एक बुजुर्ग महिला ने समझदारी दिखाते हुए एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से टाल दिया। अगर उस वक्त उन्होंने सूझबूझ नहीं दिखाई होती है, तो एक पैसेंजर ट्रेन बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकती थीं। लेकिन बुजुर्ग महिला ने ऐसा नहीं होने से बचा लिया। उन्होंने वक्त रहते ट्रेन रुकवाने के लिए बेहद ही गजब की तरकीब निकाली।
मामला उत्तर प्रदेश के एटा है। एटा-टूंडला रेलमार्ग पर अवागढ़ के समीप गांव नगला गुलरिया के पास रेल की पटरी टूटी हुई थी, लेकिन उस पर किसी की भी नजर नहीं पड़ी। सुबह 9 बजे यहां से ट्रेन गुजरती थी। टूटी हुई पटरी पर ट्रेन आती तो बड़ा हादसा होने की संभावना थीं। लेकिन ऐसा कुछ होता उससे पहले ही ओमवती नाम की एक बुजुर्ग महिला वहां आ गई और अनहोनी होने से बच गई।
ओमवती सुबह खेत में काम करने के लिए जा रही थीं। वो रेलवे का ट्रैक पार कर रही थी। इसी दौरान उनकी नजर टूटी हुई पटरी पर पड़ी। ट्रेन सामने से आ रही थी। ऐसे में ओमवती को समझ नहीं आया कि करें तो क्या करें? कैसे इस ट्रेन को हादसे से बचाएं?
पहले तो उन्हें कुछ समझ नहीं आया, लेकिन फिर ओमवती ने थोड़ा दिमाग लगाया और एक गजब का आइडिया निकाला। दरअसल, ओमवती उस वक्त लाल रंग की साड़ी पहनी हुई थी। बस बड़ी ही होशियारी से उन्होंने इसका इस्तेमाल किया। ओमवती ने लाल साड़ी की झंडी बनाकर लोको पायलट को खतरे का सिग्नल दिया। लोको पायलट भी तुरंत ही समझ गया कि कुछ गड़बड़ है। उसने तुरंत ही ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दीं। इसके बाद पटरी की मरम्मत की गई और फिर ट्रेन आगे के लिए रवाना हुईं।
ट्रेन में सवार यात्रियों से लेकर दूसरे लोगों ने ओमवती की इस सूझबूझ की काफी तारीफ की। बुजुर्ग महिला ने जिस तरह की समझदारी और साहस का परिचय देकर कई लोगों की जान बचाई वो वाकई में काबिले तारीफ है।