सोशल मीडिया पर ब्रिटिश एयरवेज के एक विमान का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है। ये विमान लैंड होते होते डगमगाता लगाने है। ऐसा लगता है कि मानो ये क्रैश हो ही जाएगा। हालांकि फिर ग्राउंड टच करने के बाद विमान एक बार फिर से उड़ान भरता है और इसके बाद सुरक्षित लैंडिंग करता है।
ये वायरल वीडियो ब्रिटेन के हीथ्रो एयरपोर्ट का बताया जा रहा है। विमान के डगमगमाने की वजह थीं वहां चल रही तेज हवाएं। दरअसल, कोरी तूफान के चलते वहां लगभग 144 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं, जिसके चलते पायलट विमान को लैंड नहीं कर सका।
वीडियो में विमान उड़ता हुआ दिख रहा है। वो धीरे-धीरे जमीन की तरफ आता है, लेकिन रुकता नहीं है। हवा की वजह से विमान रनवे पर रोका नहीं जा सका। इस दौरान विमान के पहियों ने दो बार जमीन को छुआ और फिर से लहराते हुए उड़ने लगा। वीडियो के आखिर में ये भी देखने को मिलता है कि विमान की टेल मीन को पूरी तरह छू गई थी, जिसके चलते ये पलट भी सकता था। हालांकि इस दौरान पायलट ने सूझबूझ दिखाई और विमान ऊपर की तरफ उड़ाने लगा, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। इसके बाद दूसरी सफलता पायलट विमान को सफलतापूर्वक लैंड कराता है।
जहां सोशल मीडिया पर लोग विमान की लैंडिंग की इस वायरल वीडियो को देखकर हैरान हो रहे हैं, तो साथ ही साथ वो पायलट की सूझबूझ की तारीफें भी करते नजर आ रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये विमान लंदन से आ रहा था। दुर्घटना से बचने के लिए पायलट ने ‘टच एंड गो’ अप्रोच का सहारा लिया। इसका ये मतलब होता है कि उसने रनवे से विमान को दोबारा उड़ाया, वो भी बिना लैंड किए और फिर दूसरी कोशिश में लैंडिंग की। ब्रिटिश एयरवेज के प्रवक्ता ने इस पूरी घटना को लेकर एक बयान में कहा कि कठित हालातों जैसे खराब मौसम से निपटने के लिए हमारे पायलट अच्छी तरह प्रशिक्षित हैं। हमारी फ्लाइट क्रू ने विमान को सुरक्षापूर्वक लैंड कराया। हमारे यात्री और क्रू मेंबर सभी सामान्य रूप से विमान से उतरे।