Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर में एक दर्दनाक हादसे में नेशनल पावरलिफ्टर यष्टिका आचार्य की जिम में एक्सरसाइज करते हुए मौत हो गई। घटना के समय 17 वर्षीय यष्टिका स्क्वॉट्स रॉड के साथ 270 किलो वेट उठा रही थीं, लेकिन वह वजन सहन नहीं कर सकीं और हादसे का शिकार हो गईं। हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि यष्टिका ने बहुत ज्यादा वजन अपने कंधों पर लिया हुआ था, और बैलेंस बिगड़ने के कारण पूरा वज़न उनकी गर्दन पर आ गिरा। उनकी गर्दन की हड्डी टूटने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
और पढ़ें: Man Eat Coins: युवक के पेट से निकाले गए 33 सिक्के, डॉक्टरों ने किया सफल ऑपरेशन
हादसे का पूरा विवरण- Bikaner News
इंडिया टुडे से जुड़े हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, यह दर्दनाक घटना बीकानेर के नत्थूसर गेट इलाके में स्थित ‘द पावर हेडक्टर जिम’ में हुई।
View this post on Instagram
A post shared by Bodybuilding | Memes | Nutrition | Motivation (@gym.legends)
मंगलवार, 18 फरवरी की शाम यष्टिका जिम में अपने नियमित अभ्यास के लिए पहुंचीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यष्टिका के ट्रेनर उन्हें वेट लिफ्टिंग करवा रहे थे। उन्होंने वज़न उठाने से पहले ‘एक-दो-तीन’ गिनती की, लेकिन यष्टिका बैलेंस नहीं बना पाईं और पूरा वजन उनकी गर्दन पर गिर गया। झटका इतना तेज़ था कि पीछे खड़ा कोच भी संतुलन खोकर गिर पड़ा।
तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन नहीं बच सकीं
घटना के बाद जिम में मौजूद लोगों ने तुरंत यष्टिका को फर्स्ट-एड देने की कोशिश की, लेकिन उन्हें होश नहीं आया। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हाल ही में जीता था गोल्ड मेडल
यष्टिका आचार्य ने हाल ही में गोवा में आयोजित 33वीं नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने इक्विप्ड कैटेगरी में गोल्ड और क्लासिक कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीतकर देश और राज्य का नाम रोशन किया था। उनकी अचानक हुई मौत ने पूरे खेल जगत को झकझोर कर रख दिया है।
परिवार ने दर्ज नहीं कराई कोई शिकायत
पुलिस के अनुसार, यष्टिका के परिवार वालों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई, इसलिए अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है।
कौन थीं यष्टिका आचार्य?
बीकानेर की आचार्य चौक निवासी यष्टिका आचार्य एक होनहार पावरलिफ्टर थीं। वह राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी थीं और अपना करियर आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही थीं।
उनके पिता ऐश्वर्य आचार्य पेशे से कॉन्ट्रैक्टर हैं। परिवार के अन्य सदस्य हनुमानगढ़ में एक शादी समारोह में गए हुए थे, लेकिन यष्टिका ने अपने अभ्यास में कोई ब्रेक न लेने के कारण शादी में शामिल न होने का फैसला किया। दुर्भाग्यवश, इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया।
परिवार और खेल जगत में शोक की लहर
यष्टिका की दो बहनें हैं, जिनमें से एक भी पावर लिफ्टिंग करती हैं और इन दिनों स्टेट टूर्नामेंट की तैयारी में लगी हुई हैं।
यष्टिका की आकस्मिक मौत ने न केवल उनके परिवार को, बल्कि पूरे खेल जगत को गहरे सदमे में डाल दिया है। उनकी मेहनत, समर्पण और उपलब्धियों को हमेशा याद रखा जाएगा।