मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब (Hair Stylist Jawed Habib) बीते दिन से जबरदस्त सुर्खियों में तब आ गए, जब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया (Jawed Habib Viral Video) पर तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो में जावेद हबीब एक महिला के बालों में थूक लगाकर काटते हुए नजर आ रहे थे, जिसके बाद इसको लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। बड़ी संख्या में लोग जावेद हबीब की इस हरकत की आलोचना करने लगे।
दरअसल, यूपी के मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम के दौरान जावेद हबीब ने एक महिला ब्यूटीशियन के बालों पर थूका था, जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ। वीडियो में जावेद हीबीब ये भी कहते हुए नजर आते है कि उनके थूक में जान है।
वहीं वीडियो वायरल पर विवाद होने के बाद अब इस पर जावेद हबीब का भी रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने इसके लिए माफी मांग ली है। जावेद हबीब ने कहा कि उनके कुछ शब्दों से ठेंस पहुंची, जिसके लिए वो माफी मांगते हैं। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा- ‘मेरे सेमिनार में हुए कुछ वर्ड को लेकर कुछ लोगों को ठेस पहुंची। एक ही बात बोलना चाहूंगा कि हमारे जो सेमिनार होते हैं वो प्रोफेशनल सेमिनार होते हैं। मतलब जो हमारे प्रोफेशन के अंदर काम करते हैं और हमारे लंबे शो होते हैं। इसलिए इसे ह्यूमरस बनाना पड़ता है, लेकिन आपको अगर ठेस पहुंचा है तो माफ करो, सॉरी।’
दरअसल महिला ने आरोप लगाए कि जावेद हबीब ने थूक लगाकर उनके बाल काटे। जो वीडियो सामने आई उसमें जावेद हबीब बाल काटते हुए पानी का इस्तेमाल ना कर अपने थूक का यूज करते हैं। साथ ही वो ये भी कहते हैं कि इस थूक में जान है।
भले ही जावेद हबीब ने इस मामले को लेकर माफी मांग ली हो, लेकिन इस बार हंगामा नहीं थम रहा। इसको लेकर जावेद हबीब के खिलाफ खेल दर्ज हो गया है। मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाने में जावेद हबीब के खिलाफ पीड़ित महिला पूजा गुप्ता ने धारा 355, 504 IPC, 3 महामारी अधिनियम और 56 आपदा प्रबंधन के तहत केस दर्ज कराया है।