केवल उन ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी फोटो अपलोड करें, जो पूरी तरह सेफ हो। जहां से कोई भी आपकी तस्वीरों को चुरा नहीं सकता।
– कोई आपको भद्दे मैसेज भेजे या फिर गलत हरकत करने की कोशिश करें, तो इसकी शिकायत दर्ज भी जरूर कराएं।