हैदराबाद में एक समलैंगिक जोड़े की शादी काफी चर्चाओं में है। खासतौर पर सोशल मीडिया पर इस शादी की तस्वीरें काफी ज्यादा वायरल हो रही है। दरअसल, हाल ही में अपने अपने परिवार और करीबी दोस्त के बीच एक गे कपल ने शादी रचाई। हैदराबाद का ये कपल ऐसा पहला समलैंगिक जोड़ा माना जा रहा है, जो शादी के बंधन में बंधा।
इस कपल ने एक समारोह में एक-दूसरे को रिंग पहनाई। शादी का ये समारोह शनिवार को हैदराबाद के बाहरी इलाके के एक रिजोर्ट में किया गया। इस दौरान सुप्रियो चक्रवर्ती और अभय डांग ने एक-दूसरे को रिंग पहनाई। शादी बंगाली और पंजाबी दोनों ही तरीके से हुई और रस्में भी निभाई गई।
बताया जा रहा है कि ये जोड़ा 8 साल के लंबे रिश्ते में रह चुका है और अब अधिकारिक रूप से ये दोनों पति पति बन चुके है। समारोह का संचालन हैदराबाद की एक ट्रांसवेस्टाइट व्यक्ति सोफिया डेविड ने किया। इस शादी को लेकर सुप्रियो चक्रवर्ती ने कहा कि हमें खुश रहने के लिए किसी की इजाजत की जरूरत नहीं। शादी से पहले सुप्रियो ने बैचलर पार्टी की तस्वीरों को भी शेयर किया था।
फोटोज में दोनों ने ग्रुम टू बी का टैग पहना हुआ था। इसके अलावा सुप्रियो ने अपने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीर भी शेयर की, जिसमें उनकी मां उन्हें आशिर्वाद देती नजर आ रही हैं। अपनी शादी के बारे में बात करते हुए इस कपल ने कहा कि वो अपनी शादी और एक नई शुरुआत को लेकर काफी खुश है।