उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ‘अब्बाजान’ वाला बयान बीते दिनों काफी सुर्खियों में रहा। अपनी उस स्टेटमेंट को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ विवादों में भी आए। सोशल मीडिया पर लोगों ने इसको लेकर उनकी काफी आलोचना भी की थीं। योगी के अब्बाजान वाले बयान के बाद राकेश टिकैत ने ओवैसी को बीजेपी का ‘चचा जान’ बता दिया था, जिसके बाद ये भी काफी ट्रेंड हुआ था।
राहुल के बयान को लेकर हुआ ट्रेंड
‘अब्बाजान’, ‘चचा जान’ के बाद अब सोशल मीडिया पर ‘डब्बाजान’ भी ट्रेंड कर रहा है और ऐसा किया जा रहा है कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के एक बयान को लेकर। दरअसल, हाल ही में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ऐसा बयान दिया, जिसको लेकर वो फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। इस बयान को लेकर लोग राहुल को ट्रोल करते हुए ‘डब्बाजान’ ट्रेंड करने लगे।
बीजेपी-RSS पर दिया ये बयान
हुआ कुछ यूं कि बीते दिन राहुल भारतीय महिला कांग्रेस के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और RSS पर निशाना साधा था। राहुल ने ‘महिला विरोधी’ उन पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि RSS महिला विरोधी है। वो महिलाओं को दबाने का काम करती है, जबकि कांग्रेस महिला शक्ति को आगे बढ़ने के लिए मंच देता है।
उन्होंने RSS प्रमुख मोहन भागवन पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके महात्मा गांधी की तस्वीरों के आसपास दो-तीन महिलाएं देखी होंगी, लेकिन क्या आपने मोहन भागवत की फोटोज में कोई महिला देखी। इसलिए आपने उनकी फोटो में महिलाएं नहीं देखी, क्योंकि उनका संगठन महिलाओं को दबाता है और महिला शक्ति को बढ़ावा नहीं देता।
पात्रा ने राहुल को कहा ‘डब्बाजान’
उनके इस बयान को लेकर बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने उन्हें घेरा और राहुल को डब्बाजान कहा। पात्रा ने एक टीवी डिबेट के दौरान ये बातें कहीं। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि मैं अब्बाजान और चाचा जान की टिप्पणी सुन रहा हूं, लेकिन मैं गंभीरता से कुछ कहना चाहूंगा और भारत के लोगों से भी कहूंगा कि इसे आगे बढ़ाएं। राहुल गांधी ना तो अब्बाजान है और ना ही चाचा जान। वो देश का सबसे बड़ा डब्बाजान हैं।
संबित पात्रा की इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर डब्बाजान ट्रेंड करने लगा और साथ ही लोग राहुल गांधी को ट्रोल भी करने लगे। इस दौरान कई लोग उन पर मजेदार मीम्स भी बनाते हुए नजर आए।
वहीं इससे पहले राहुल ने एक और बड़ा बयान देते हुए बीजेपी-RSS को फर्जी हिंदू भी बताया था। राहुल ने कहा था कि वो धर्म का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करते हैं और इसकी ‘दलाली’ में शामिल होते हैं।