Jaipur tanker blast: हाल ही में राजस्थान,जयपुर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई हैं. जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। यह हादसा न केवल जानलेवा था बल्कि उसने कई परिवारों को तबाह भी कर दिया। दरअसल जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह एलपीजी टैंकर और ट्रक के बीच टक्कर के बाद धमाके में 14 लोगों की मौत हो गई और 37 गाड़ियां जलकर राख हो गई. दर्जनों लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ओर पढ़े : संसद-परिसर में धक्का-मुक्की, बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी को चोट लगी बोले-राहुल गांधी ने धक्का मारा .
क्या हुआ था?
बीते शुक्रवार को राजधानी जयपुर के भांकरोटा में अजमेर एक्सप्रेस वे पर एलपीजी टैंकर और एक अन्य वाहन के बीच हुई भीषण टक्कर के बाद टैंकर में आग लग गई जो आसपास के क्षेत्र में तेजी से फैल गई। इस हादसे में कई लोगों की जान गई और कई अन्य घायल हुए। साथ ही, कई वाहन और इमारतें भी नष्ट हो गईं। इस हादसे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। लोग घटनास्थल से इधर-उधर भागते दिख रहे हैं।
वही मारने वाले ट्रक का चालक ‘सीरियल ऑफेंडर’ निकला है. हरियाणा के इस ट्रक चालक के बीते दो साल में सात बार चालान हो चुके है. वहीं एलपीजी गैस टैंकर के भी दो चालान हो चुके हैं. ट्रक की टक्कर के बाद ब्लास्ट का शिकार हुआ LPG टैंकर गुजरात के मुंद्रा से आगरा के सलीमपुर जा रहा था. परिवहन विभाग ने दोनों वाहनों के ड्राइवर्स की कुंडली को खंगाला तो यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ. यह हादसा एक एलपीजी टैंकर और एक अन्य वाहन के बीच हुई भीषण टक्कर के कारण हुआ था।
और पढ़े : Sambhal Mandir के पास अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा, मकान मालिक ने भी किया समर्थन .
ट्रक चालक के खिलाफ राजस्थान में सात बार चालान
इससे पहले मार्च 2024 में उदयपुर में सिग्नल तोड़ने पर 1000 रुपये का चालान बनाया गया था. सितंबर 2023 में जयपुर में ड्राईविंग में लापरवाही बरतने पर 2000 रुपये का चालान काटा गया था. वहीं अप्रेल 2023 में ब्यावर में ही लापरवाही बरतने पर 2000 रुपये का चालान काटा गया. मार्च 2023 में किशनगढ़ में लापरवाहीपूर्वक ट्रक चलाने पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया गया था. दिसंबर 2022 में चूरू में सेफ्टी लापरवाही पर 2000 रुपये का चालान काटा गया. सितंबर 2022 में भी रफ ड्राइविंग के लिए 10 हजार रुपये का चालान बनाया गया था. इसी बंद बॉडी के ट्रक ने शनिवार को दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस वे पर कट पर यू टर्न ले रहे एलपीजी गैस टैंकर को टक्कर मारी थी.
इस बीच हादसे ने देश में सड़क पर फैले भ्रष्टाचार और लापरवाही का भी पोल खोल दी है. कारण, इस हादसे की चपेट में एक बस भी आ गई, जिसमें सवाल 20 पैसेंजर झुलस गए. इस बस का परमिट एक्सपायर हो चुका है. उदयपुर से आ रही स्लीपर बस नंबर RJ-27 PC0030 में 34 पैसेंजर थे, जिनमें से 20 यात्री अस्पताल लाए गए. अभी ड्राइवर-कंडक्टर समेत 14 लोगों की जानकारी नहीं है. इस बस का परमिट 16 महीने पहले यानी 25 अगस्त 2023 को ही खत्म हो गया था. बस का AITP (ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट) 8 जुलाई 2024 को एक्सपायर हो गया था।
बता दें, हादसे के बाद प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं। वही इस हादसे के बाद एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर सवाल उठे हैं। इस तरह के हादसों को रोकने के लिए कुछ महत्वपूर्ण उपाय किए जाने चाहिए, जैसे: वाहन चालकों को गति सीमा का पालन करना चाहिए। वही धुंध के समय वाहन चालकों को धीमी गति से वाहन चलाना चाहिए और हेडलाइट्स का इस्तेमाल करना चाहिए। वाहनों की नियमित रूप से यांत्रिक जांच करानी चाहिए। इसके अलवा सार्वजनिक स्थानों पर अग्निशमन यंत्र उपलब्ध होने चाहिए।