कॉमेडियन Vir Das की कविता में ऐसा क्या, जिस पर हो रहा भारी बवाल? जानिए पूरा माजरा…

कॉमेडियन Vir Das की कविता में ऐसा क्या, जिस पर हो रहा भारी बवाल? जानिए पूरा माजरा…

कॉमेडियन वीर दास अपनी एक कविता को लेकर जबरदस्त विवादों में घिर गए हैं। वीर दास ने अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में स्टैंडअप कॉमेडियन में एक ऐसी कविता पढ़ दी, जिस पर हंगामा खड़ा हो गया। इसके लिए उन्हें लोग देश विरोधी तक कहते नजर आ रहे हैं। कविता को लेकर वीर दास सोशल मीडिया पर तो लोगों के निशाने पर है ही। इसके साथ ही उनके खिलाफ दिल्ली और मुंबई में शिकायत तक दर्ज हो गई। वीर दास की कविता में ऐसा क्या कुछ था, जिस पर बवाल मचा हुआ है। ये पूरा मामला क्या है? आइए जानते हैं…

देश की छवि खराब करने के लग रहे आरोप

वीर दास की ये कविता थीं Two India’s नाम की, जिसमें भारत की खराब Image दिखाने का आरोप कॉमेडियन पर लगाया जा रहा है। इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब वीर दास ने वॉशिंगटन डीसी में अपनी परफॉर्मेंस का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में वो कविता के जरिए कॉमेडियन भारत के डबल Face यानी दोहरे चरित्र के बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और देखते ही देखते इस पर बवाल मचना भी शुरू हो गया। 

ये है वो कविता…

वीर दास अपनी कविता में कहते हैं कि मैं उस भारत से आता हूं… जहां AQI 9000 है, फिर भी हम अपनी छतों पर लेटकर रात में तारें गिनते हैं। मैं उस भारत से आता हूं… जहां दिन में स्त्रियों की पूजा की जाती है और रात में उनके साथ गैंगरेप होता है। मैं उस भारत से आता हूं… जहां हम Vegetarian होने पर गर्व महसूस करते हैं, लेकिन उन किसानों को ही कष्ट देते हैं।’

कॉमेडियन की इस कविता को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा बरपा हुआ है। कई लोग उनकी इस कविता को देश विरोधी बताते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद वीर दास अपनी कविता को लेकर माफी भी मांग चुके हैं। फिर भी इसको लेकर विवाद अब तक थमा नहीं है। 

 

आखिर हैं कौन वीर दास?

अब आपको ये भी बता देते हैं कि आखिर ये वीर दास हैं कौन, जिनकी कविता को लेकर इतना बवाल मचा हुआ है। वीर दास का जन्म उत्तराखंड में हुआ। वो एक कॉमेडियन है और जिसके लिए वीर Worldwide काफी मशहूर हैं। कॉमेडियन के साथ साथ वो एक एक्टर भी है। वीर दास कई बॉलीवुड फिल्मों में काम करते नजर आ चुके हैं। 2007 में आई नमस्ते लंदन से उन्होंने डेब्यू किया। इसके बाद वो गो गोवा गॉन, बदमाश कंपनी, डेली बेली जैसी कुछ फिल्मों में काम किया। वीर ने अपनी पढ़ाई यूएस से की है। यूएस में ही उन्होंने एक स्टैंडअप कॉमेडियन के तौर पर एक अपने करियर की शुरुआत की थी। 

वैसे ऐसा पहली बार बिल्कुल नहीं जब कॉमेडियन वीर दास का नाम विवादों से जुड़ा हो। जब एक नई दिल्ली में उनका शो चल रहा था, तब वीर दास ने डॉ. अब्दुल कलाम को लेकर ऐसी टिप्पणी कर द थी, जिसके बाद उनके शो को बीचमें ही रोक दिया गया। फिर उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी हुई थी। अब अपनी कविता को लेकर वीर विवादों में हैं। वैसे तो उन्होंने माफी मांग ली। इसके बाद उनकी मुश्किलें कम होती है या नहीं ये देखने वाली बात होगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here