Delhi Parking Dispute Viral Video: दिल्ली में गलत तरीके से पार्किंग को लेकर हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला को एक व्यक्ति पर चिल्लाते और झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में महिला की बेटी भी बाद में शामिल होती है और उस व्यक्ति को गाली देती है, जिससे मामला और बढ़ जाता है। इतना ही नहीं महिला अपनी बेटी के दुर्व्यवहार को जायज ठहराते हुए उसे “IPS” अधिकारी बताती है और शख्स को जेल भेजने की धमकी देती है।
क्या है वीडियो में? (Delhi Parking Dispute Viral Video)
करीब साढ़े 3 मिनट लंबे इस वीडियो में मां और बेटी शख्स से बहस करती नजर आती हैं। विवाद तब शुरू होता है, जब महिला अपनी गाड़ी को गलत तरीके से पार्क कर देती है, जिससे उस शख्स की गाड़ी निकल नहीं पाती। जब वह गाड़ी हटाने को कहता है, तो महिला और उसकी बेटी उससे बदतमीजी करने लगती हैं।
बेटी शख्स को गालियां देती है और कहती है, “जो कर सकता है, कर ले।” वहीं, मां अपनी बेटी का बचाव करते हुए कहती है कि उसकी बेटी “IPS” अधिकारी है और वह शख्स को जेल भिजवा देंगी।
सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
इस घटना ने नेटिज़न्स के बीच बहस छेड़ दी है। कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं। कुछ ने दिल्ली में बढ़ती ऐसी घटनाओं को उजागर करते हुए कहा कि कई महिलाएं “विक्टिम कार्ड” खेलती हैं और झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देती हैं।
A woman parks wrongly, threatens a man, says he’ll face #falsecases.
Her daughter also abuses him.pic.twitter.com/WXxIXd8e8w
— ShoneeKapoor (@ShoneeKapoor) January 13, 2025
एक यूजर ने लिखा, “मैंने दिल्ली में ऐसी कई महिलाओं को देखा है, जो झगड़े के दौरान झूठे आरोप लगाने की धमकी देती हैं।”
दूसरी ओर, कुछ लोगों ने इस बात पर सवाल उठाया कि जब कोई महिला कानून का दुरुपयोग करती है, तो महिला अधिकारों के पैरोकार कहां होते हैं। एक ने लिखा, “अब वे नारीवादी कहां हैं, जो पुरुषों के अधिकारों के लिए खड़े हों?”
पुरुषों का भी जिक्र
हालांकि, कुछ यूजर्स ने इस घटना को सिर्फ महिलाओं तक सीमित न रखकर यह भी कहा कि ऐसा बर्ताव पुरुषों में भी देखा जाता है। एक यूजर ने लिखा, “कई बार पुरुष भी ऐसे मामलों में धमकियों का सहारा लेते हैं और शारीरिक हिंसा के लिए लाठी या लोहे की छड़ का इस्तेमाल करते हैं।”
समाज में बढ़ते अहंकार और हिंसा की झलक
कुछ प्रतिक्रियाओं ने इस घटना को समाज में बढ़ते अहंकार और हिंसक व्यवहार का प्रतिबिंब बताया। एक टिप्पणी में कहा गया, “ऐसा व्यवहार, जिसमें लोग छोटी-छोटी बातों पर आपा खो देते हैं, समाज में सामान्य हो गया है।”
“नकली नारीवाद” पर चर्चा
इस घटना के बाद “नकली नारीवाद” पर भी चर्चा छिड़ गई। कई लोगों ने लिंग-संबंधी मुद्दों के उपचार में कथित दोहरे मानकों पर सवाल उठाए। एक यूजर ने लिखा, “जब कोई महिला कानून का दुरुपयोग करती है, तो ऐसे मामलों पर नारीवादी क्यों चुप रहते हैं?”