उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक कैब ड्राइवर को बीच सड़क पर एक के बाद एक कई थप्पड़ मारकर प्रियदर्शिनी नाम की लड़की जबरदस्त सुर्खियों में आ गई। बीते दिनों कैब ड्राइवर के साथ लड़की का विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने बीच सड़क पर ही उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया और देखते ही देखने वायरल भी हो गया। जिसके बाद लोग कैब ड्राइवर के साथ हमदर्दी दिखाते हुए नजर आने लगे। जिस तरह से लड़के सरेआम यूं पीट रही थी, उसे अधिकतर लोगों ने गलत ठहराया और लड़की के खिलाफ एक्शन लेने की मांग भी उठने लगी। इस पूरे मामले के बाद प्रियदर्शिनी नाम की ये लड़की फेमस हो गई लखनऊ की थप्पड़बाज के नाम से।
वैसे प्रियदर्शिनी के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ था, जब उसने किसी लड़के की यूं पिटाई की हो। इससे पहले भी वो कई लड़कों के साथ मारपीट कर चुकी है। ये बात हम नहीं कह रहे, बल्कि खुद लड़की ने ही कबूली है, एक इंटरव्यू में।
कई लड़कों को चुकी हैं प्रियदर्शिनी
दरअसल, ‘आज तक’ को दिए गए इंटरव्यू में प्रियदर्शिनी ने ये बातें बोलीं, जिस दौरान उसने और भी कई लड़कों के साथ मारपीट करने की बात स्वीकार की। यही नहीं लड़की ने तो ये तक बोल दिया कि जिस वक्त उसने कैब ड्राइवर की पिटाई की, वो तब कंट्रोल में थी, नहीं तो और थप्पड़ मारती।
’22 नहीं 25 थप्पड़ मारती’
आज तक से प्रियदर्शनी ने कहा- ‘जो भी मेरे पास आने की कोशिश करता हैं। उसे मैं पहले धक्का देती हूं और फिर बाद में थप्पड़ मारती हूं।’ उसने आगे बताया- ‘एक बाइकर को भी मैंने बहुत मारा था। एक शराबी ने टच करने की कोशिश की थी, तब उसकी भी खूब पिटाई की थी। कैब वाले को तो मैंने हाथ कंट्रोल करके मारा। तब चौराहे पर सेना के लोग भी आ गए थे, नहीं तो 22 की जगह 25 थप्पड़ मारती।’
‘मेरी मॉब लिंचिंग हो रही थी’
प्रियदर्शिनी आगे ये भी बोलीं कि वहां आर्मी वालों ने मुझे रोक लिया, अच्छा किया। नहीं तो चीजें और बदतर हो जाती। 22 से 25 थप्पड़ भी हो सकते थे। अगर ड्राइवर किसी डेवलप देश में होता तो वो ना तो अपने घर पर बैठा होता और ना ही आज टीवी पर आ पाता। कैब ड्राइवर ने बाद में मुझे मारा। मेरी मॉब लिंचिंग की।
प्रियदर्शिनी ने आगे ये भी कहा कि बाइकर को मैनें 3 थप्पड़ मारे थे। बाइकर वाला ये मामला भी अवध चौराहे पर ही हुआ था। इन लोगों का एक गैंग चलता है। एक को मारूंगी तो और आ जाएंगे। मुझे अमीर क्लास के लोगों ने बचाया। मेरी मॉब लिंचिग हो रही थी। मेरे शरीर पर चोट के निशान भी हैं। मैं 10 सालों से वर्क आउट कर रही हूं। चाहती तो मुक्का भी मार सकती थी।
सोशल मीडिया ट्रोलिंग से हुई परेशान
वहीं जब प्रियदर्शिनी से पुलिस की पूछताछ को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने बताया कि पुलिस से सवाल जवाब हुए। मैंने उनका पूरा सहयोग किया। इसके अलावा सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग को लेकर साइबर सेल का सहारा लेने की भी बात कही।
प्रियदर्शिनी बोलीं कि सोशल मीडिया पर अगर ये सब इस तरह से ही जारी रहता है, तो मैं साइबर सेल की मदद लूंगी। मैं उन लोगों में से नहीं हूं, जो भाग जाए। मैंने ये नहीं सोचा था कि ऐसे सोशल मीडिया पर दिखूंगी। जो लोग आज मेरे पर मीम्स बना रहे हैं, उनके साथ भी कल को ऐसी घटना हो सकती है। मेरे ऊपर बनने वाले मीम्स मुझे पसंद नहीं। लोगों से रिक्वेस्ट करती हूं कि नेगेटिव मीम्स ना बनाएं। यहां पर सबूत काम करते हैं। पुलिस को उनका काम करने दें।
बता दें कि मामले की वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी विवाद मचा था। लोग लगातार लड़की के खिलाफ भी एक्शन लेने की मांग कर रहे थे। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस दोनों पक्षों से बातचीत कर रही है। पुलिस ने पहले प्रियदर्शिनी से करीबन 2 घंटों तक पूछताछ की। इसके अलावा कैब ड्राइवर को भी अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है।