जिंदगी के खूबसूरत लम्हों में से एक होता है…शादी। जिसके लिए लोग कई तरह के सपनें संजो कर रखते हैं। अपनी शादी को खास बनाने के लिए हर कोई अलग अलग तरह से प्लानिंग करता है। आजकल शादी से पहले प्री वेडिंग फोटोशूट कराना आम बात हो गई है। अपने पार्टनर के साथ कुछ खूबसूरत फोटो खींचवाकर, उसे हमें अपनी यादों में बसाए रखने के लिए कई लोग प्री वेडिंग फोटोशूट कराते है। लेकिन अगर यही प्री वेडिंग फोटोशूट किसी की मौत का कारण बन जाए तो?
ऐसा ही एक मामला ब्राजील से सामने आया है, जो काफी ज्यादा सुर्खियों में है। दरअसल, ब्राजील में एक कपल के साथ शादी से एक दिन पहले ठीक ऐसा ही हुआ। जो दो लोग साथ में मिलकर अपनी आगे आने वाली जिंदगी के सुनहरे सपने देख रहे थे, लेकिन होनी की कुछ और ही मंजूर था। कपल के साथ प्री वेडिंग फोटोशूट के दौरान एक बेहद ही खौफनाक हादसा हुआ,जिसमें दूल्हे की मौत हो गई।
फोटोशूट करा रहा था कपल
डेनिस रिचर्डो फारिया गर्जेल पेशे से एक डॉक्टर थे। वो अपनी मंगेतर के साथ शादी से एक दिन पहले फोटोशूट करा रहे थे। उस दौरान उनकी जिंदगी में ढेर सारी खुशियां छाई हुई थीं। दोनों इस मौके को एंजॉय करते हुए साथ में खूबसूरत तस्वीरें खींचवा रहे थे। लेकिन उन्हें क्या मालूम था कि कुछ ही मिनटों में उनके साथ ऐसा हो जाएगा कि उनकी ये सारी खुशियां एक झटके में गम में बदल जाएगी।
फिर अचानक हुआ ये खौफनाक हादसा
बता दें कि 31 साल के डॉक्टर डेनिस की मौत प्री वेडिंग फोटोशूट के दौरान करंट लगने की वजह से हुई। उन्होंने अपनी होने वाली पत्नी के सामने तड़पते तड़पते दम तोड़ दिया। हुआ कुछ यूं कि फोटोशूट के लिए डेनिस और उनकी मंगेतर नदी के किनारे पर बैठे थे। इस दौरान उन्होंने अपने हाथ में मछली पकड़ने वाली लोहे की रॉड पकड़ी हुई थी। तब अचानक ही उनकी रॉड का हुक जाकर फंस गया पावर लाइन में।
मंगेतर के सामने तड़प-तड़पकर हुई मौत
जिसके बाद डेनिस हुक को निकालने के लिए वहां पहुंच गए। लेकिन जैसे ही उन्होंने पावर लाइन को पकड़ा, तो वो उससे चिपक गए। डेनिस ने दोनों हाथों से उन्होंने पावरलाइन पकड़ी हुई थी। फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस जब तक वहां पहुंचे, तब तक काफी देर हो चुकी थी। करंट ने इससे पहले ही डेनिस की जान ले ली। ये पूरा हादसा उनकी होने वाली पत्नी के सामने ही हुआ। डेनिस की मंगेतर ने उन्हें अपनी आंखों के सामने तड़प-तड़पकर मरते हुए देखा।
डेनिस की मौत के बाद ये बात सामने आई कि जिस केबल से उनकी रॉड का हुक फंसा था, उसके कुछ हिस्सों पर से प्लास्टिक की परत निकल गई थी। वहीं डेनिस का हाथ छू गया था, जो उनकी मौत की वजह भी बना। शादी के एक दिन पहले ही हुआ ये दर्दनाक हादसा उनकी मौत की वजह बना।