BTech पानी पूरी और वायरल पिज्जा कपल के बाद अब दिल्ली में एक और ठेले वाली सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस ठेले वाली को लोग ‘वड़ा पाव गर्ल’ के नाम से जानते हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इसके ठेले पर लोगों की इतनी भीड़ लग जाती है कि सड़क तक जाम हो जाती है। इस ठेले वाली का नाम चंद्रिका गेरा दीक्षित है।
बेटे के कारण छोड़ी नौकरी
चंद्रिका पहले हल्दीराम में काम करती थीं। लेकिन उनके बेटे की ख़राब सेहत के कारण उन्हें और उनके पति दोनों को अपनी नौकरी छोड़नी पड़ी। नौकरी छोड़ने के बाद चंद्रिका ने अपने पति के साथ वड़ा पाव का ठेला लगाने का फैसला किया। वह कहती हैं कि उन्हें खाना बनाना बहुत पसंद है इसलिए वह भी कुछ ऐसा ही करना चाहती थीं जिसमें उनकी रुचि हो। इसलिए उन्होंने अपने शौक को बिजनेस में बदल लिया।
और पढ़ें: झारखंड ऊर्जा निगम से 30 करोड़ का फ्रॉड, यहां समझिए पूरी कहानी
दिल्ली में लाना चाहती थी मुंबई का स्वाद
चंद्रिका बताती हैं कि दिल्ली में वड़ा पाव के नाम पर टिक्की बनाकर लोगों को परोसी जाती है। लेकिन वह दिल्ली के लोगों को मुंबई स्टाइल वड़ा पाव परोसती हैं। इंदौर की रहने वाली चंद्रिका दिल्ली वालों को मुंबई का स्वाद चखा रही हैं।
अपने मुंबई स्टाइल वड़ा पाव की वजह से उनका बिजनेस बहुत तेजी से बढ़ रहा है। वड़ा पाव ठेले पर लगी भीड़ का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के बाद उनके स्टॉल पर भीड़ और ज्यादा बढ़ने लगी है। भीड़ इतनी ज्यादा है कि उनके स्टॉल के बाहर की पूरी सड़क जाम हो जा रही है। हालांकि, चंद्रिका भीड़ देखकर खुश हैं कि उनका बिजनेस का सपना पूरा हो रहा है।
स्टॉल बंद करने की मिली धमकी
अब वड़ा पाव गर्ल का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लड़की अपने कुछ साथियों के साथ ग्राहकों को वड़ा पाव दे रही थी तभी कुछ लोग उनके ठेले के पास आते हैं और तुरंत जगह खाली करने की धमकी देने लगते हैं। चंद्रिका के मुताबिक ये लोग MCD के हैं।
वीडियो में चंद्रिका कहती नजर आ रही हैं कि, ‘शायद उन्हें हमसे पैसे चाहिए, अभी तो हजारों रुपए लिए थे और अब फिर मुझे परेशान करने आ गए।’ इसके बाद वह किसी को फोन करती है और कहती है कि भाई आ जाओ, इतना कहकर वह रोने लगती है। वीडियो में वह ग्राहकों को वड़ा पाव देते हुए रोती नजर आ रही हैं।
आपको बता दें कि इस वीडियो को फूड बाउल्स नाम के फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है, इस वीडियो को 10 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
और पढ़ें: फार्मा कंपनियों द्वारा डॉक्टरों को दी जाने वाली विशेष सुविधाओं पर रोक, सरकार ने जारी किये नियम