पेट्रोल, जिसके दाम इन दिनों आसमान छू रहे है, वो अगर आपको मुफ्त में मिले, तो क्या आप लेना चाहेंगे? शायद आपका जवाब हो हां। क्योंकि भाई, जिस चीज की कीमत आज 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच रही हो, वो अगर मुफ्त में दिया जाए तो इस ऑफर को भला कौन ठुकराना चाहेगा। लेकिन क्या 100 रुपये के पेट्रोल के लिए सैकड़ों लोगों की जिंदगियों से खेला जा सकता है?
भीड़ इकट्ठा करने के लिए फ्री पेट्रोल बांटा
दरअसल, ऐसा कुछ ही एक बीजेपी विधायक ने किया है। चुनावी रैलियों, जनसभाओं और यात्राओं में भीड़ इकट्ठा करने के लिए तमाम नेता अलग अलग तरह के तरीके अपनाते हैं। वो जनता को लुभाने की कोशिश करते हैं। ऐसा ही कुछ बीते दिन यानी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के कौशांबी में बीजेपी विधायक संजय कुमार गुप्ता ने भी किया।
बोतलों के लिए मच गई लूट
विधायक ने 15 अगस्त को तिरंगा यात्रा आयोजित की थी। इस यात्रा में भीड़ जुटाने के लिए उन्होंने फ्री पेट्रोल का दांव चलने की कोशिश की। लेकिन ऐसा करना उन्हें तब भारी पड़ गया, जब फ्री पेट्रोल लेने के चलते मची भगदड़ से स्थिति बेकाबू हो गई। इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ पड़े। छीना झपटी के दौरान एक दूसरे पर गिरने गए। हालात इस कदर बिगड़ गए कि इन्हें काबू में लाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा।
इस दौरान कोरोना के नियम तो तार-तार हुए ही, लेकिन साथ ही लाठीचार्ज और भगदड़ की वजह से स्वतंत्रता दिवस पर झंडे भी जमीन पर लोगों के पैरों के नीचे आ गए। हालांकि इस दौरान बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया।
वायरल हुई पेट्रोल की लूट की वीडियो
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग पेट्रोल की फ्री बोतलों के लिए आपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी की जमकर किरकिरी हो रही है। लोग पार्टी पर खूब निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं।
वैसे ऐसा नहीं है कि तिरंगा यात्रा के दौरान ये सबकुछ अचानक से हुआ। बल्कि इसकी तैयारियां महीनों पहले ही कर ली गई है। यात्रा के दौरान भीड़ को इकट्ठा करने के लिए पेट्रोल से भरी हुई बोतलें जमा कर ली गई थीं। जिसे देखकर ही लोग उस पर टूट पड़े।
भगदड़ के लिए विरोधियों को ही जिम्मेदार ठहरा डाला
विधायक जी की तिरंगा यात्रा भरवारी के किड्जी स्कूल कैम्पस से शुरू हुई थीं और 40 किलोमीटर के करीब का सफर तय करने के बाद ये देर शाम सरांय अकिल कस्बे में पहुंची। यात्रा के दौरान भगदड़ मचने के बाद भी बीजेपी विधायक से इसे सफल बताया। यही नहीं उन्होंने तिरंगा यात्रा में जो कुछ भी हुआ, उसके लिए विरोधी पार्टियों को ही जिम्मेदार ठहरा डाला। यही नहीं विधायक ने ये भी कहा है कि विरोधी चिन्हित हो गए है, जल्द कार्रवाई कराएंगे।