बुधवार को मोदी सरकार 2.0 की नई टीम तैयार हुई। बीते दिन 43 मंत्रियों ने शपथ ली। इस दौरान कई दिग्गज नेताओं को कैबिनेट से बाहर भी किया गया, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन समेत कई बड़े नाम शामिल रहे। डॉ. हर्षवर्धन से स्वास्थ्य मंत्री की कुर्सी छीन ली गई और उनकी जगह पर अब देश के नए स्वास्थ्य मंत्री बने हैं मनसुख मंडाविया।
मनसुख मंडाविया की पुरानी ट्वीट वायरल
स्वास्थ्य मंत्रालय के अलावा मंडाविया के पास केमिकल और फर्टिलाइजर मंत्रालय का भी जिम्मा होगा। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री बनते ही मनसुख मंडाविया लोगों के निशाने पर आ गए। ट्विटर पर लोग उन्हें काफी ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं। वजह है उनकी सालों पुरानी ट्वीट।
इंग्लिश को लेकर लोग बना रहे मजाक
दरअसल, जैसे ही ये ऐलान हुआ कि मनसुख मंडाविया देश के नए स्वास्थ्य मंत्री बनाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उनकी पुरानी ट्वीट को खंगाला शुरू कर दिया। ये ट्वीट 5-6 साल पुरानी हैं, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। इस ट्वीट में गलत अग्रेंजी लिखने की वजह से लोग सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक बना रहे हैं।
जब लोगों ने पुरानी ट्वीट खंगाल कर उन्हें ट्रोल करना शुरू किया, तो उन्होंने कुछ ट्वीट को डिलीट भी कर दिया। हालांकि तब तक उसके स्क्रीनशॉट वायरल हो चुके थे। मनसुख मंडाविया की वायरल हो रही ट्वीट में से एक साल 2013 की हैं, जिसमें उन्होनें लिखा था- “महात्मा गांधी हमारे पिता के राष्ट्र हैं।”
वहीं दूसरी ट्वीट जो 15 अगस्त 2013 की हैं, उसमें Independence की गलत स्पेलिंग लिखने पर ट्रोल हो रहे हैं। ऐसी ही कई पुरानी ट्वीट उनकी वायरल हो रही हैं, जिसमें वो गलत इंग्लिश बोलते नजर आ रहे हैं।
एक ट्विटर यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा- “मनसुख मंडाविया…कोरोना की तीसरी वेव को संभालने के लिए एनडीए सरकार का मास्टरस्ट्रोक, तैयार हो जाओ।”
बचाव में भी आए कुछ लोग
मनसुख मंडाविया के बारे में जानें…