दहेज एक ऐसी कुप्रथा है, जो हमारे समाज से सदियों से चली आ रही
हैं। भले ही आज हमारा समाज कितना भी आगे बढ़ गया हो, लेकिन अभी भी ना जाने कितनी
महिलाएं इस कुप्रथा का सामना कर रही हैं। आज भी दहेज के नाम पर कई महिलाओं को प्रताड़ित
किया जाता है। आज भी इसकी वजह से कितने घर बर्बाद हो रहे है। अब एक झकझोंर देने
वाला मामला गुजरात के अहमदाबाद से सामने आया है, जहां दहेज प्रताड़ना और अपने पति
की वजह से परेशान होकर एक महिला ने हंसते-हंसते मौत को गले लगा लिया।
‘ऐ प्यारी नदी…प्रार्थना है मुझे अपने आप में समा ले।’ सुसाइड करने से पहले मुस्कुराते हुए एक महिला ने ये बात बोलीं। सोशल
मीडिया पर इन दिनों आयशा नाम की महिला की एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है, जो
सुसाइड करने से पहले बनाई। इस वीडियो को देखकर लोग काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं। आयशा
अपने पति से इतना परेशान हो गईं थीं, कि उसको मजबूरी में आकर ये बड़ा कदम उठाना
पड़ा।
सुसाइड से पहले बनाई वीडियो
आयशा अहमदाबाद की साबरमती नदी की ब्रिज पर खड़े होकर
मुस्कुराते हुए कुछ बेहद ही इमोशनल बातें बोलती हैं और इसके बाद वो आत्महत्या कर
लेती है। मामला 25 जनवरी का बताया जा रहा है। सुसाइड से पहले आयशा ने अपने पिता से
भी बात की थी और उनको अपने इस कदम के बारे में बताती हैं।
वीडियो में वो कहती हैं- “हैलो..अस्लाम अलेकुम..मेरा
नाम है आयशा। मैं जो भी कुछ करने जा रही हूं अपनी मर्जी से करना चाहती हूं। इस पर
किसी का जोर या दबाव नहीं है। ये समझ लीजिए खुदा की जिंदगी इतनी ही होती है। मुझे
इतनी ही जिंदगी बेहद सुकून वाली मिली।“
आयशा आगे कहती हैं- ‘और डियर डैड…कब तक लड़ेंगे अपनों से?
केस वापस ले लो..अब नहीं करना। आयशा लड़ाईयों के लिए नहीं बनीं।
प्यार करते है रिश्ते में…उसे परेशान थोड़ी करेंगे। अगर उसे आजादी चाहिए, तो ठीक
है वो आजाद रहे। अपनी जिंदगी तो यही तक है… मैं खुश हूं कि मैं अब अल्लाह से
मिलूंगी और कहूंगी कि मेरे से गलती कहां से रह गई? मां-बाप
बहुत अच्छे मिले, दोस्त भी अच्छे मिले…पर शायद कोई कमी रह गई..मुझ में या फिर
तकदीर में।‘
वो वीडियो में ये भी कहती हैं- ‘मैं
खुश हूं। सुकून से जाना चाहती हूं। अल्लाह से दुआ करती हूं कि अब दोबारा इंसानों
की शक्ल ना दिखाएं। एक चीज सीख गई कि मोहब्बत करनी है तो दोनों तरफ से करो। एक
तरफा से कुछ हासिल नहीं होता। चलो…कुछ मोहब्बत तो निकाह के बाद भी अधूरी रहती
है। ऐ प्यारी सी नदी…प्रार्थना करती हूं मुझे अपने आप में समा लें। मेरे पीछे जो
भी हो…प्लीज कोई ज्यादा बखेड़ा मत करना। मैं हवाओं की तरह हूं…बस बहना चाहती
हूं और बहते रहना चाहती हूं। किसी के लिए नहीं रुकना…मैं खुश हूं आज के दिन..जिन
सवालों के जवाब चाहिए थे वो मिल गए। और जिसको मुझे जिसको जो बताना था वो बता चुकी
हूं। मुझे दुआओं में याद करना…क्या पता जन्नत मिले या ना मिले। चलो…अलविदा।‘
माता-पिता से भी की थी बात
वहीं सुसाइड करने से पहले अपने माता-पिता से बात करते हुए
आयशा फोन पर रोते हुए नजर आती हैं। उनके माता पिता बहुत समझाने और सुसाइड जैसा कदम
ना उठाने की बात कहती है। लेकिन आयशा यही कहती हैं कि मैं थक गई हूं…मुझे अब
नहीं जीना।
जानिए पूरा मामला
आयशा के पिता लियाकत अली के मुताबिक उनकी बेटी का निकाह
2018 में राजस्थान के जालौर में रहने वाले आरिफ खान से हुआ था। इस शादी में
परेशानी तब शुरू हो गई जब आयशा को दहेज के लिए परेशान किए जाने लगा। दहेज की मांग
करते हुए आरिफ ने शादी के कुछ महीनों बाद ही आयशा को उसके मायके छोड़ दिया।
रिश्तेदारों के समझाने पर वो आयशा को वापस ले गया। लेकिन 2019 में फिर से आयशा को
अहमदाबाद छोड़ गया।
आरिफ ने आयशा के परिवारवालों से डेढ़ लाख रुपये की दहेज की
मांग की थीं। जिसको किसी तरह से इंतेजाम करके पूरा भी किया गया। लेकिन समस्याएं
यही नहीं खत्म हुआ। आरिफ और उसके परिवारवालों का लालच और बढ़ने लगा। दोबारा वापस
घर छोड़कर जाने के बाद आरिफ आयशा से फोन पर बात तक नहीं करता था। आयशा के परिजनों
ने ससुरालवालों के खिलाफ केस भी दर्ज कराया था।
कुछ दिन पहले आयशा ने आरिफ को मरने की धमकी भी दी थीं। जिस
पर आरिफ ने कहा कि मरना हो तो जाके मर जा। आयशा को आरिफ की इस बात से इतनी गहरी
चोंट पहुंची और 25 फरवरी को आखिरकार उन्होनें सुसाइड कर ली।
रिवरफ्रंट वेस्ट पुलिस ने जब इस मामले में जांच की तो पता
चला कि आयशा ने मरने से पहले बनाई गई वीडियो को पति को भी भेजा था। आयशा सुसाइड
मामले में पुलिस ने उसके पति और ससुरालवालों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूत करने
का केस दर्ज किया है।