ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की सत्ता पर काबिज है और सत्ता को बदलने की पूरी कोशिश में बीजेपी लगी है। इसके लिए बीजेपी पूरा जोर लगा रही है। अब तक राज्य में आठ में कुछ ही चरण के चुनाव बाकि है। प्रचार अभियान अब भी जारी है।
वायरल हुई अमित शाह की ये तस्वीर
इसी बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई और ये तस्वीर गृह मंत्री अमित शाह की है, जिसमें वो एक गली से गुजरते दिखाई पड़ते हैं। अब इसी वायरल तस्वीर को लेकर अलग अलग तरह के दावे किए जा रहे हैं। ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि अमित शाह कोलकाता के सोनागाछी में गए थे प्रचार करने। ये वहीं सोनागाछी है जो एशिया का सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया है। क्या सच्चाई है इस वायरल तस्वीर की, जिसमें शाह जहां से निकलते दिख रहे हैं उसी जगह की दीवार पर लिखा दिख रहा है रूम नंबर 13 सविता रानी सोनागाछी”।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए कई तरह की बातें सोशल मीडिया पर लिखी जा रही है और कई यूजर्स कैप्शन में लिख रहे हैं- “एशिया का सबसे बड़ा वैश्यावृत्ति का अड्डा। #सोनागाछी थाईलेंडियों ने इंडिया में अपने सफर की शुरुआत सोनागाछी से ही की थी”।
इस तस्वीर की आखिर सच्चाई क्या है?
वायरल तस्वीर की असली तस्वीर बंगाल बीजेपी के फेसबुक पेज दिखती है, जिसमें साफ साफ असली तस्वीर दिख रही है। जिसमें दीवार पर कुछ नहीं लिखा दिखता है। न तो कोई पोस्टर दिखता है। खुद गृह मंत्री अमित शाह ने भी इन तस्वीरों को शेयर किया।
असली तस्वीर को 9 अप्रैल 2021 को साझा किया गया था। अमित शाह ने भवानीपुर क्षेत्र में जो डोर-टू-डोर अभियान किया उसकी अन्य कई फोटोज अपने ऑफ़िशियल फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर भी साझा किया जिसमें वायरल फोटो की असलियत साफ साफ दिखती है। असली तस्वीर में गृह मंत्री अमित शाह जहां से गुजर रहे हैं वहां की दीवार पर कुछ लिखा ही नहीं है। साथ ही तस्वीर सोनागाछी नहीं बल्कि कोलकाता के ही एक दूसरे जगह भवानीपुर की दिखाई देती है।
सोनागाछी को लेकर चर्चाएं क्यों?
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सोनागाछी स्थित है जहां 12 हजार से ज्यादा लोग रहते है और यहां के अधिकतर लोग सेक्स वर्कर है और गरीबी और मजबूरी में जीते हैं।